Indian army clerk Syllabus की डिटेल्स हुई उजागर, clerk height में भी मिलेगी छूट

इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए जवानों को शारीरिक क्षमता को पास करना होता है। 1.6 किलोमीटर रनिंग तथा बीम की तयारी करके इन टेस्ट को पास किया जा सकता है परन्तु यदि किसी की height, इंडियन आर्मी द्वारा जनरल ड्यूटी पोस्ट के लिए निर्धारित की गई हाइट से कम है तो उसके लिए भारतीय सेना को जॉइन करने का सपना मुश्किल हो जाता है। जैसा कि हम जानते है कि इंडियन आर्मी में जनरल ड्यूटी सोल्जर की हाइट 168 सेंटीमीटर से 170 सेंटीमीटर तक चाहिए होती है यह हाइट पहाड़ी इलाको से आने वाले जवानों के लिए कम तथा मैदानी इलाकों से आने वाले जवानो के लिए 170 सेंटीमीटर होती है। हाइट कम होने बावजूद भी जवान इंडियन आर्मी को जॉइन कर सकते है क्योकि Indian army clerk height , general duty के जवान के मुकाबले कम चाहिए होती है। इसके अलावा indian army clerk syllabus भी अलग होता है

जैसा कि सभी जानते है कि Indian Army clerk तथा SKT को लगभग ऑफिसियल काम ही करना होता है इसलिए भारतीय सेना टेक्निकल ट्रेड, क्लर्क तथा स्टोरकीपर को हाइट तथा फिजिकल टेस्ट में छूट देती है।

Indian Army Clerk Height

यदि आप Indian Army Clerk की पोस्ट में भर्ती होना चाहते हो तो आपकी हाइट जनरल ड्यूटी पोस्ट से भी कम होने से चलेगा। Indian Army Clerk Height की डिटेल्स नीचे टेबल में दी गयी है।



RegionHeightChestWeight
जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश, पहाड़ी पंजाब एरिया162 सेंटीमीटर77 सेंटीमीटर48 किलोग्राम
सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, असम, मिज़ोरम, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल का पहाड़ी एरिया157 सेंटीमीटर77 सेंटीमीटर48 किलोग्राम
पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल तथा ओड़ीसा162 सेंटीमीटर77 सेंटीमीटर50 किलोग्राम
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, दादर नगर हवेली, दमन दीव162 सेंटीमीटर77 सेंटीमीटर50 किलोग्राम
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, पश्चमी उत्तर प्रदेश162 सेंटीमीटर77 सेंटीमीटर50 किलोग्राम
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोआ तथा पांडुचेरी162 सेंटीमीटर77 सेंटीमीटर50 किलोग्राम

इस प्रकार दोस्तो Indian Army Clerk को Height में छूट मिलती है लेकिन उसकी शैक्षणिक योग्यता भी ज्यादा होती है तथा उसे दो लिखित परीक्षा देनी होती है। Indian Army clerk की पहली परीक्षा 100 मार्क्स की होती है तथा दूसरी परीक्षा 200 मार्क्स की अलग से होती है। Indian Army clerk ki merit list फिजिकल टेस्ट के मार्क्स नही जोड़े जाते है।आर्मी भर्ती नोट्स

Indian Army Clerk First Written test

SubjectsMarksType of Question
General Science and General knowledge40Objective (Multiple choice Questions)
Math and computer science60Objective (Multiple choice Questions)

Indian Army Clerk Second Written test

SubjectsMarksType of Question
English grammer, comprehension, essay writing, letter writing and paragraph writing200Subjective type questions

दोस्तो ऊपर दोनो टेबल में इंडियन आर्मी क्लर्क के दोनों एग्जाम के सब्जेक्ट तथा मार्क्स दिए गए है अब बात करते है Indian Army Clerk Syllabus के बारे में।

Indian Army Clerk Syllabus

दोस्तो हमने Indian Army Clerk Syllabus सब्जेक्ट अनुसार अलग अलग दिया है ताकि आप इसे अच्छे से समझ सके।

Indian Army Clerk General Knowledge Syllabus

संक्षेप – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय full form
खेल – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल सामान्य ज्ञान
पुरस्कार- राष्ट्रीय पुरस्कार, गैलेन्ट्री पुरस्कार, नोबेल पुरस्कार।
इतिहास – भारतीय और विश्व में महत्वपूर्ण तिथियां और लड़ाई
भारतीय इतिहास, स्थलचिह्न, राष्ट्रीय आंदोलन।
भूगोल – सौर प्रणाली अंतरिक्ष अन्वेषण, पृथ्वी प्रिंसिपल पीक्स, रेगिस्तान, नदिया, झीले और प्रसिद्ध झरने, भौगोलिक स्थान सबसे लंबा, सबसे बड़ा और सबसे लंबा
शब्दावली – भौगोलिक शब्द, आर्थिक शर्तें, खगोलीय शब्द, कानूनी नियम और विविध शर्तें।

सयुंक्त राष्ट्र संघ तथा अंतराष्ट्रीय संगठन
भारतीय सशस्त्र बल की जानकारी
भारतीय शहर, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की जानकारी
केंद्रीय संस्थान और अनुसंधान केंद्र, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और भारतीय त्यौहार
भारत और विश्व के प्रसिद्ध भौगोलिक स्थान
भारतीय समाचार एजेंसियां और दैनिक समाचार पत्र।
महाद्वीप और उप महाद्वीप की जानकारी
आविष्कार तथा डिस्कवरी।

वातावरण का सामान्य अध्ययन
भारत का संविधान, धार्मिक समुदाय तथा प्रमुख भाषाएँ।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिन, किताबें और उनके लेखक
पौधों और जानवरों का सामान्य अध्ययन तथा करंट अफेयर्स



Indian Army Clerk Syllabus (General Science)

मानव शरीर – खाद्य और पोषण, रोग और रोकथाम, विटामिन और उनके उपयोग।
भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान से संबंधित सामान्य विज्ञान के प्रश्न।
बुनियादी बाते और दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के आधार पर सामान्य विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे।
चिकित्सा शब्दावली (Medical Terminology),वैज्ञानिक शब्दावली, भारत में वैज्ञानिक और अनुसंधान संस्थान, परमाणु, अणु से सम्बंधित पर्शन पूछे जाएंगे।

यह भी पढे

भारतीय सेना की लिखित परीक्षा में कैसे पॉय 75 से 85% मार्क्स।

Indian Army Clerk Syllabus (Maths)

अंकगणित

प्राकृतिक संख्या, पूर्णांक, अंश, अपरिमेय संख्या, दशमलव अंश, लघुतम तथा महत्तम समापवर्तक, वर्ग रूट, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, औसत, लाभ और हानि, सरल तथा चक्रवृद्धि ब्याज।

बीजगणित

बीजगणितीय अभिव्यक्तियों का जोड़, घटाव, गुणा और विभाजन, HCF और LCM, कारक, सरल समीकरण, surds, सूचकांक, लघुगुणक, रैखिक समीकरणों का समाधान दो और तीन चर।
अनुपात और समानुपात का अर्थ और मानक रूप, जड़ों और एक वर्ग के भेदभाव



क्षेत्रमिति

क्षेत्रफल और आयतन, एक कमरे की चार दीवारों का क्षेत्रफल, सर्कल, सर्कल के खंड का क्षेत्रफल, सतह क्षेत्रफल
और घन की मात्रा, क्यूबोइड, शंकु, सिलेंडर का क्षेत्रफल।

त्रिकोणमिति

ऊंचाइयों और दूरियां
त्रिकोणमितीय सारणी का उपयोग करके ऊंचाई और दूरी की सरल समस्याओं का समाधान
लॉगरिदमिक टेबल।आर्मी भर्ती नोट्स

ज्यामिति

रेखाए तथा कोण, समानांतर और लंबवत रेखाए, कोण और त्रिकोण के प्रकार, आंतरिक और बाहरी कोण, पक्षों और कोणों के संबंध में त्रिकोण-गुण, समानता, एकरूपता और समानता।
मंडल – गुण, चाप, तार, टैंगेंट, सेकेंड और कोण arcs द्वारा subtended आंकड़े
दिए गए अंतराल के साथ हिस्टोग्राम, डेटा वर्गीकरण, आवृत्ति, आवृत्ति बहुभुज, समूह, समेकित डेटा का माध्य, औसत और मोड, से संबंधित समस्याएं ।

Indian Army Clerk Syllabus (Computer Science)

कंप्यूटर प्रणाली :
कंप्यूटर की विशेषताएं, कंप्यूटर के मूल उपयोग
कंप्यूटर सिस्टम – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU), कीबोर्ड (Keyboard)
Concept of Memory।
प्राथमिक और माध्यमिक मेमोरी, RAM (Read Access Memory) और ROM (Read Only Memor, मेमोरी की इकाइयां – बाइट, किलोबाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट।
इनपुट / आउटपुट डिवाइस, माउस, जॉय स्टिक, स्कैनर, माइक्रोफोन, ओसीआर, MICR, लाइट कलम, बार कोड रीडर, डिजिटल कैमरा, प्रिंटर, एडमिन, प्लॉटर।
बूटिंग प्रक्रिया और स्टोरेज डिवाइस

यह भी पढे

भारतीय सेना के फिजिकल की तैयारी केवल 3 महीने में कैसे करे?

MS Windows:

ऑपरेटिंग सिस्टम और उसके कार्यों की मूल अवधारणा।
विंडोज का परिचय:
स्क्रीन पर माउस और आइकनों का उपयोग करना, My computer, Recycle bin के कार्य, Start menu और मेनू चयन, सिस्टम की तारीख ओर समय की सेटिंग, विंडोज एक्सप्लोरर फ़ाइलों, फ़ोल्डरों और निर्देशिकाओं को देखने, फ़ाइलों का निर्माण और नाम बदलने के लिए जानकारी होना।
और फ़ोल्डर्स, विंडोज़ को खोलना और बंद करना।




MS Word

Word Processor का परिचय, Creating and Saving a Document, Document को एडिट करना, Text Style (B.I.U), Font Type, Size, changing colour, alignment of text ; Formatting paragraphs with line or paragraph spacing ; headers and footers जोड़ना, numbering pages, using grammar and spell utilities, using subscript and superscript, inserting symbols, Print Preview, document को प्रिंट करना, डॉक्यूमेंट में WordArt जोड़ना,
Clipart and Pictures, Page setting, Bullets and Numbering, Borders and Shading, Format painter, Find and Replace, Inserting Tables: inserting, deleting-rows and columns.

MS Power Point

Presentation तैयार करना, Graphics, slides shows प्रीपेयर करना, Basic elements of a slide, slide Layouts के अलग अलग प्रकार, Creating and saving a presentation.
Different views of a slide : Normal view, Slide Sorter view and Slide Show, Editing and
Formatting a slide : Adding Titles, Subtitles, Text, Background, Watermark; Headers and
Footers, Numbering Slides.

MS Excel

Introduction to Spreadsheets, Concept of Worksheets and workbooks, worksheet तैयार करना तथा सेव करना, Working with spreadsheet: entering numbers, text, date/time, series
using Auto Fill, Editing and formatting a worksheet including changing colour, size, font, alignment of text, cells, rows तथा columns ऐड करना तथा डिलीट करना



Indian Army Clerk Syllabus (English)

COMPREHENSION

GRAMMAR
1. Parts of Speech.
(a) Article
(b) Noun and Pronoun.
(c) Adjective.
(d) Preposition.
(e) Conjunction and modals.

2. Verbs

Tenses :
Present/past forms
Simple/continuous form
Prefect forms
future time referenceआर्मी भर्ती नोट्स

3. Sentence Structure
Type of Sentences
Affirmative/interrogative sentences.
Use of Phrases.
Direct and Indirect speech. Active and Passive Voice
4. Other Areas
(a) Idioms and Phrases.
(b) Synonyms and antonyms.
(c) One word substitution.

Indian Army Clerk Exam Pattern

Indian army clerk Syllabus

दोस्तो इस प्रकार आप पूरे सिलेबस को ध्यान में रखकर अपनी तयारी शुरू कर सकते है तथा इंडियन आर्मी क्लर्क की लिखित परीक्षा में सफलता पा सकते है।

उम्मीद करते है आपको पोस्ट पसन्द आयी होगी। यदि पोस्ट पसन्द आयी तो पोस्ट को फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प पर शेयर करे तथा फ़ौजिअड्डा ब्लॉग को सपोर्ट करे। आपके शेयर हमको मोटीवेट करते है तथा ओर ज्यादा महत्वपूर्ण पोस्ट लिखने के लिए उत्साह बढ़ाते है।

जय हिंद जय भारत

13 thoughts on “Indian army clerk Syllabus की डिटेल्स हुई उजागर, clerk height में भी मिलेगी छूट”

  1. Pingback: Indian Army medical test कैसे ओर कहा होता है - Fouji Adda

  2. Sir meri ye saal inter me tha maine inter me biology li thi sir main army clerk ki tayari karna chahta hoo sir tayari ho jaygi biology se

  3. Thanks sir i am fully prepar for exam patarm but depend upon physical fitness Jai Hind sir To celebrate IN Indin Army

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda