7th pay commission जनवरी 2016 से लागू हो चुका है और सभी डिफेंस पर्सन्स की बेसिक पे तथा MSP, 2.57 गुणा बढ़ाया गया। 7TH pay commission का एरियर्स भी सभी को मिल चुका है परन्तु आज हम बात करेंगे अलाउंस के बारे में जो बेसिक पे तथा Military Service Pay के साथ लागू नही किये गए थे। हमने एक एक अलाउंस को 6th तथा 7th pay commission को तुलना करके दिखाया है। इस पोस्ट को फुल स्क्रीन में पड़े उससे आपको अलाउंस की लिस्ट देखने मे मदद मिलेगी।
सबसे पहले हम 7th पे कमीशन में नेवी के अलाउंस के बारे में बात करते है। नेवी के सभी अलाउंस की लिस्ट नीचे दी गयी है।
इसके बाद बात करते है फ्री फॉल अलाउंस, फ्लाइंग अलाउंस जो कि मुख्य रूप से पैरा ट्रूपर को मिलता है इन दोनों अलाउंस में लगभग 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही फील्ड एरिया अलाउंस की डिटेल्स भी लिस्ट में दी गयी है। फील्ड एरिया अलाउंस में सिपाही तथा नायक के अलाउंस डबल हुए तथा अन्य पदों को 1.5 से 2 गुना वृद्धि हुई है।
इसके बाद बात करते है Sea going allowance, test pilot allowance जो की नेवी तथा एयरफोर्स में ही मिलता है। इन दोनों अलाउंस के साथ मॉडिफाइड फील्ड एरिया अलाउंस की डिटेल आप नीचे लिस्ट में चेक कर सकते है।
इसके बाद आता है हाई एक्टिव फील्ड एरिया अलाउंस तथा काउंटर इन्सरजेंसी अलाउंस जो कि लगभग डबल किये गए है। 7th पे कमीशन में अलाउंस में अलग अलग लेवल नही बनाये गए है। पहले सिपाही, नायक को एक ही लेवल में रखा गया था, हवलदार को अलग लेवल में तथा जेसीओ को अलग लेवल में रखा गया था जिसके कारण सिपाही तथा नायक को हवलदार तथा जेसीओ के मुकाबले कम अलाउंस मिलता था लेकिन 7th pay commission में अलाउंस समान मिलेगा तथा अफसर में भी लेवल एक कर दिया गया है इसलिए अलग अलग रैंक के अफसर को भी अलाउंस समान मिलेगा। इसलिए 7th पे कमिसन में नीचे रैंक वाले जवानों को ज्यादा फायदा मिला है।
इसके बाद आता है हाई एल्टीट्यूड अलाउंस जिसे हम लोकल भाषा मे लेह या सियाचिन अलाउंस भी कहते है। इस अलाउंस को 3 हिस्सो में बाँटा गया है। केटेगरी I, II, III. सबसे कम ऊंचाई कटेगरी 1 , उसके बाद केटेगरी II तथा सबसे ज्यादा ऊंचाई केटेगरी III है। इसकी सभी डिटेल नीचे photo में दी गई हैँँ
इसके बाद आते है स्पेशल अलाउंस, सियाचिन अलाउंस, पैरा अलाउंस, सबमरीन अलाउंस तथा सुरवेलेन्स अलाउंस जिनकी डिटेल आप नीचे फोटो में चेक कर सकते है।
अब तक हमने जो अलाउंस के बारे में डिसकस किया वो लगभग सभी को लागू होते है पर हम अब उन अलाउंस के बारे में डिसकस करेंगे जो सभी के लिए अलग अलग होते है जैसे क्लास पे, भाषा अलाउंस, गुड कंडक्ट अलाउंस, डेपुटेशन अलाउंस, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, रम अलाउंस इत्यादि। इन अलाउंस की डिटेल्स आप नीचे लिस्ट में चेक कर सकते है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
ऊपर दी गयी लिस्ट में लगभग सभी व्यक्तिगत अलाउंस को कवर किया गया गया है। इसके अतिरिक्त जो महत्वपूरण अलाउंस बचे है जैसे कि हाउस रेंट अलाउंस(HRA), चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस(CEA) ट्रांसपोर्ट अलाउंस(TPTL) तथा राशन मनी अलाउंस। HRA अलाउंस DA 25% क्रॉस करने पर X, Y तथा Z सिटी में 27%, 18% तथा 9% हो जाएगा जो कि अब 24%, 16%, तथा 8% है ओर जब DA 50% क्रॉस करेगा तो HRA बेसिक पाय 30%, 20% तथा 10% हो जाएगा। इसके अतिरिक्त हम लास्ट में X, Y तथा Z सिटी की लिस्ट भी दे रहे है जो आपको यह पता लगाने में हेल्प करेगी कि आपको HRA कितना मिलना चाहिए।
तो फौजी भाइयो आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट में बताए तथा साथ मे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प पर शेयर करे ताकि सबको ये पता लग सके कि आपको क्या क्या लागू है।
Source – https://mod.gov.in/
Bahut he helpful information. MSP allowance Jo abhi lagi Hoga Kia uska benefit exfauji ki bhi Hoga ? Agar haan to Kia Saal ke retired fauji bhaiyon ko ISKA benefit milega or kitna milega.
Jai Hind.
धन्यवाद, MSP का बेनिफिट अभी क्लियर नही है, जैसे ही क्लियर होगा आपको ब्लॉग में पूरी डिटेल दे दी जाएगी
Mh me admet hone se kya tptl band ho jata h
Very good sir but send allowances of exserviceman. Example disability allowances.
Disability allowance, disability profile per depend krta ha, agr aapko disability pension me koi problem ha to aap retirement k 6 mahino k ander appeal kr skte ha.
Pingback: फौजियो का DA (Dearness Allowance) अब बढ़कर 5% से हुआ 7% – Foujiadda
Pingback: HRA (Housing Rental Allowance) डिफेंस पर्सन को कितना ओर कब मिलेगा? – Foujiadda
Pingback: topfuck123gals.mobi click to continue 008kz
Pingback: Income Tax Exemption for defence person. ITR में मिलने वाली छूट -