डिफ़ेन्स पर्सन CSD कैंटीन से कार या बाइक परचेज कर सकते हैं CSD कैंटीन में बाइक तथा कार डिस्काउंट प्राइस में मिलती हैं।यदि आप CSD कैंटीन के माध्यम से टू वीलर परचेज करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको CSD canteen bike price list की आवश्यकता पड़ती हैं। प्राइस लिस्ट से डिफ़ेन्स पर्सन CSD कैंटीन बाइक का प्राइस तथा इंडेक्स नम्बर पता कर सकते हैं।
आपकी सुविधा के लिए लेटेस्ट CSD canteen bike price list नीचे टेबल में दी गयी हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि CSD कैंटीन में प्राइस हर महीने बदलते रहते हैं। इसके अलावा सभी स्टेट में टू वीलर तथा फ़ोर वीलर के प्राइस भी अलग अलग होते हैं। इसलिए नीचे टेबल में स्टेट वाइज़ CSD कैंटीन बाइक प्राइस दिए गए हैं।
CSD Canteen Bike Price
जैसा कि हमने पहले बताया प्राइस सभी स्टेट में अलग अलग हैं। इसलिए आपको सबसे पहले नीचे टेबल में आपको स्टेट सलेक्ट करना हैं। उसके बाद आपको बाइक की कम्पनी सलेक्ट करनी हैं। बाइक की कम्पनी सलेक्ट करने के बाद आपको उस स्टेट में सलेक्ट की गयी बाइक कम्पनी के प्राइस मिल जाएँगे। इस प्रकार आप अलग अलग स्टेट में अलग अलग बाइक के CSD कैंटीन के प्राइस चेक कर सकते हैं।
यदि आप CSD कैंटीन के प्राइस के अलावा किसी भी स्टेट में CSD डीलर का पता लगाना चाहते हैं तो आपको Fouji Adda ऐप में पता कर सकते हैं।
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Fouji Adda ऐप डाउनलोड करनी हैं। उसके बाद आपको Fouji adda ऐप में स्टेट, सिटी तथा बाइक की कम्पनी सलेक्ट करनी हैं। जैसा कि नीचे फ़ोटो में दिखाया गया हैं आपको CSD कैंटीन डीलर की लिस्ट मिल जाएगी। जिसके बाद आप काल के बटन पर क्लिक करने CSD डीलर को कांटैक्ट कर सकते हैं।
CSD कैंटीन बाइक डीलर के अलावा डिफ़ेन्स पर्सन सभी कार तथा बाइक के प्राइस भी चेक कर सकते हैं। Fouji Adda ऐप इंस्टॉल करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
Latest CSD Canteen Bike Price List Download
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए।
जय हिंद