CSD Canteen सर्विंग सोल्जर तथा Ex servicemen को काफी सस्ते दाम पर आवश्यक वस्तुए मुहैया कराती है। CSD से खरीदी जाने वाली महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक कार या बाइक होती है। यदि आप CSD canteen से बाइक या फोर व्हीलर खरीदना चाहते है तो आपको नजदीकी CSD Dealer से कांटेक्ट करना होता है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे CSD Canteen dealer in Agra
CSD dealer ही कार या बाइक खरीदने से पहले पूरा प्रोसीजर कस्टमर को बताता है तथा साथ में महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स भी प्रोवाइड करता है। कैंटीन से बाइक या कार खरीदते समय डिफेंस पर्सन को अवेलेबिलिटी सर्टिफिकेट, कैंटीन इंडेंट फॉर्म, NEFT के लिए गाड़ी की कीमत इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है। ये सभी डाक्यूमेंट्स तथा जानकारी आसानी से CSD Dealer द्वारा प्रदान कर दी जाती है।
CSD canteen से कार खरीदने का प्रोसीजर यहां क्लिक करके पढ़ सकते है।
CSD DEALER IN AGRA
नीचे दी गयी लिस्ट में CSD डीलर का एड्रेस, ब्रांड तथा कांटेक्ट नंबर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये डीलर केवल आगरा में स्थित है।
यदि आप आगरा में नही है तथा किसी अन्य शहर में स्थित कार डीलर के द्वारा CSD कैंटीन से टू व्हीलर या फोर व्हीलर खरीदना चाहते है तो आप फ़ौजिअड्डा पर उपलब्ध अन्य पोस्ट पर दूसरे शहरों के डीलर की कांटेक्ट डेटेल्स देख सकते है।
यदि पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो शेयर अवश्य करे । डिफेन्स वेलफेयर न्यूज़ प्राप्त करने के लिए नीचे अपना ईमेल एड्रेस डालकर सब्सक्राइब का बटन अवश्य दबाये। ऐसा करने से सभी पोस्ट के नोटिफिकेशन ईमेल के जरिये आपको भेज दिए जाएंगे।
Maharashtra Ka number behejana