CSD Canteen car purchase new policy 2023

CSD कैंटीन में डिफ़ेन्स पर्सन के लिए उनके रैंक के अनुसार कार परचेज करने की एक लिमिट बनाई गयी हैं। पुरानी लिमिट के अनुसार बहुत सी ऐसी कार थी जिन्हें JCOs & अन्य रैंक के डिफ़ेन्स पर्सन परचेज नही कर पाते थे। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए 30 नवंबर 2022 को मिनिस्ट्री ओफ़ डिफ़ेन्स की कवाटर मास्टर जनरल ब्रांच ने एक लेटर जारी किया हैं जिसमें CSD कैंटीन से कार परचेज की नयी पॉलिसी के बारे में बताया गया हैं। CSD Canteen car new rule के अनुसार अब डिफ़ेन्स पर्सन अधिक क़ीमत वाली कार परचेज कर पाएँगे। यह पॉलिसी 1 जनवरी 2023 से लागू होगी।

CSD Canteen Car Purchase New Policy

नए रूल के अनुसार अब पे लेवल 3A से 5 रैंक के डिफ़ेन्स पर्सन 8 लाख रुपए तक की कार CSD कैंटीन से ख़रीद पाएँगे। इस लिमिट में टैक्स शामिल नही हैं। यदि टैक्स के साथ बात करे तो जिस कार का प्राइस CSD कैंटीन में लगभग 9.20 लाख रुपए हैं वह कार अब CSD कैंटीन के माध्यम से इस पे लेवल में आने वाले सर्विंग तथा रिटायर डिफ़ेन्स पर्सन परचेज कर पाएँगे। CSD कैंटीन की पुरानी पॉलिसी में यह लिमिट 6 लाख रुपए थी तथा टैक्स के साथ जिस कार का CSD कैंटीन में प्राइस लगभग 6.95 लाख तक था केवल वही कार इस पे लेवल के डिफ़ेन्स पर्सन परचेज कर पाते थे।

इस पे लेवल में सिपाही से हविलदार रैंक के डिफ़ेन्स पर्सन आते हैं या नेवी तथा ऐयर फ़ोर्स के सेम रैंक के डिफ़ेन्स पर्सन इसमें आते हैं। इस रूल से पहले NB/Sub जो पे लेवल 6 में आते हैं वो भी इस कैटेगॉरी में शामिल थे। परंतु CSD कैंटीन की नयी कार पॉलिसी में उन्हें JCO के साथ शामिल किया गया हैं। अब NB/SUB या नेवी तथा ऐयर फ़ोर्स के समकक्ष रैंक के डिफ़ेन्स पर्सन JCO रैंक की लिमिट के अनुसार कार परचेज कर सकते हैं।

ORs car Purchase Limit

  • इस पे लेवल में आने वाले डिफ़ेन्स पर्सन लगभग 9.20 लाख तक की कार CSD से परचेज कार पाएँगे।
  • इस पे लेवल में आने वाले डिफ़ेन्स पर्सन CSD कैंटीन से पहली कार 5 वर्ष सर्विस होने के बाद हाई ख़रीद सकते हैं।
  • पूरी सर्विस के दौरान केवल एक कार CSD कैंटीन से ख़रीद सकते हैं। दूसरी कार रिटायर होने के बाद परचेज कर सकते हैं।
  • दोनो कार के बीच में कम से कम 8 वर्ष का अंतर होना चाहिए।

CSD car Purchase Limit for JCO (Pay Level 6 – 9)

इस पे लेवल में NB/SUB से सूबेदार मेजर रैंक या नेवी तथा ऐयर फ़ोर्स में सेम रैंक के डिफ़ेन्स पर्सन आते हैं। नयी पॉलिसी के अनुसार, इस पे लेवल के डिफ़ेन्स पर्सन 10 लाख रुपए तक की कार CSD कैंटीन से ख़रीद सकते हैं। इस लिमिट में टैक्स शामिल नही हैं। यदि टैक्स के साथ बात करे तो जिस कार का प्राइस CSD कैंटीन में लगभग 11.50 लाख रुपए हैं वह कार CSD कैंटीन से परचेज कर पाएँगे।

इस से पहले यह लिमिट बिना टैक्स के 7 लाख रुपए थी तथा जिस कार का प्राइस CSD कैंटीन में लगभग 8.05 लाख होता था वही कार इस कटेगरी के डिफ़ेन्स पर्सन ख़रीद पाते थे। CSD कैंटीन के नए रूल के अनुसार अब SUV जैसे XUV, TATA Nexon, Hyundai Venue, Creta, Vitara breeza जैसी कार भी JCO परचेज कर सकते हैं।

  • इस पे लेवल में आने वाले डिफ़ेन्स पर्सन पहली कार 5 वर्ष सर्विस होने के बाद ORs कटेगरी में ख़रीद सकते हैं।
  • दूसरी कार JCO रैंक में प्रमोशन होने के बाद ख़रीद सकते हैं।
  • तीसरी कार रिटायरमेंट के बाद CSD कैंटीन से ख़रीदी जा सकती हैं।
  • हर कार के बीच में कम से कम 8 वर्ष का गैप होना जरुरी हैं।

CSD car Purchase Limit for Officer (Pay Level 10 – 18)

CSD कैंटीन के नए रूल के बाद ऑफ़िसर रैंक के डिफ़ेन्स पर्सन CSD कैंटीन से 20 लाख रुपए तक की कार ख़रीद सकते हैं। इस लिमिट में टैक्स शामिल नही हैं। यदि टैक्स के साथ बात करे तो लगभग 23 लाख रुपए तक की कार ऑफ़िसर द्वारा CSD से ख़रीदी जा सकती हैं। पहले यह लिमिट बिना टैक्स के 15 लाख रुपए थी। ऑफ़िसर प्रत्येक 8 वर्ष में CSD कैंटीन से कार ख़रीद सकते हैं। ऑफ़िसर रैंक के डिफ़ेन्स पर्सन कितनी कार ख़रीद सकते हैं इसकी लिमिट नही हैं।

नीचे दी गयी टेबल में आप पुरानी तथा नयी CSD कार पॉलिसी के अनुसार लिमिट चेक कर सकते हैं।

CSD Canteen Car Purchase New Limit

Pay Level/Rank Old Limit without Tax New Limit Without Tax
Pay Level 3 - 5 (ORs) 6 Lakh 8 Lakh
Pay Level 6 - 9 (JCOs) 7 Lakh 10 Lakh
Pay Level 10 - 18 (Officer) 15 Lakh 20 Lakh

अब बात करते हैं कि कौन कौन सी कार इस लिमिट में आ जाएँगी। यह जानकारी आप फ़ौजी अड्डा ऐप पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Fouji Adda ऐप इंस्टॉल करनी हैं। उसके बाद CSD कैंटीन सेक्शन पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपको स्टेट, सिटी, कार की कम्पनी तथा कार का मॉडल सलेक्ट करके सबमिट करना हैं। उसके बाद जैसा कि नीचे फ़ोटो में दिखाया गया हैं, आपको उस कार की कम्प्लीट डिटेल मिल जाएगी।

CSD car purchase new policy

जैसा कि आप फ़ोटो में देख सकते है कि आपको कार का इंडेक्स नम्बर, CSD प्राइस, सिविल प्राइस, कौन कौन से रैंक के डिफ़ेन्स पर्सन परचेज कर सकते हैं, यह जानकारी फ़ौजी अड्डा ऐप पर मिल जाएगी।

फ़ौजी अड्डा ऐप पर किसी भी कार की CSD कैंटीन की डिटेल्स चेक करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके फ़ौजी अड्डा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

बहुत से डिफ़ेन्स पर्सन टैक्स और बिना टैक्स के प्राइस में कन्फ़्यूज़ होंगे कि CSD कैंटीन में तो टैक्स लगता नही हैं फिर टैक्स के साथ प्राइस क्यों बता रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डिफ़ेन्स पर्सन को CSD कैंटीन से कार ख़रीदते समय GST में 50% डिस्काउंट मिलता हैं तथा 50% GST पे करना होता हैं। आइए इसे एक उदाहरण लेकर समझते हैं।

यदि किसी कार की बेसिक क़ीमत 8 लाख रुपए हैं जिसमें कोई भी GST शामिल नही हैं। मान कर चलिए उस कार पर 30% GST लगता हैं तो सिविल में उस कार की कोस्ट पर 30% GST लगेगा जो की 2.40 लाख होगा। GST लगने के बाद सिविल में उस कार की कोस्ट 8 लाख + 2.40 लाख = 10.40 लाख होगी।

वही CSD कैंटीन में उस कार पर 15% GST के हिसाब से 1.20 लाख GST लगेगा तो टैक्स के बाद उस कार की CSD कैंटीन में कोस्ट 8 लाख + 1.20 लाख = 9.20 लाख होगी। इस प्रकार डिफ़ेन्स पर्सन को CSD कैंटीन के माध्यम से कार सस्ती पड़ती हैं। हालाँकि इसके अलावा भी कुछ टैक्स होते हैं जिनका ज़िक्र इसमें हमने नही किया हैं।

इसलिए ऊपर दी गयी लिमिट में जब हमने बिना टैक्स के बात की हैं तो उसमें कार की बेसिक कोस्ट की बात की गयी हैं। जिसके बाद उस पर GST लगाया जाएगा ओर उस कार का लगभग CSD प्राइस आएगा।

आपकी सुविधा के लिए CSD कैंटीन की नयी कार पॉलिसी का फ़ोटो नीचे दिया गया हैं।

CSD canteen new car rule 2023

दोस्तों यह थी CSD canteen car purchase new policy । उमीद करता हूँ इस पोस्ट से आपको CSD कैंटीन का नया रूल अच्छे से समझ आया होगा। यदि पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप नीचे कॉमेंट करके बता सकते हैं। यदि अच्छी नही लगी हो तो भी आप कॉमेंट करके बता सकते हैं की हमें कहा सुधार करना चाहिए।

डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ टेलीग्राम पर पाने के लिए यहाँ क्लिक करे। यदि आप ईमेल के ज़रिए न्यूज़ प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फ़ॉर्म में अपना ईमेल डालकर सब्स्क्राइब का बटन दबाए। सभी न्यूज़ सबसे पहले ईमेल के ज़रिए आपको भेज दी जाएँगी।

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

जय हिंद

2 thoughts on “CSD Canteen car purchase new policy 2023”

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda