CSD कैंटीन इम्पोर्टेंट अप्डेट जो 1 जनवरी 2023 से लागू हुए हैं?

CSD कैंटीन सर्विंग तथा रिटायर डिफ़ेन्स पर्सन के लिए एक इम्पोर्टेंट फ़ैसिलिटी हैं। 1 जनवरी 2023 से CSD कैंटीन की पॉलिसी में 3 बदलाव हुए हैं जिन्हें जानना डिफ़ेन्स पर्सन के लिए अत्यंत जरुरी हैं। इस पोस्ट में हम उन्ही 3 इम्पोर्टेंट रूल के बारे में बताएँगे। इसमें पहला संबसे इम्पोर्टेंट अप्डेट CSD कैंटीन से कार ख़रीदने की लिमिट के बारे में हैं।

CSD कैंटीन कार परचेज नयी पॉलिसी

1 जनवरी 2023 से CSD कैंटीन से कार ख़रीदने के रूल में एक बड़ा बदलाव हुआ हैं। पहले सर्विंग तथा रिटायर डिफ़ेन्स पर्सन पे लेवल के अनुसार एक लिमिट तक के प्राइस की कार CSD कैंटीन से ख़रीद पाते थे। 1 जनवरी 2023 से इस लिमिट को अधिक कर दिया गया हैं। लिमिट अधिक होने के बाद अब डिफ़ेन्स पर्सन अधिक प्राइस की कार भी CSD कैंटीन के माध्यम से ख़रीद सकते हैं। लिमिट अधिक होने के बाद CSD कैंटीन कार परचेज करने की एलिजिबिलटी भी चेंज हो चुकी हैं।

नयी एलिजिबिलिटी के अनुसार CSD कैंटीन के प्राइस फ़ौजी अड्डा ऐप में अप्डेट हो चुके हैं। फ़ौजी अड्डा ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके डिफ़ेन्स पर्सन अपने पे लेवल के अनुसार वो सभी कार चेक कर सकते हैं जिन्हें वो ख़रीदने के लिए एलिजिबल हैं। नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके फ़ौजी अड्डा ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

फ़ौजी अड्डा ऐप में स्टेट, सिटी, कार मॉडल सलेक्ट करके कार के प्राइस तथा एलिजबिलिटी की डिटेल देखी जा सकती हैं। जैसा कि नीचे फ़ोटो में दिखाया गया हैं डिटेल सबमिट करने के बाद आपको कार की कम्प्लीट इन्फ़र्मेशन मिल जाएगी।

CSD Canteen new car rule

आपकी सुविधा के लिए CSD कैंटीन कार परचेज की नयी प्राइस लिमिट नीचे टेबल में दी गयी हैं।

CSD Canteen Car Purchase New Limit

Pay Level/Rank Old Limit without Tax New Limit Without Tax
Pay Level 3 - 5 (ORs) 6 Lakh 8 Lakh
Pay Level 6 - 9 (JCOs) 7 Lakh 10 Lakh
Pay Level 10 - 18 (Officer) 15 Lakh 20 Lakh

यदि आप डिटेल में CSD कैंटीन कार परचेज के नए रूल के बारे में जानना चाहते हैं तो आप CSD Canteen New Car Policy पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

अब बात करते हैं दूसरे महतवपूर्ण अप्डेट के बारे में जो CSD कैंटीन से एडवांस लिकर तथा ग्रोसरी के बारे में हैं।

CSD कैंटीन एडवांस लिकर & ग्रोसरी की सुविधा

वर्ष 2019 से पहले डिफ़ेन्स पर्सन एक साथ दो महीने की लिकर CSD कैंटीन से ख़रीद पाते थे तथा साथ में एडवांस लिकर लेने की सुविधा भी उपलब्ध थी। परंतु 2019 के बाद यह सुविधा बंद कर दी गयी थी। आप की जानकारी के लिए बता दे की यह फ़ैसिलिटी 1 जनवरी 2023 से फिर से शुरू हो चुकी हैं। अब एडवांस लिकर के साथ साथ डिफ़ेन्स पर्सन 2 महीने की ग्रोसरी भी CSD कैंटीन से परचेज कर सकते हैं। हालाँकि ग्रोसरी में रोल ओवर की फ़ैसिलिटी नही दी गयी हैं। यानी एक साथ दो महीने की ग्रोसरी परचेज करने के बाद अगले महीने एडवांस ग्रोसरी परचेज नही की जा सकती हैं।

CSD कैंटीन एडवांस लिकर & ग्रोसरी पॉलिसी के बारे में यहाँ क्लिक करके आप डिटेल में जनकारी ले सकते हैं।

अब बाद करते हैं तीसरे इम्पोर्टेंट अप्डेट की जो CSD Canteen Smart Card रेनूअल के बारे में हैं।

CSD Canteen Smart Card Renewal

जैसा कि सभी डिफ़ेन्स पर्सन जानते हैं एक्स सर्विसमैंन, उनके डिपेंडेंट या ESM विडो को हर वर्ष CSD स्मार्ट कार्ड CSD कैंटीन में जाकर रेन्यू करना होता था। ऐसा ना करने पर स्मार्ट कार्ड से बिलिंग नही हो पाती थी। CSD कैंटीन दूर होने के कारण तथा CSD में भीड़ के कारण भी ESM को काफ़ी परेशानी होती थी। परंतु 1 जनवरी 2023 से CSD स्मार्ट कार्ड का रेनूअल भी बंद हो चुका हैं।

स्मार्ट कार्ड का रेनूअल प्रॉसेस इसलिए किया जाता था की ESM की मृत्यु के बाद स्मार्ट कार्ड को बंद किया जा सके। इस अप्डेट के बाद कैंटीन कार्ड डिऐक्टिवेशन का कार्य स्पर्श के माध्यम से किया जाएगा। इसके बारे में डिटेल में जानकारी यहाँ क्लिक करके ली जा सकती हैं।

दोस्तों यह थे CSD कैंटीन के 3 इम्पोर्टेंट पॉलिसी चेंज जो 1 जनवरी 2023 से लागू हो चुके हैं।

यदि आप डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ टेलीग्राम के ज़रिए प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके फ़ौजी अड्डा टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं।

लेटेस्ट डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर ईमेल के ज़रिए प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए फ़ॉर्म में अपना ईमेल डालकर सब्स्क्राइब के बटन पर क्लिक करे। इसके बाद सभी न्यूज़ आपको ईमेल के ज़रिए भेज दी जाएगी।

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

जय हिंद

3 thoughts on “CSD कैंटीन इम्पोर्टेंट अप्डेट जो 1 जनवरी 2023 से लागू हुए हैं?”

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda
%d bloggers like this: