यह Ex servicemen welfare योजना पेंशनर / गैर-पेंशनभोगी पूर्व-सैनिक (ईएसएम) हवलदार ओर उसके बराबर रैंक के नेवी / वायु सेना के ESM पर लागू होती है। यह योजना 1981 में प्रति बेटी 3,000 रुपये के साथ शुरू हुई थी। इसे पहले मई 2007 में इस स्कीम को संशोधित किया गया था। जिसमे शादी के लिए राशि 3000 रुपये से 16,000 रुपये प्रति बेटी कर दी गयी थी।
यह राशि अधिकतम दो बेटियों की शादी के लिए मिलती है। इसके बाद 16 जुलाई 2015 को सिफारिश की गई है कि आरएओ / ईएसएम / विधवाओं में विवाह अनुदान 16,000 रुपये प्रति बेटी से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति बेटी (अधिकतम दो बेटियों) कर दिया गया हैं।
Ex servicemen welfare के लिए ईएसएम की बेटी की शादी के लिए वित्तीय सहायता
एएफएफडीएफ (AFFDF)का भुगतान ईएसएम (ESM) या विधवा की बेटियों के विवाह के लिए किया जाता है, जो 50,000 रुपये प्रति बेटी / विधवा की दर से है, जिसकी शादी 1 अप्रैल 2016 के बाद की गई है। इस योजना का लाभ केवल हवलदार रैंक तक के ईएसएम (ESM) ले सकते है।
Ex servicemen स्कीम क लिए पात्रता शर्तें (Eligibility Conditions)
- आवेदक एक ईएसएम (ESM) या उसकी विधवा होनी चाहिए।
- ईएसएम(ESM) का रैंक हवलदार या उससे नीचे होना चाहिए।
- बेटी की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- संबंधित ZSB (ज़िला सैनिक बोर्ड) द्वारा अनुशंसित (recommended) होना चाहिए|
- राज्य सरकार से इस शादी के लिए किसी वित्तीय अनुदान को प्राप्त नहीं करना चाहिए।
एप्लीकेशन फॉर्म ओर जरूरी डाक्यूमेंट्स
- ESM / विधवाओं / आश्रितों (DEPENDENTS) को ऑनलाइन केएसबी वेब साइट: www.ksb.gov.in पर स्वयं पंजीकरण कराएं। फिर विवाह अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन( application) करें। नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन और आवेदन फार्म के साथ अपलोड किया जाना चाहिए।
- डिस्चार्ज बुक / दस्तावेज में बेटी के बारे में प्रवेश(एंट्री) होना चाहिए।
- बेटी की उम्र का सबूत का डॉक्यूमेंट (जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, मैट्रिक मार्कशीट) होना चाहिए।
- विवाह का प्रमाण – रजिस्ट्रार / ग्राम सरपंच से प्रमाण पत्र ( मैरिज सर्टिफिकेट) होना चाहिए।
- आवेदक (ESM) से एक प्रमाण पत्र चाहिए कि उसने / उसकी बेटी की शादी के संबंध में संबंधित राज्य सरकार / सेवाओं से कोई पैसा / सहायता / अनुदान नहीं लिया है।
- बैंक खाता नंबर का विवरण (पीएनबी / एसबीआई में केवल) यानी आईएफएस कोड, खाता संख्या, और बैंक का नाम होना चाहिए।
- आवेदक ईएसएम / विधवा / आश्रित आधार कार्ड की प्रतिलिपि( फोटोकॉपी) होनी चाहिए।
एप्लिकेशन का चैनल
Ex servicemen welfare की इस स्कीम के लिए ईएसएम(ESM) / विधवाओं / आश्रितों ने स्वयं को वेब साइट www.ksb.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण (REGISTRATION) करना है। फिर योजना (SCHEME)का चयन करें। शादी के अनुदान के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म भरें।
आवेदन तब संबंधित ZSB (ज़िला सैनिक बोर्ड) को ऑनलाइन पहुंचता है। ZSB के कर्मचारी आवेदन की वेरिफिकेशन करते है। ज़िला सैनिक बोर्ड अधिकारी मामले की सिफारिश करता है। और इसके बाद आरएसबी को भेजता है। जहां सचिव आरएसबी एप्पलीकेशन को रिकमेंड करता है तथा KSB (केन्द्रीय सैैैनिक बोर्ड) को भेजता है।
KSB की वेरिफिकेशन करने के बाद पसे संबंधित एकाउंट में NEFT द्वारा ट्रांसफर कर दिए जाते है।
यदि इससे संबंधित आपको कोई भी जानकारी या हेल्प चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।
कृपा इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी एलिजिबल ईएसएम इसका फायदा उठा सके।
Also read
Ex-serviceman Quota jobs तथा रिटायर्ड फौजीयो को कितना रिजर्वेशन मिलता है। पूरी डिटेल पढे
डिफेन्स वेलफेयर न्यूज़ प्राप्त करने के लिए निचे अपना ईमेल एड्रेस डालकर सब्सक्राइब का बटन अवशय दबाये।
Muje chahiye
You can ask your query here
Secorty gard i am pistol holder and army driver with licance
I am not drinker my hight 180cm driver and pistol holder all india licance ex army age 36 year and hard worker i am spick english and hindi my ragidance in new delhi palam 110045 my cont no 7982079712
Is this facility is also applicable for ESM (JCO) rank. Pl confirm
No, its only for Other ranks hoti havildar
Mujhe ise skim ka pata nahi thha .Or maine meri beti ki sadi 4.12.17 ko kurdi h ab me kya karu apka appan HAV Dharmveer Dangi
आप नीचे दी गयी साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है
http://164.100.158.73/registration.htm
How do we get marriage certificate before the day of marriage and how do we apply for marriage certificate and we’re to apply for that
You can ask all of your query at this number.
1800115250
Yes moje bhi aise suvidha ki jankari chaheye
Very Nice Plan
Sir ex Ser jco no bhi Milton hai kya
नही रमेश जी , यह स्कीम केवल हवलदार रैंक तक लागू है
Sir ex Ser man jco ko bhi Mila kya.
Sir, isme annual income ka koi condition to nhi. Exmpl salana total income itni honi chahiye.
Ex Hav Balwinder Singh
July 12, 2018 at 10:22 pm
Your comment is awaiting moderation.
Sir, isme annual income ka koi condition to nhi. Exmpl salana total income itni honi chahiye.
Reply
कोई कंडीशन नही है annual इनकम का
Pingback: Ex servicemen benefits (वेलफेयर स्कीम) की कम्पलीट लिस्ट हुई जारी। - Fouji Adda
सर सरपंच द्वारा जारी किए जाने वाला शादी के प्रमाण पत्र का फर्नेट /नमूना हो तो सेयर करने का कष्ट करें ।
Sir i had on line claim for my daughter marriage financial help in 2018 til now i have not receive
Sir yeh paisa saadi Ke baad ya pahale milta hai bataye please sir.
Baad me
I belongs to Aviation sector by AIr Handle branch …. I want to know is there any scope in same filled after retirement ? Pls let me know.