डिफ़ेन्स पर्सन के लिए बजट 2023 की इम्पोर्टेंट अप्डेट

फ़ाइनैन्स मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारामन्  ने 1 फ़रवरी 2023 को बजट पेश किया। फ़ाइनैन्स ईयर 2024 के लिए कुल बजट 4503097 करोड़ रुपए हैं जिसमें से लगभग 13.18% डिफ़ेन्स मिनिस्ट्री को अलॉट किया गया हैं जो कि 593537 करोड़ रुपए हैं। वैसे तो इस बजट में काफ़ी इम्पोर्टेंट अनाउन्स्मेंट की गयी हैं परंतु इस पोस्ट में हम वो डिटेल बताएँगे जो की डिफ़ेन्स पर्सन के लिए इम्पोर्टेंट हैं।

डिफ़ेन्स पर्सन के लिए बजट 2024 के महतवपूर्ण पोईँट

  • इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव – बजट 2024 में इनकम टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया हैं तथा इनकम टैक्स इग्ज़ेम्प्शन की लिमिट को भी अधिक किया गया हैं। इससे पहले बेसिक टैक्स इग्ज़ेम्प्शन 2.50 लाख रुपए थी जिससे अब 3 लाख रुपए कर दिया गया हैं। बेसिक टैक्स इग्ज़ेम्प्शन से मतलब हैं कि 3 लाख रुपए तक की इनकम तक आप से कोई भी टैक्स चार्ज नही किया जाएगा। जब इनकम 3 लाख से ज़्यादा हो जाएगी उस समय नीचे दिए गए टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स चार्ज किया जाता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बेसिक टैक्स इग्ज़ेम्प्शन में यह बदलाव पिछले 8 वर्ष में पहली बार किया गया हैं। नए इनकम टैक्स स्लैब नीचे टेबल में दिए गए हैं।
wdt_IDTax SlabTax %
10 - 3 Lakh0
23 Lakh - 6 Lakh5%
36 Lakh - 9 Lakh10%
49 Lakh - 12 Lakh15%
512 Lakh - 15 Lakh20%
6Above 15 Lakh30%
  • बजट 2024 में इनकम टैक्स रीबेट की लिमिट में बड़ोतरी की गयी हैं। बजट 2024 के बाद 7 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई भी इनकम टैक्स पे नही करना होगा तथा पे किया गया टैक्स रीफ़ंड हो जाएगा। इनकम टैक्स रीबेट लिमिट इससे पहले 5 लाख रुपए थी तथा वार्षिक आय 5 लाख रुपए से अधिक आय होने पर इनकम टैक्स पे करना होता था अन्यथा 5 लाख रुपए तक टैक्स रीबेट हो जाता था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इनकम टैक्स रीबेट मुख्यतः टैक्स रीफ़ंड होता हैं जो आप को ITR फ़ाइल करने के बाद रीफ़ंड किया जाता हैं। बेसिक टैक्स इग्ज़ेम्प्शन 3 लाख रुपए हैं जब आप की सैलरी एक वर्ष में 3 लाख से अधिक हो जाती हैं तो सैलरी से डिरेक्ट्ली टैक्स काट लिया जाता हैं। परंतु यदि आपकी सैलरी पूरे वर्ष में 7 लाख से कम रहती हैं तो काटे गए पैसे को ITR फ़ाइल करने के बाद रीफ़ंड कर दिया जाता हैं जिसे टैक्स रीबेट कहते हैं। बजट 2023 में यह बहुत ही महतवपूर्ण बदलाव हैं।

टैक्स पेयर को यह भी ऑप्शन दिया गया हैं कि यदि वह चाहे तो ओल्ड टैक्स रेज़ीम के अनुसार भी ITR फ़ाइल कर सकते हैं। लेकिन नयी टैक्स रेज़ीम के अनुसार फ़ाइल करके टैक्स में ज़्यादा सेविंग कर सकते हैं। यदि हम बात करे की नए टैक्स स्लैब के अनुसार ITR फ़ाइल करने में डिफ़ेन्स पर्सन को कितना फ़ायदा होगा उसकी डिटेल नीचे टेबल में दी गयी हैं।

wdt_IDIncomeOld Tax RegimeNew Tax RegimeBenefit
15 Lakh000
27 Lakh33800033800
39 Lakh624004680015600
410 Lakh780006240015600
512 Lakh1196009360026000
615 Lakh19500015800037000

जैसा कि आप ऊपर टेबल में देख सकते हैं की नए टैक्स स्लैब से ITR फ़ाइल करने में डिफ़ेन्स पर्सन को अधिक फ़ायदा होने वाला हैं।

  • स्टैंडर्ड डिडक्शन जो सैलरी पर्सन को ओल्ड टैक्स रेज़ीम में दी जाती थी उसे फिर से नयी टैक्स रेज़ीम में कंटिन्यू किया गया हैं। स्टैंडर्ड डिडक्शन के अंतर्गत सैलरी पर्सन 50000 रुपए की तथा फ़ैमिली पेन्शनर 15000 रुपए तक की डिडक्शन प्राप्त कर सकते हैं। यह सैलरी वालों के लिए टैक्स के लिहाज़ से काफ़ी सराहनीय पहल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डिडक्शन इनकम का वह हिस्सा होता है जिस पर टैक्स नही लगता हैं। डिडक्शन को टोटल सैलरी से माइनस करने के बाद ही इनकम पर टैक्स कैल्क्युलेट किया जाता हैं। स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत सैलरी लेने वाले पर्सन को 50000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलती हैं।
  • इस बजट में यह भी बताया गया हैं कि ITR प्रॉसेस करने के समय में भी काफ़ी सुधार किया गया हैं तथा अब पहले की तुलना में ITR काफ़ी जल्दी प्रॉसेस कर दिया जाता हैं।

दोस्तों यदि आप डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर से स्म्ब्न्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके फ़ौजी अड्डा ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों यह थी बजट 2024 में इनकम टैक्स से जुड़ी हुई जरुरी जानकारी। इसमें जो पोईँट दिए गए हैं वो काफ़ी बेसिक पोईँट हैं। इसके अलावा भी इनकम टैक्स सेक्शन 80C के विभिन्न सब सेक्शन में काफ़ी डिडक्शन यानी टैक्स में छूट दी जाती हैं। जानकारी के अभाव में बहुत बार डिफ़ेन्स पर्सन ITR में रीबेट नही ले पाते हैं। यदि आप को ITR फ़ाइल करने की कम्प्लीट इन्फ़र्मेशन नही हैं तो हमेशा टैक्स एक्स्पर्ट यानी CA से ज़रूर कन्सल्ट करे ताकि आप अपना टैक्स अच्छे से फ़ाइल कर पाए ओर टैक्स रीफ़ंड प्राप्त कर सके।

यदि आपको ITR से सम्ब्न्धित कोई भी डाउट हैं तो आप नीचे कॉमेंट कर सकते हैं। फ़ौजी अड्डा टीम कोशिश करेगी कि किसी CA से कन्सल्ट करके उनके जवाब आप को कॉमेंट के माध्यम से दिए जाए। यदि आप को यह जानकारी महत्वपूर्ण लगे तो इसे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Whatsapp ग्रूप में शेयर करे।

यदि आप डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ टेलीग्राम के ज़रिए प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके फ़ौजी अड्डा टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं।

लेटेस्ट डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर ईमेल के ज़रिए प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए फ़ॉर्म में अपना ईमेल डालकर सब्स्क्राइब के बटन पर क्लिक करे। इसके बाद सभी न्यूज़ आपको ईमेल के ज़रिए भेज दी जाएगी।

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

जय हिंद

2 thoughts on “डिफ़ेन्स पर्सन के लिए बजट 2023 की इम्पोर्टेंट अप्डेट”

  1. Mahesh chandra

    Sr army person ka ITR kaise file karte jankari chahiye sr video send kare please sr

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda
%d bloggers like this: