जैसा कि आप जानते हैं पेन्शनर को वर्ष में एक बार आयडेंटिफ़िकेशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करना होता हैं। यदि कोई जीवन प्रमाण पत्र सबमिट नही करता हैं तो उनकी पेन्शन अगले महीने से रुक जाती हैं। अधिकतर डिफ़ेन्स पेन्शनर का आयडेंटिफ़िकेशन भी नवंबर में ड्यु हैं जिसकी अंतिम तारीख़ 30 नवंबर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि CGDA (Controller General of Defence Account) की वेब्सायट पर इससे स्म्ब्न्धित एक सर्क्यलर जारी किया गया हैं।
पेन्शन में 3 महीने का इक्स्टेन्शन
इस सर्क्यलर के अनुसार जिन डिफ़ेन्स पेन्शनर का ऐन्यूअल आयडेंटिफ़िकेशन नवंबर में ड्यु हैं तथा उनकी पेन्शन बैंक से स्पर्श में मायग्रेटेड हुई हैं तो उन्हें 3 महीने की पेमेंट का इक्स्टेन्शन दिया गया हैं।
जिसका अर्थ यह हैं कि अगले 3 महीने तक इन पेन्शनर की पेन्शन में ऐन्यूअल आयडेंटिफ़िकेशन के कारण रुकावट नही आएगी। यह इक्स्टेन्शन केवल बैंक से स्पर्श में मायग्रेटेड हुए पेन्शनर के लिए हैं। इसके अलावा सर्क्यलर में कोई अधिक जानकारी शेयर नही की गयी हैं। इसका कारण यह हो सकता हैं कि बहुत पेन्शनर ने आयडेंटिफ़िकेशन इस वर्ष भी बैंक के माध्यम से की हैं। इसलिए जीवन प्रमाण पत्र के उस डेटा को बैंक से स्पर्श में अप्डेट करने के लिए समय चाहिए। इसलिए यह इक्स्टेन्शन दिया गया हैं कि पेन्शनर को इसके कारण कोई परेशानी ना हो। हालाँकि इक्स्टेन्शन का कारण सर्क्यलर में मेन्शन नही हैं।
इस सर्क्यलर की कॉपी नीचे देख सकते हैं।
दोस्तों यदि यह जानकारी अच्छी लगी हो तो डिफ़ेन्स पर्सन के साथ इस न्यूज़ को अवश्य शेयर करे। क्योंकि बहुत सारे ऐसे पेन्शनर हैं जिन्होंने बैंक में जीवन प्रमाण पत्र सबमिट किया हैं तथा उसंके पास स्पर्श से कोई मेसिज नही आया हैं। इसलिए वो पेन्शन बंद ना हो जाए इसलिए चिंतित हैं। इसलिए इस पोस्ट को नीचे दिए गए Whatsapp बटन पर क्लिक करके ESM के साथ अवश्य शेयर करे।
लेटेस्ट डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ प्राप्त करने के लिए फ़ौजी अड्डा ऐप अवश्य इंस्टॉल कर ले। इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर अवश्य क्लिक करे।
यदि जानकारी अच्छी लगे तो अन्य डिफ़ेन्स पर्सन के साथ अवश्य शेयर करे। डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ टेलीग्राम पर पाने के लिए यहाँ क्लिक करे। यदि आप ईमेल के ज़रिए न्यूज़ प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फ़ॉर्म में अपना ईमेल डालकर सब्स्क्राइब का बटन दबाए। सभी न्यूज़ सबसे पहले ईमेल के ज़रिए आपको भेज दी जाएँगी।
जय हिंद
Very good
Thank you