डिफेंस पर्सन अपने घर से दूर देश के हर कोने में अपनी ड्यूटी करते है। चाहे वह आर्मी हो, नेवी या एयरफोर्स हो या हमारी पैरामिलिटरी फोर्सेज। सभी सोल्जर की ड्यूटी अपने घर से दूर होती है। सेना में जवानों को कूल 3 महीने की छुट्टी मिलती है। छुट्टी के दौरान उन्हें ट्रैन या फ्लाइट से ड्यूटी से होम टाउन जाना पड़ता है। भारत मे लगभग सभी एयरलाइन कंपनी डिफेंस पर्सन के लिए 50% कन्सेशन देती है। Defence quota flight ticket के द्वारा डिफेंस पर्सन प्रत्येक वर्ष काफी पैसे बचा सकते है।
Eligibility
- सर्विंग डिफेंस सोल्जर
- पैरामिलिटरी फ़ोर्स पर्सन
- Ex servicemen
- डिफेंस पर्सन स्पाउस तथा डिपेंडेंट
Defence quota flight ticket booking
Defence quota flight ticket कई प्रकार से बुक की जा सकती है। आजकल udchalo flight टिकट बुक करने का अच्छा प्लेटफार्म देता है। udchalo सभी एयरलाइन कंपनियों की डिफेंस कोटा फ्लाइट को तुलना करके दिखता है। udchalo से आपको यह पता चल जाता है कि सबसे सस्ती defence quota ticket कौनसी एयरलाइन कंपनी में उपलब्ध है।
Udchalo वेबसाइट पर डिफेंस कोटा फ्लाइट टिकट बुक करने से udchalo वेबसाइट केवल 200 रुपये प्रति टिकट सर्विस फीस भी लेता है। यदि आप udchalo से बुक की गई फ्लाइट टिकट कैंसिल करते है तो udchalo एयरलाइन्स कैंसलेशन फीस के अतिरिक्त भी 100 रुपये कैंसलेशन चार्ज करता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि defence quota flight ticket आप सीधे एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट से भी बुक कर सकते है। जिससे आपको 200 रुपये सर्विस फीस भी बच जाएगी तथा डिफेंस कोटा फ्लाइट टिकट भी बुक हो जाएगी। ऊपर से क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से पेमेंट करने पर 5% – 15% तक कैशबैक भी मिलेगा। चलिए बात करते है डिटेल के साथ।
जब भी हम डिफेंस कोटे के तहत फ्लाइट टिकट एयरलाइन की वेबसाइट से बुक करते है। तो हमे केवल उसी एयरलाइन कंपनी के फ्लाइट के प्राइस देख पाते है। हो सकता है कि अन्य एयरलाइन कंपनी उससे सस्ते फ्लाइट टिकट दे रही हो। इसलिए फ्लाइट टिकट के प्राइस की तुलना करना अति आवश्यक है।
डिफेंस कोटा फ्लाइट टिकट के प्राइस की तुलना के लिए Udchalo वेबसाइट पर जाइये। अपना बोर्डिंग स्टेशन, डेस्टिनेशन व यात्रा की तारीख डालिये। आपको सभी एयरलाइन कंपनी के फ्लाइट प्राइस का पता चल जाएगा। जो एयरलाइन कंपनी सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट दे रही हो उस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करें। उससे आपके uddchlo की 200 रुपये सर्विस फीस बचेगी।
(यदि आप एयरलाइन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से फ्लाइट टिकट बुक करने में असमर्थ है तो आप को udchalo से ही टिकट बुक करनी चाहिए। क्योंकि udchalo 200 रुपये सर्विस फीस के साथ काफी सुविधपूर्वक टिकट बुक करता है)
How to book defence quota ticket
मान कर चलिए udchalo में सबसे सस्ती डिफेंस कोटा फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन की है तो आप इंडिगो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये जहां पर नीचे फ़ोटो की तरह वेबसाइट ओपन होगी।
इसमें आपको सभी जरूरी डिटेल भरने के पश्चात Armed Forces क्लिक करना जरूरी है। अन्यथा आपको डिफेंस कोटा नही मिलेगा। Armed forces पर क्लिक करने के पश्चात Search Flight पर क्लिक करे जिससे आपको इंडिगो की सभी फ्लाइट की लिस्ट दिखाई देगी। सभी फ्लाइट टिकट के प्राइस में डिफेंस कोटे के डिस्काउंट भी शामिल किया गया होता है।
इन फ्लाइट टिकट के प्राइस आप udchalo के साथ भी कंपेयर कर सकते है। दोनो जगह आपको समान प्राइस मिलेंगे। udchlo भी सभी एयरलाइन वेबसाइट से डेटा लेकर उन्हें कंपेयर करके दिखाता है। इंडिगो वेबसाइट में आपको नीचे दिए गए फ़ोटो की तरह फ्लाइट की डिटेल मिलेगी।
ऊपर दिए गए फ़ोटो में आप देख सकते है कि इसमें Armed Force डिस्काउंट भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त यदि आप Airtel Money से पेमेंट करते है तो आपको 10% कैशबैक भी मिल रहा है। यानी 4000 रुपये की टिकट पर 400 रुपये कैशबैक। यदि आप रिटर्न् टिकट साथ मे बुक करते है तो आपको 10% अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इसके पश्चात आपको फ्लाइट सेलेक्ट करके continue बटन दबाना है। इसमें जरूरी डिटेल जैसे नाम, उम्र, जेंडर, फ़ोन नंबर, ईमेल एड्रेस तथा आर्मी नंबर भरना है। सब डिटेल भरने के पश्चात आपको पेमेंट पेज पर पेमेंट कर देनी है।
इस प्रकार आप एयरलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट से टिकट बुक करके काफी फायदा उठा सकते है। समय समय पर एयरलाइन कंपनी अलग अलग आफर भी देती है। दोस्तो यह था defence quota flight ticket बुक करने का सही तरीका। हमेशा उसी एयरलाइन से फ्लाइट टिकट बुक करें जो udchalo वेबसाइट पर सस्ते में मिल रही हो।
अब बात करते है डिफेन्स कोटा फ्लाइट टिकट Frequently Asked Question की जो फ्लाइट टिकट बुक करते समय बार बार हमारे दिमाग में आते है
Defence Quota Flight FAQ
[ultimate-faqs post_count=”6 include_category=’defence-quota-flight-ticket’ ]पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके अवश्य बताये तथा फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर अवश्य शेयर करे।
जय हिंद जय भारत
A very good facility to our defence forces
It’s beneficial for defence & paramilitary person
Pingback: Udchalo Flight defence quota से भी ज्यादा सस्ती फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें। - Fouji Adda
Pingback: How to book defence quota flight ticket. – Defence Quota Flight ticket