आर्म्ड फ़ॉर्सेज़ वेटरन डे तथा इंडीयन आर्मी डे से जुड़ी इम्पोर्टेंट जानकारी

फ़ौजी अड्डा टीम आपको तथा आपके परिवार को वेटरन दिवस तथा इंडीयन आर्मी डे की शुभकामनाए देती हैं। इन दोनो दिनो के बारे में डिफ़ेन्स पर्सन के लिए जानना अत्यंत ज़रूरी हैं। इसलिए आप से निवेदन है की इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ना।

किसी भी व्यक्ति, समाज या ग्रूप के उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रत्येक वर्ष एक दिन सेलब्रेट किया जाता हैं ताकि उनके योगदान, बलिदान या सेवा को प्रत्येक वर्ष लोग याद कर सके। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लगभग अधिकतर देशों में वेटरन डे को वर्ष में एक बार मनाया जाता हैं। परंतु भारत में 2016 से पहले ऐसा कुछ भी नही था। आज आप के साथ आर्म्ड फ़ॉर्सेज़ डे तथा इंडीयन आर्मी डे के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं। यह जानकारी ना केवल इंडीयन आर्म्ड फ़ोर्स या वेटरन को पता होनी चाहिए बल्कि भारत देश के सभी नागरिकों को पता होनी चाहिए। इसके पश्चात ही आम जनता डिफ़ेन्स पर्सन के महत्व को समझ सकती हैं।

आर्म्ड फ़ॉर्सेज़ वेटरन डे 14 जनवरी

जो डिफ़ेन्स पर्सन सेना में सर्विस देने के बाद रिटायर हो जाते हैं उन्हें वेटरन कहते हैं। प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को वेटरन डे सेलब्रेट किया जाता हैं। वेटरन डे वर्ष 2016 से शुरू किया गया था। 14 जनवरी के दिन वेटरन डे के उपलक्ष में रिटायर डिफ़ेन्स पर्सन को उनके योगदान के लिए मेडल तथा रेकग्निशन सर्टिफ़िकेट से सम्मानित किया जाता हैं। इस वर्ष वेटरन दिवस पूरे देश में 9 स्थान पर सेलब्रेट किया जा रहा हैं। इसके अलावा केंद्रीय सरकार ने विभिन्न राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा अन्य अधिकारियों से अनुरोध भी किया हैं कि 14 जनवरी को देश भर में वेटरन दिवस के रूप में मनाया जाए ताकि रिटायर डिफ़ेन्स पर्सन को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा सके।

अब बात करते हैं की 14 जनवरी के दिन ही वेटरन दिवस क्यों मनाया जाता हैं। भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ़ (CIC) फ़ील्ड मार्शल K M करियप्पा 14 जनवरी 1953 के दिन सेना से रिटायर हुए थे। इसलिए 14 जनवरी 2016 से इसी दिन हर वर्ष वेटरन दिवस मनाया जाता हैं। अब बात करते हैं इंडीयन आर्मी डे के बारे में।

इंडीयन आर्मी डे 15 जनवरी

इंडीयन आर्मी डे प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी के दिन मनाया जाता हैं। 15 जनवरी 1949 को फ़ील्ड मार्शल K M करियप्पा (उस समय लेफ़्टीनेंट जनरल) ने प्रथम भारतीय कमांडर इन चीफ़ (CIC) के रूप में अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ़ जनरल फ़्रैन्सिस रॉय बुचर से पदभार ग्रहण किया था। इसलिए 15 जनवरी को प्रत्येक वर्ष इंडीयन आर्मी डे मनाया जाता हैं।

Indian Army Day

इंडीयन आर्मी डे के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मिलिट्री परेड तथा मिलिट्री शोज़ का आयोजन किया जाता हैं। इसी दिन डिफ़ेन्स पर्सन को उत्कृष्ट सेवा के लिए सेना मेडल तथा गैलंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाता हैं। आर्मी डे के दिन दिल्ली कैंट में स्थित करियप्पा मार्ग पर परेड का आयोजन किया जाता हैं। इसके अलावा विभिन्न मिलिट्री हेडकवाटर तथा अन्य स्थानो पर भी आर्मी डे मनाया जाता हैं। देश के प्रत्येक नागरिक को देश के सैनिकों को देश की रक्षा के लिए उनके बलिदान तथा योगदान के लिए सैलूट करना चाहिए।

वर्ष 2023 में 15 जनवरी के दिन भारत में 75वाँ आर्मी डे सेलब्रेट किया जाएगा। दोस्तों इंडीयन आर्मी डे, वेटरन डे, नेवी डे तथा ऐयर फ़ोर्स डे के बारे में देश के प्रत्येक सैनिक, वेटरन तथा नागरिक को ज़रूर पता होना चाहिए। इसके अलावा देश की मिलिट्री के बारे में हिस्ट्री पता होना भी अत्यंत आवश्यक हैं। यह सब जानकारी होने के बाद ही इंडीयन आर्म्ड फ़ॉर्सेज़ के बलिदान तथा महत्व को समझा जा सकता हैं।

इसलिए फ़ौजी अड्डा टीम आपसे आग्रह करती हैं की आप जिस भी जगह रहते हैं वहाँ आर्म्ड फ़ॉर्सेज़ के बारे में सिविलीयन को ज़रूर बताए। इसके अलावा डिफ़ेन्स पर्सन को भी मिलिट्री हिस्ट्री के बारे में जानकारी होना अत्यंत ज़रूरी हैं तभी आप सिविलीयन को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं तथा अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व कर सकते हैं।

यदि आप को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अन्य डिफ़ेन्स पर्सन के साथ ज़रूर शेयर करे। ताकि प्रत्येक डिफ़ेन्स पर्सन तथा सिविलीयन इन दिनो के महत्व को समझे तथा डिफ़ेन्स पर्सन के बलिदान के लिए उन्हें हमेशा सम्मानित करे। अन्य डिफ़ेन्स पर्सन के साथ शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए whatsapp बटन पर क्लिक करे।

हम उम्मीद करते हैं की आप यह जानकारी सभी तक पहुचाने में फ़ौजी अड्डा टीम की ज़रूर मदद करेंगे तथा 15 जनवरी यानी कल हर डिफ़ेन्स पर्सन तथा सिविलीयन इंडीयन आर्मी डे को सेलब्रेट करे। इसके अलावा आप 15 जनवरी के दिन अपने Whatsapp status पर भारतीय सेना का फ़ोटो भी लगा सकते हैं। जिससे आपके कांटैक्ट में सभी व्यक्ति इंडीयन आर्मी डे तथा वेटरन डे के महत्व को समझ पाएँगे।

डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ तथा अन्य महतवपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से फ़ौजी अड्डा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। फ़ौजी अड्डा ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।

यदि आप डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ टेलीग्राम के ज़रिए प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके फ़ौजी अड्डा टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं।

जय हिंद

6 thoughts on “आर्म्ड फ़ॉर्सेज़ वेटरन डे तथा इंडीयन आर्मी डे से जुड़ी इम्पोर्टेंट जानकारी”

  1. Madhu Sudan Ghosh Air Veteran

    Veteran Day is celebrated for Army,Navy and Air Force veteran. Not only for Army. This Day is celebrated in recognition of Military ex-servicemen (Army/Navy/Air Force).

  2. Rajender Singh

    Good work. Let’s continue serving our motherland, our people and last but not least our veterans who undergo untold trials and tribulations after superannuation mostly of their own lack of commitment. This heart bleeds on seeing them suffer and pride wounded. People in Records office do all else but keep and provide records of our men and women. They want it from you. Why not then turn them to Post office ? They want affidavit from you on your statements/ self attestations, income certificate of your dependents from revenue department not rely on AS 26 produced. 🙂 God help our defence forces!
    Jai Hind.

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda
%d bloggers like this: