इंडीयन आर्मी की भर्ती प्रक्रिया में महतवपूर्ण बदलाव हो चुका हैं। इसकी जानकारी इंडीयन आर्मी के अफ़िशल ट्वीटर हैंडल ADGPI के माध्यम से दी गयी हैं। इस बदलाव के बाद इंडीयन आर्मी में अग्निवीर तथा JCOs/ORs की रेक्रूट्मेंट नयी प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी। इस बदलाव से पहले इंडीयन आर्मी में रेक्रूट्मेंट के समय सबसे पहले फ़िज़िकल टेस्ट, उसके बाद मेडिकल टेस्ट तथा अंत में रिटेन टेस्ट लिया जाता था। उसके बाद मेरिट के आधार पर रेक्रूट्मेंट किया जाता था। लेकिन रेक्रूट्मेंट प्रॉसेस में बदलाव के बाद पहले रिटेन टेस्ट लिया जाएगा।
रेक्रूट्मेंट के समय पहले होगा ऑनलाइन कॉमन एंट्रन्स इग्ज़ाम
नयी प्रक्रिया के अनुसार आर्मी जोईन करने वाले युवाओं को पहले Join Indian Army की वेब्सायट पर रेजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद वो रेक्रूट्मेंट रैली के लिए अप्लाई कर सकेंगे। अप्लाई करते समय युवाओं को प्रायऑरिटी वाइज़ इग्ज़ैम सेंटर सलेक्ट करना होगा। ऑनलाइन इग्ज़ाम से लगभग 2 हफ़्ते पहले अड्मिट कार्ड इशू किया जाएगा। उसके बाद ऑनलाइन कॉमन एंट्रन्स इग्ज़ाम लिया जाएगा। ऑनलाइन इग्ज़ाम क्वालिफ़ाई करने वाले कैंडिडेट फ़िज़िकल टेस्ट तथा मेज़र्मेंट टेस्ट के लिए एलिजिबल होंगे। नए प्रॉसेस के अनुसार अंत में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर कंडिडेट का अग्निवीर या JCO/ORs के लिए चयन किया जाएगा।
रेक्रूट्मेंट प्रॉसेस चेंज करने से फ़ायदा
रेक्रूट्मेंट प्रॉसेस चेंज करने से भर्ती की प्रक्रिया में लागत तथा अड्मिनिस्ट्रेटिव कोस्ट को काफ़ी हद तक कम किया जा सकेगा। पुरानी प्रक्रिया में देश में लगभग 200 से अधिक केंद्रो पर फ़िज़िकल टेस्ट का आयोजन किया जाता था जिसमें लाखों की संख्या में युवा भाग लेते थे। पुरानी प्रक्रिया के आयोजन में आर्मी को अड्मिनिस्ट्रेटिव कोस्ट भी काफ़ी आती थी। परंतु नयी प्रक्रिया के बाद इस कोस्ट को कम किया जा सकेगा। युवाओं को कॉमन ऑनलाइन एंट्रन्स इग्ज़ाम के आधार पर स्क्रीन किया जाएगा तथा उसके बाद ही वो फ़िज़िकल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट के लिए एलिजिबल होंगे।
रेक्रूट्मेंट प्रॉसेस में इस बदलाव के बारे में आप के क्या विचार हैं। आप नीचे कॉमेंट सेक्शन में पोस्ट कर सकते हैं।
यदि आप डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर से सम्ब्न्धित न्यूज़ प्राप्त करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से फ़ौजी अड्डा ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। जिसमें आपको डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर की सभी न्यूज़ मिल जाएँगी। फ़ौजी अड्डा ऐप इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।
डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ टेलीग्राम के ज़रिए प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके फ़ौजी अड्डा टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं।
जय हिंद
Right h ऐसा करने से जो भीड़ होती थी और आर्मी एडमिनिस्टेटिव को भी भारी तनाव से गुजरना पड़ता था वो अब नही होगा ये तरीका सबसे बेस्ट h