डिफ़ेन्स पर्सन अपनी सर्विस के दौरान हर वर्ष ऐन्यूअल लीव जमा करता हैं ताकि रिटायरमेंट के समय उसे उन छुट्टी के बदले में सैलरी मिल सके। आज की इस पोस्ट में हम यही बात करेंगे की रिटायरमेंट के समय लीव ऐनकैशमेंट का डिफ़ेन्स पर्सन को कितना पैसा मिलता हैं। डिफ़ेन्स पर्सन की सुविधा के लिए फ़ौजी अड्डा टीम ने एक कैल्क्युलेटर भी बनाया हैं जिसमें आप अपनी सैलरी से स्म्ब्न्धित जानकारी एंटर करके फ़ाइनल अमाउंट पता कर सकते हैं। पहले बात करते हैं लीव जमा करने के रूल के बारे में।
Leave Encashment Rule
- डिफ़ेन्स पर्सन सर्विस के दौरान अधिकतम 300 दिन छुट्टी जमा कर सकते हैं।
- एक वर्ष में अधिकतम 30 दिन की छुट्टी जमा की जा सकती हैं।
- इसके अतिरिक्त LTC के समय एक वर्ष में 10 दिन की छुट्टी के पैसे क्लेम किए जा सकते हैं जो पूरी सर्विस में मैक्सिमम 60 दिन की हो सकती हैं।
- लीव जमा करते समय Part 2 ऑर्डर ज़रूर करवाए अन्यथा रिटायरमेंट के समय क्लेम में काफ़ी परेशानी आ सकती हैं।
Leave Encashment Calculator
अब बात करते हैं की जमा की गयी छुट्टी का रिटायरमेंट के समय कितना पैसा मिलता हैं। फ़ाइनल अमाउंट डिफ़ेन्स पर्सन की सैलरी, DA तथा टोटल जमा की गयी छुट्टी पर डिपेंड करता हैं। इसलिए फ़ाइनल अमाउंट सबका अलग अलग होता हैं। आपकी सुविधा के लिए नीचे एक कैल्क्युलेटर दिया गया हैं। इसमें आपको अपनी बेसिक पे, क्लास पे, X ग्रूप पे(यदि आप X ग्रूप में नही हैं तो 0 डाल दे) तथा रिटायरमेंट के समय DA% एंटर करना हैं। उसके बाद लास्ट कोलम में आपको फ़ाइनल अमाउंट मिल जाएगा। इसमें आप को रिटायरमेंट के समय वाली डिटेल एंटर करनी हैं।
इस प्रकार कोई भी डिफ़ेन्स पर्सन जमा की गयी छुट्टी से मिलने वाले पैसे की कैल्क्युलेशन कर सकता हैं। यदि आप इस प्रकार के और कैल्क्युलेटर चाहते हैं जो डिफ़ेन्स पर्सन के लिए हेल्प्फ़ुल हो तो नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए की नेक्स्ट कैल्क्युलेटर कौन सा बनाना चाहिए।
यदि आपको यह जानकारी हेल्प्फ़ुल लगी हो तो आप नीचे दिए गए Whatsapp बटन पर क्लिक करके अन्य डिफ़ेन्स पर्सन के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि इस कैल्क्युलेटर का रेस्पॉन्स अच्छा रहा तो फ़ौजी अड्डा टीम आप के लिए अन्य कैल्क्युलेटर भी ज़रूर बनाएगी।
डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ तथा अन्य महतवपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से फ़ौजी अड्डा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। फ़ौजी अड्डा ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।
यदि आप डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ टेलीग्राम के ज़रिए प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके फ़ौजी अड्डा टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं।
जय हिंद
Very nice
MSP is not being considered for Leave encashment.
Pls csd portal par pay leval updation ke bare Mai batayin
Hello sir
I thinknthere is issue with your calculation
As of government rule the msp is not a part of basic pay for calculation of leave encashment
But MSP X PAY AND CLASS PAY NOT COUNTED FOR ENCASHMENT
Very nice 👍