Udchalo app के बारे में तो आपने अवश्य ही सुना होगा। डिफेंस पर्सन के लिए Udchalo app सुविधापूर्वक फ्लाइट टिकट बुक करवाकर देती है। जैसा कि हम जानते है कि डिफेंस पर्सन तथा पैरामिलिटरी पर्सन को फ्लाइट टिकट बुकिंग में कन्सेशन मिलता है जिसे हम Defence Quota कहते है। Udchalo app के बारे में डिटेल में बात करने से पहले यह जानना जरूरी है कि What is Defence Quota?
एयरलाइन्स कंपनियों द्वारा डिफेंस पर्सन तथा पैरामिलिटरी सोल्जर को फ्लाइट टिकट में 50% कन्सेशन दिया जाता है। जिसे Defence Quota कहते है। डिफेंस कोटा के तहत Ex servicemen तथा डिफेंस पर्सन के डिपेंडेंट्स भी टिकट बुक कर सकते है।
जैसा क़ि हमने बताया Defence quota में फ्लाइट टिकट के बेस फेयर में से 50% डिस्काउंट दिया जाता है। यह डिस्काउंट लगभग सभी एयरलाइन्स कंपनी डिफेन्स पर्सन को फ्लाइट टिकट बुक करते समय देती है। Udchalo app के बारे में बात करने से पहले यह बताते है क़ि भारत में कौन कौन सी एयरलाइन कंपनी फौजी भाइयो को डिफेन्स कोटा के तहत बेस फेयर में 50% छूट देती है।
यह भी पढे
Sainik udaan app से कैसे फ्लाइट टिकट बुक करें।
Airlines company offering military discount in India
- Go Indigo
- Jet airways
- Spice Jet
- Air India
- Air Vistara
- Go air
इन सभी एयरलाइन कंपनियों द्वारा मिलिट्री डिस्काउंट दिया जाता है। इन कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट टिकट फ्लाइट टिकट डिफेन्स कोटे के तहत खरीदी जा सकती है। परन्तु जैसा की हम सभी जानते है की फ्लाइट टिकट प्राइस बहुत जल्दी जल्दी चेंज होते है। ऐसे समय में यह पता लगाना बहुत ही मुश्किल होता है कि कौनसी एयरलाइन कंपनी सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट ऑफर कर रही है। इस प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए आप Udchalo app का इस्तेमाल कर सकते है। आइये बात करते है डिटेल में ।
Udchalo App
Udchalo सितम्बर 2012 में लांच की गयी थी जिसका उदेश्य डिफेन्स सर्विंग पर्सन तथा Exservicemen और उनके डिपेंडस को डिफेन्स कोटे के तहत सस्ती फ्लाइट टिकट उपलब्ध कराना था। Udchalo अब तक इस सर्विस में काफी हद तक सफल भी रही है। Udchalo वेबसाइट के माध्यम से डिफेन्स पर्सन सस्ती टिकट बुक कर पाते है। वर्ष 2018 में डिफेन्स पर्सन फ्लाइट टिकट बुकिंग एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बनाने के लिए Udchlo App भी लांच की गयी है। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे Udchalo app download करके defence Quota flight Ticket बुक करे। साथ में आपको 200 रूपये का Udchalo Promo Code भी बताएंगे जिसका इस्तेमाल आप फ्लाइट टिकट बुक करते समय कर सकते है।
How to download Udchalo App
Time needed: 15 minutes.
How to download Udchalo app?
- गूगल प्ले स्टोर ओपन करे ।
सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करे। उसके पश्चात सर्च बार में Udchalo सर्च करे। जैसा की फोटो में दिखाया गया है Udchalo app दिखाई देगी ।
- Udchalo app मोबाइल में इनस्टॉल करले।
प्लेस्टोरे में Udchalo सर्च करने के पश्चात इनस्टॉल बटन पर क्लिक करे। इनस्टॉल पर क्लिक करते ही यह आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगी।
- Udchalo app में Sign up करे।
Udchlo app डाउनलोड करने के पश्चात इसे ओपन करे। ओपन करने के पश्चात Signup के बटन पर क्लिक करे। इस ऐप में आप ईमेल एड्रेस के अलावा गूगल तथा फेसबुक से भी signup कर सकते है। परन्तु हम आपको ईमेल एड्रेस तथा फ़ोन नंबर के साथ Signup करने का प्रोसीजर बताएंगे।
- Fill up details
Signup पेज पर पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड भरे। Buddy Invite Code हम आपको ईमेल के जरिये भजेंगे जिसके इस्तेमाल से आप Udchalo के 200 रूपये का क्रेडिट प्राप्त कर सकेंगे। Udhalo Promo code से मिले 200 रूपये के क्रेडिट से फ्लाइट टिकट में डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है। सभी डिटेल भरने के बाद Signup बटन पर क्लिक करे।
- Enter OTP & complete Signup
सभी डिटेल्स भरने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आपको एंटर करना है। इसके पश्चात आप Udchalo app से defence Quota Flight Ticket ऑनलाइन बुक कर सकते है।
दोस्तों ऊपर बताये गए तरिके को फॉलो करके आप इस ऐप्प को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर सकते है। अब बात करते है Udchalo Promo Code के बारे में। जैसा की हमने बताया था की Udchalo promo Code का इस्तेमाल signup करते समय ही किया जा सकता है।
Udchalo Promo Code
जैसा की हमने पहले बताया की Udchalo Promo Code का इस्तेमाल Signup करते समय ही करना होता है। Udchalo Coupon Code को buddy Invite Code भी कहते है। यदि आपने पहले से ही signup कर लिया है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है। Udchalo Promo Code आपको ईमेल के जरिये भेज दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल करके आप Udchalo account में 200 रूपये प्राप्त कर पाएंगे। Udchalo discount Code प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस लिखकर subscribe का बटन दबाये ताकि हम आपको ईमेल भेज सके।
दोस्तों यह Promo Code प्राप्त करने के पश्चात ही Signup करना शुरू करे अन्यथा आप यह 200 रूपये का डिस्काउंट नहीं प्राप्त कर पाएंगे। चलिए अब बात करते है की Udchalo app से कैसे flight ticket book करे।
How to book Udchalo Flight Ticket
- Udchalo ऐप्प से defence quota flight ticket बुक करने के लिए होम पेज ओपन करे। उसके बाद फ्लाइट टिकट पर क्लिक करे।
- फ्लाइट टिकट पर क्लिक करने के पश्चात नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज में फ्लाइट ओरिजिन, डेस्टिनेशन, यात्रा की तारीख तथा ट्रैवलर की संख्या अवश्य डाले।
- उसके बाद search flight के बटन पर क्लिक करे।
- सर्च फ्लाइट के बटन पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जो कि नीचे दिया गया है।
- इस पेज पर अपनी सर्विस चुने तथा सर्विस नंबर लेटर के साथ डाले तथा कंटिन्यू बटन प्रेस करे।
- इसके पश्चात नया पेज ओपन होगा जिसमें उस तिथि की सभी फ्लाइट दिखाई देंगी।
- दिए गए पेज में defence quota flight तथा अन्य फ्लाइट दी गयी होती है। इसलिए इंसमे Defence Fares only पर अवश्य क्लिक करे।
- ऐसा करने से आपको केवल डिफेंस फ्लाइट दिखाई देंगी।
- दी गयी फ्लाइट लिस्ट में से आपके सूटेबल टाइम तथा प्राइस अनुसार फ्लाइट चुने तथा उस पर क्लिक करे।
- क्लिक करते ही उस Flight fare डिटेल्स नए पेज पर ओपन हो जाएंगी।
- ऊपर दिए गए पेज में flight ticket fare चेक करे तथा Continue to Add traveller के बटन पर क्लिक करे।
- इसके पश्चात नया पेज होगा जिसमें ट्रैवलर की सभी डिटेल्स भरनी है।
- डिटेल्स में ट्रैवलर का नाम, डेट आफ बर्थ, डिफेंस id भरना होता है।
- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डिटेल्स में पूरा नाम, जन्मतिथि, सर्विस नंबर वही डाले जो आइडेंटिटी कार्ड में दिया गया हो।
- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यात्रा के दिन मिलिट्री आईडी साथ लेकर जानी होती है।
- मिलिट्री आईडी के लिए आप आइडेंटिटी कार्ड, CSD Canteen smart card, डिपेंडेंट कार्ड, पेंशन बुक, ज़िला सैनिक बोर्ड आइडेंटिटी कार्ड, डिपेंडेंट कार्ड तथा ECHS Card का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- यदि आपके पास Udchalo Promo code है तो आप इस पेज पर डॉलकर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है। समय समय पर Udchalo promo code ईमेल के द्वारा Foujiadda के सब्सक्राइबर को भेजे जाते है।
- इसके पश्चात पेमेंट मेथड चुने तथा Proceed to Pay पर क्लिक करदे।
- Proceed to pay पर क्लिक करते ही ऊपर डॉय गया पेज ओपन होगा।
- इसके पश्चात अपने credit card की डिटेल भरे तथा Pay Now के बटन पर क्लिक करे।
- पेमेंट होने के पश्चात आपकी Defence Quota flight ticket बुक हो जाएगी।
- फ्लाइट टिकट बुक होने के पश्चात टिकट की सॉफ्ट कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर आ जाती है।
दोस्तो ऊपर दिए गए प्रोसीजर को फॉलो करके आप udchalo app defence quota flight ticket बुक कर सकते है। जब भी हम कोई सर्विस या प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है तो हमे काभी न कभी कस्टमर सपोर्ट की आवश्यकता पड़ ही जाती है। इसलिए अब आपको हम Udchalo Customer care number की जानकारी बताएंगे।
Udchalo Customer Care Number
दोस्तों यह थी Udchalo app की पूरी जानकारी। ऊपर बताये गए तरिके को फॉलो करके आप Udchalo app download कर सकते है तथा Udchalo flight army ticket भी बुक कर सकते है। यदि आपने ऊपर दिए गए बॉक्स में ईमेल एड्रेस डालकर सब्सक्राइब कर दिया है तो आपको Udchalo promo code भेज दिया जाएगा। यदि आप एक पर्टिकुलर डेस्टिनेशन के लिए Udchalo discount code प्राप्त करना चाहते है तो निचे कमेंट करके बताये कि आपको कौनसी जगह के लिए फ्लाइट डिस्काउंट कूपन कोड चाहिए। कमेंट सेक्शन में आपको कूपन कोड बता दिया जायेगा।
दोस्तों यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो फेसबुक तथा व्हाट्सप्प ग्रुप में अवशय शेयर करे ताकि अधिक से अधिक डिफेन्स पर्सन कूपन कोड का फायदा उठा सके।
जय हिन्द जय भारत।
Sign up karne ke liye budy code beje