हमने अपनी पहली पोस्ट में आपको बताया था कि Defence Salary Package (DSP Account) के क्या क्या फायदे है जो आपको सेविंग एकाउंट में नही मिलते है। यदि आपने वो पोस्ट नही पढ़ी है तो आप नीचे पोस्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
DSP Account के 15 फायदे जो शायद आपको मालूम नही है।
आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की defence salary package (DSP Account) की सुविधा केवल आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, असम राइफल्स, इंडियन कोस्ट गार्ड तथा GREF में सेवारत जवान तथा अफसर के लिए ही दी जाती है। यदि आपकी सैलरी SBI या ICICI बैंक में आ रही है तो यह अवश्य चेक कर ले कि आपका सैलरी एकाउंट, DSP एकाउंट है या सेविंग एकाउंट है। यदि आपका सैलरी एकाउंट सेविंग एकाउंट है तो आपको DSP Account में मिलने वाली बहुत सारी सुविधाएं नही मिलेगी इसलिए अपने एकाउंट को DSP Account में जरूर कन्वर्ट करवा लें।
Saving account को कैसे DSP Account में कन्वर्ट करे।
यदि आप अपने सेविंग एकाउंट को DSP account में कन्वर्ट करना चाहते है तो आपको दो शर्तो का पालन करना आवश्यक है।
- आप इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, इंडियन कोस्ट गार्ड, असम राइफल्स या GREF में कार्यरत होने चाहिए।
- आप जिस सेविंग एकाउंट को DSP Account में बदलना चाहते है हर महीने उस एकाउंट में आपकी सैलरी क्रेडिट होनी चाहिए।
यदि आप इन दोनों शर्तो को पूरा करते है तो आप आसानी से अपने saving bank account/ salary account को DSP एकाउंट में कन्वर्ट कर सकते है।
सेविंग एकाउंट को DSP ACCOUNT में बदलने के लिए सबसे पहले आपको सर्विंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है जो कि आप अपनी यूनिट से सर्विंग सर्टिफिकेट ले सकते है। सर्विंग सर्टिफिकेट में अपना सैलरी एकाउंट नंबर भी मेंशन करले उससे सैलरी एकाउंट को DSP एकाउंट में बदलने में आसानी होगी।
सर्विंग सर्टिफिकेट को लेकर बैंक की ब्रांच में जाये जहाँ पर आपका एकाउंट है तथा ब्रांच मैनेजर को सेविंग एकाउंट/सैलरी एकाउंट को DSP Account में कन्वर्ट करने हेतु एप्लीकेशन लिखे तथा साथ मे सर्विंग सर्टिफिकेट भी लगा दे। इसके पश्चात ब्रांच मैनेजर आपके एप्लीकेशन को अप्रूव करेगा तथा कुछ दिन के बाद आपका एकाउंट DSP एकाउंट में तब्दील हो जाएगा। आपकी सुविधा के लिए नीचे ऐप्लिकेशन का फ़ॉर्मैट दिया गया हैं।
यदि बैंक ब्रांच आपके एकाउंट को DSP account में तब्दील करने के लिए आपके आइडेंटिटी कार्ड की ज़ेरॉक्स मांगे तो आई कार्ड की ज़ेरॉक्स बिल्कुल न दे। केवल सर्विंग सर्टिफिकेट से ही आपका एकाउंट DSP एकाउंट में बदली हो जाता है। क्योंकि सर्विंग सर्टिफिकेट में आपका नंबर, रैंक, नाम, यूनिट, टेम्पररी एड्रेस, परमानेंट एड्रेस, फ़ोटो, एकाउंट नंबर इत्यादि रहेगा तो इसके अलावा आपको ओर कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नही है। एक महीने बाद बैंक में जाकर जरूर वेरीफाई करे कि आपका एकाउंट (Defence Salary Account) DSP account में बदली हुआ या नही। यदि नही हुआ हो ब्रांच मैनेजर को दोबारा सूचित करें।
दोस्तो इस प्रकार आप अपने सैलरी एकाउंट को DSP एकाउंट में बदल सकते है यदि आपको इससे सम्बंधित कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। साथ मे यह भी बताए कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी ओर फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प पर शेयर करना न भूले।
जय हिंद जय भारत।
Salary account ko online DSP account me kaise badal sakte hai
Salary account को आप ऑनलाइन DSP एकाउंट में नही बदल सकते है क्योंकि बैंक ब्रांच में जाकर आपको सर्विंग सर्टिफिकेट तथा एप्लीकेशन देनी होती है। इसलिए सैलरी एकाउंट को DSP एकाउंट में बदलने के लिए आपको ब्रांच जाना होगा।
Sir sarving certificate kese milega. Aur yadi wo hai nahi to kya karna hai??
PMSB account b DSP ma kar saktay h
Retire person apne savings account ko DSP account kar sakte Hai kya
Ji bilkul kr skte ha lekin us account me aapki pension aani chahiye
Respected sir, my self retired from Army on 18/10/1979,and Bank of Baroda having “Baroda Defence Salary Package Service A/c”.
I, request to Branch Manager for Change ” Service A/C to Pension A/C, but on replyed that the this is same.
Is it correcte ?.
If any forment for correction the word of pension, let me issue please.
THanks a lot.
Your’s faithfully
( Hav Arjunbhai Ishwardas Oza—Rtd )
Central bank of India me Dsp a/c ki suvidha hai kya ?
Sir maIn Assam rifles main hun DSP acc kr andar aata hai lakin bank walo galti se ya jaan kar mera ac psp kar diya ha main kase usko DSP karwau
Online ye Kaise pta Kare Ki Hamara acount Salri hua ya nhi
सर जय हिन्द रीटायर पर्सन के लिए फारमेलटी क्या है डिटेल में बताना
Good morning sir,
Mai 30 jun 2019 ko retair ho gaya gaya hu, mera jo pahle ka DSP A/c tha, usme penson nahi aakar ek single saving account me penson aa gaya he, to kiya us single account ka joint DSP penson account ho jayega. Kiya karna parega batayega sir plese.
Thanku sir.
Iske liye aapko bank ki branch me jakar application submit krna hoga.
Sath me aapko Ex-serviceman documents ki photocopy submit krni hogi
HD FC bank ka bi DSP A/C ho skta hai kya?
Bank sai pata chal ki mera ACCOUNT DSP ne hoo rakha hai is ki liye kya karna hoga.
आप बैंक की होम ब्रांच में जाये तथा DSP एकाउंट में चेंज करने के लिए एक एप्लीकेशन दे। साथ मे आपको सर्विंग सर्टिफिकेट देना होगा। उसके बाद आपका एकाउंट चेंज हो जाएगा।
Sir mera b dsp account hai I or mera ATM band ho chuka hai mene atm b apply kiya h abi tak nahi aaya hai
Serving certificate kaise orkahan se milega
Online ja fr net k jariye se hum pata KR Skte h hmara account dsp hai ja nahi
M kyi baar
Mera DSP single account tha usi me salary aati thi ab mai retire ho chuka hu tatha pension Joint account me aa rahi hai jo ki saving account hai, aapne bola serving certificate ke wo to ho nahi payega kyoki mai ex man ho gaya hu, pl suggest sir
सर मेरा सिंगल अकाउंट डीएसपी था और अभी रिटायर हो गया तो मेरी पेंशन जॉइंट अकाउंट में आ रही है यह सेविंग अकाउंट है सेविंग अकाउंट को डीएसपी अकाउंट करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
एक्स सर्विसमैन का ज्वाइंट अकाउंट को डीएसपी अकाउंट नहीं कर रहा वाला सिस्टम दे नहीं रहा उसका रिप्लाई किय
सर दोबारा इंग्लिश या रोमन हिन्दी में लिखो मेरी भी same problem है.