Dearness Allowance (महंगाई भत्ता) सेंट्रल गवर्मेंट एम्प्लोयी की सैलरी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसका साल में दो बार रिविज़न किया जाता है। महंगाई भत्ता जनवरी तथा जुलाई के महीने में लागू होता है। आज हम बताएंगे कि सरकार किस आधार पर महंगाई भत्ता जुलाई 2018 का निर्धारित करेगी। जैसा कि नाम से ही पता चलता है महंगाई भत्ता यानी कि समय के साथ साथ जो कंज्यूमर गुड्स के प्राइस में वृद्धि होती है उसको एडजस्ट करने के लिए महंगाई भत्ते के रूप में सैलरी बढाई जाती है।
महंगाई भत्ता जुलाई 2018 भी Consumer Price Index (CPI) के आधार पर बढ़ाया जाएगा। CPI data सेंट्रल स्टैटिक्स आफिस(CSO) द्वारा हर महीने जारी किया जाता है जिसमे महीने के दौरान कितनी % महंगाई बड़ी ये दिखाया जाता है। इसी के आधार पर सरकार महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को देती है।
Dearness Allowance निकलने के लिए 12 महीने के CPI (Consumer price Index) का एवरेज लिया जाता है।
Formula to Calculate Dearness Allowance
Dearness Allowance = Average of last 12 month CPI – 261.4 × 100/ 261.4
यहां पर CPI 2001 बेस प्राइस लिया गया है। अब आपको बतादूँ की 261.4 जनवरी 2016 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स था और जनवरी 2016 में 7वा पे कॉमिशन लागू हुआ था जिसमे महंगाई भत्ता 0% कर दिया गया था इसलिए इस फॉर्मूले में जनवरी 2016 के CPI यूज़ किया गया है।
महंगाई भत्ता जुलाई 2018
अब बात करते है जुलाई 2018 के महंगाई भत्ते की। यदि आखरी 12 महीने का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स देखे तथा फार्मूला लगाए तो हमे अपना जुलाई 2018 के महंगाई भत्ते का आंकड़ा मिल जाएगा। अब तक जून तथा जुलाई के CPI आकंड़े अभी रिलीज नही हुए है फिर भी यदि हम नार्मल CPI के साथ जोड़ते है तो हम निकाल पाएंगे जुलाई 2018 के महंगाई भत्ता। जून 2017 से अब तक के CPI इंडेक्स नीचे दिए गए है।
जुलाई 2018 महंगाई भत्ता = 285 +285+285+287+288+286+288+287+287+288+289+290/12 = 287.08
287.08 – 261.40 = 25.68
25.68 X 100/261.40 = 9.82%
दयस्तो जब हमने जून 2018 के CPI 290 लगाया तो महंगाई भत्ता जुलाई 2018 का 9.82℅ आ रहा है जैसा कि हम सभी जानते है कि जनवरी 2018 से महंगाई भत्ता 7% मिल रहा है जो जुलाई 2018 से 9.82% यानी 10% हो सकता है।
ऊपर दी गयी कैलकुलेशन के अनुसार महंगाई भत्ता जुलाई 2018 में 3% बढ़ना तय है। यदि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को तोफा देना चाहे तो 3% की जगह 4% भी कर सकती है क्योंकि अगले साल शुरू में जनरल इलेक्शन होंगे तो सरकार के पास ये आखरी समय होगा जिसमें वो केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करना चाहेगी।
अब हम बात करेंगे कि कम से कम 3% महंगाई भत्ता मिलने से फौजी भाइयो का कितना वेतन बढेगा। Dearness allowance भारतीय सैनिकों को बैंड पे तथा मिलिट्री सर्विस पे पर मिलता है। एक 3 से 4 सर्विस वाले सिपाही की बेसिक पे लगभग 25000 होती है तथा मिलिट्री सर्विस पे 5200 रुपये। कुल पे 30200 जिस पर महंगाई भत्ता जुलाई 2018 में मिलेगा।
30200 X 3/100 = 906 रुपये
इस प्रकार आप अपनी बेसिक पे तथा मिलिट्री सर्विस पे डालकर महंगाई भत्ते के बढ़ने से आपकी सैलरी में बढ़ोतरी निकाल सकते है। ऊपर दिए गए फॉर्मूले से आप आने वाले महंगाई भत्ते की जानकारी ले सकते है।
दोस्तो यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छीलगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं तथा सभी के साथ शेयर करे ताकि सब इस तरीके को जान सके कि कैसे महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है।
जय हिंद जय भारत
Pingback: डिफेंस सैलरी पैकेज एकाउंट खोलने के 10 ऐसे फायदे जो आपको शायद पता नही है - Fouji Adda
Pingback: महंगाई भत्ता जनवरी 2019 में बढेगा 4% तक, CPI डेटा से हुआ क्लियर - Fouji Adda