फौजियो का DA (Dearness Allowance) अब बढ़कर 5% से हुआ 7%




DA (Dearness Allowance)

DA केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी का बहुत अहम हिस्सा होता है । यह महंगाई भत्ता होता है जो कि केंद्रीय सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई बढ़ने के कारण साल में दो बार जनवरी तथा जुलाई के महीने में दिया जाता है। महंगाई भत्ता (DA) फौजी भाइयो को पूरी सैलरी के बजाए सिर्फ बेसिक पे या बैंड पे + मिलिट्री सर्विस पे पर दिया जाता है

जुलाई 2017 में केंद्र सरकार ने 1℅ DA बढ़ाया था जबकि जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने महंगाई भत्ता 2% बढ़ाया है। DA 2% बढ़ने से यह 7 % हो गया है। अगला महंगाई भत्ता जुलाई 2018 में मिलेगा। इसके अतिरिक्त जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक पे में भी इन्क्रीमेंट लगने से वृद्धि होगी।




सातवे पे कमीशन के सभी अलाउंस यह क्लिक करके चेक करें।

DA 2% बढ़ने से वेतन में कितनी वृद्धि होगी?

जैसा कि हमने बताया कि फौजियो को बेसिक पे तथा मिलिट्री सर्विस पे (MSP) पर DA ( DEARNESS ALLOWANCE) मिलता है। यदि किसी सैनिक की बेसिक पे 24800 तथा मिलीट्री सर्विस पे 5200 है तो उसे 30000 रुपये पर DA मिलेगा।

30000 का 2% यानी उसकी सैलरी में 600 रुपये की वृद्धि होगी।

यदि आपको इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते है।

मिलिट्री सर्विस पे 10500 करने के लिए वोट देकर सपोर्ट करे।

4 thoughts on “फौजियो का DA (Dearness Allowance) अब बढ़कर 5% से हुआ 7%”

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda