NCC Certificate के लिए कैसे अप्लाई करें तथा NCC के फायदे।

NCC full form National Cadet Corps




NCC यानी National Cadet Corps भारतीय डिफेंस फोर्सेज का एक अभिन्न अंग मानी जाती है। NCC स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आर्मी लाइफ जीने का अवसर प्रदान करती है तथा छात्रों की जिंदगी में अनुशासन, नियमितता के महत्व को बताती है। NCC Certificate holder को बहुत सारे फायदे भी है जिनको हम एक एक करके बताएंगे। NCC के सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स अपने स्कूल या इंस्टीटूट के माध्यम से अप्लाई करना होता है। NCC के लिए अप्लाई करने की योग्यता नीचे दी गयी है।

Eligibility to Join NCC

  1. NCC के लिए अप्लाई करने के लिए लिए किसी भी स्कूल या एजुकेशन इंस्टीटूट में एडमिशन या एनरोलमेंट होना आवश्यक है।
  2. छात्र का मोरल करैक्टर अच्छा होना चाहिए।
  3. एप्लिकेंट भारत का नागरिक होना चाहिए।
  4. मेडिकली फिट होना चाहिए।
  5. जूनियर विंग के लिए अप्लाई करने के लिए छात्र की आयु 12 वर्ष से 18.5 वर्ष होनी चाहिए।
  6. सीनियर विंग के लिए अप्लाई करने के लिए उम्र 26 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  7. जूनियर विंग का एनरॉलमेंट का समय 2 वर्ष तथा सीनियर विंग का 3 वर्ष होता है।

सबसे पहले हम बात करेंगे NCC के सर्टिफिकेट की। NCC certificate कितने प्रकार के है, प्रत्येक सर्टिफिकेट के लिए कितने दिन ट्रेनिंग करनी पड़ती है और NCC Certificate से क्या क्या फायदे मिलते है।

Type Of NCC Certificates

NCC certificate मुख्यत 3 प्रकार के है।

  1. NCC A Certificate
  2. NCC B Certificate
  3. NCC C Certificate

NCC Certificate

अब हम बात करेंगे कि NCC certificate के लिए कैसे अप्लाई करें तथा इसके लिए कौनसी योग्यता की आवश्यकता है।

NCC Certificate के लिए कैसे अप्लाई करे

National Cadet Corps (NCC) की पूरे देश मे एरिया वाइज यूनिट होती है जिसके माध्यम से स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को NCC training दिलाई जाती है। इन यूनिट में आर्मी अफसर, JCO तथा जवान रहते है जो NCC join करने वाले छात्रों को ट्रेनिंग देते है। प्रत्येक जिले के सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल NCC यूनिट से जुड़े हुए होते है। NCC से जुड़ने के लिए स्कूल को सभी शर्ते पूरा करते हुए दिए गए फॉरमेट अनुसार अप्लाई करना होना होता उसके बाद उस स्कूल को NCC कमांडिंग अफसर से अप्रूवल मिल जाती है।




स्कूल, इंस्टीटूट तथा कॉलेज जिनमे NCC की सुविधा होती है केवल उन्हीं स्कूल के छात्र NCC के लिए अप्लाई कर सकते है। यदि किसी छात्र के स्कूल में NCC की सुविधा नही है तो वह नजदीकी NCC यूनिट के कमांडिंग अफसर से परमिशन लेकर किसी नजदीकी स्कूल (जिसमे NCC की सुविधा हो) के माध्यम से अप्लाई कर सकता है।

जूनियर विंग के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट को स्कूल हेडमास्टर (जिसमे NCC हो) को दिए गए फॉरमेट के अनुसार एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई करना होता है। जूनियर विंग एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिएclick kre CADET ENROLMENT FORM

सीनियर विंग के लिए अप्लाई करने के लिए छात्र को नजदीकी NCC यूनिट के कमांडिंग अफसर को दिए गए एप्लीकेशन फॉरमेट में अप्लाई करना होता है। इसके पश्चात स्कूल हेडमास्टर (जूनियर विंग) तथा NCC यूनिट कमांडिंग अफसर (सीनियर विंग) छात्र की एप्लीकेशन को वेरीफाई करते है तथा यह ensure करते है कि छात्र मेडिकल फिट हो।

DOWNLOAD CADET-ENROLMENT-FORMS_Senior wing

इसके पश्चात छात्र (यदि 18 वर्ष से ज्यादा है) द्वारा साइन किया हुआ डिक्लेरेशन फॉर्म लेते है यदि छात्र 18 वर्ष से कम है तो उसके माता पिता या गार्डियन द्वारा साइन किया हुआ डिक्लेरेशन फॉर्म लेते है। इस प्रकार छात्र NCC जूनियर विंग तथा सीनियर विंग के लिए अप्लाई कर सकते है। NCC Training के दौरान छात्र को कैडेट कहा जाता है।अब बात करते है NCC Certificate Exam के लिए आवश्यक योग्यताए क्या क्या है।

Eligibility For NCC A Certificate

  1. कैडेट द्वारा NCC ट्रेनिंग सिलेबस के कम से कम 75% पीरियड अटेंड किये जाने चाहिए।
  2. कैडेट द्वारा एग्जाम से पहले एक Annual Training Camp अटेंड किया जाना आवश्यक है।

Eligibility For NCC B Certificate

  1. जिस कैडेट के पास NCC Certificate A होता है उसे NCC certificate B में 10 बोनस मार्क्स दिए जाते है।
  2. कैडेट के द्वारा NCC सीनियर विंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के कम से कम 75% पीरियड अटेंड किये जाने चाहिए।
  3. कैडेट के द्वारा एग्जाम से पहले एक annual training camp /NIC/COC/RDC अटेंड करना अनिवार्य है।

Eligibility For NCC C Certificate

  1. NCC C सर्टिफिकेट के लिए कैडेट को NCC B सर्टिफिकेट पास करना अनिवार्य है।
  2. NCC C Certificate एग्जाम के लिए NCC Cadet का NCC सीनियर विंग के तीसरे वर्ष (थर्ड ईयर) में होना अनिवार्य है।
  3. एकेडेमिक सेशन के दौरान NCC थर्ड ईयर सिलेबस के 75% पीरियड अटेंड करना कैडेट के लिए जरूरी है।
  4. कैडेट का एक Annual Training Camp अटेंड करना अनिवार्य है।
  5. एक Annual Training Camp के अलावा NCC C Certificate के लिए निम्नलिखित में से कोई भी एक camp या कोर्स करना जरूरी है तथा वह DGNCC द्वारा Approve होना चाहिए।
    ATCAnnual Training Camp
    RDCRepublic Day Camp
    COCCentrally Orangized Camp
    PTCPara Traning Camp
    NIC National Integration Camp
    AIMEAll India Mountaineering Expedition
    AITEAll India Trekking Expedition
    Attachment training withArmy Unit
    Attachment training withAirforce station
    Attachment training withNaval base
    Attachment training with Service hospital
    MBCMountaineering Basic Course
    MACMountaineering Advance Course
    WSCWater Skiing Course
    SKCSnow Skiing Couse
    SESailing Expedition with more than 10 days
    SDCScuba Diving Course
    YEPYouth Exchange Programme
  6. NCC B सर्टिफिकेट पास करने के एक वर्ष के बाद ही NCC C सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है।




जनरल ड्यूटी, क्लर्क, SKT, टेक्निकल तथा नर्सिंग असिस्टेंट का रिटेन एग्जाम(Common Entrance Exam) नही देना पड़ता है तथा NCC C सर्टिफिकेट कैडेट को 100% मार्क्स दिए जाते है उसे केवल फिजिकल फिटनेस टेस्ट तथा मेडिकल पास करना होता है।

  • NCC B सर्टिफिकेट होल्डर को सोल्जर रिक्रूटमेंट की लिखित परीक्षा में 10 मार्क्स बोनस मिलते है।
  • NCC A सर्टिफिकेट होल्डर को रिक्रूटमेंट की लिखित परीक्षा में 5 मार्क्स बोनस दिए जाते है।
  • NCC C Certificate होल्डर, इंडियन आर्मी NCC Entry Scheme के जरिये Short Service Commission भी ले सकते है। इसमें उन्हें लिखित परीक्षा की आवश्यकता नही होती और shortlisted कैंडिडेट्स को SSB इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है। NCC Entry scheme में अप्लाई करने के लिए NCC C Certificate में B grading होना आवश्यक है।
  • NCC से कैडेट को आर्मी का एक्सपोज़र मिलता है, नए नए स्थान घूमने को मिलते है तथा एडवेंचर लाइफ जीने का मौका मिलता है।

दोस्तो ये था NCC को जॉइन करने का तरीका, type of NCC certificate तथा NCC सर्टिफिकेट के फायदे। यदि आप हमारी अगली पोस्ट NCC Allowance, NCC training, NCC Camp experience इत्यदि के बारे में प्राप्त करना चाहते है तो अपना ईमेल एड्रेस नीचे डालकर subscribe बटन अवश्य दबाए।

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

साथ मे यह भी बताए कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी और फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प पर जरूर शेयर कर।

जय हिन्द जय भारत

32 thoughts on “NCC Certificate के लिए कैसे अप्लाई करें तथा NCC के फायदे।”

  1. विनोद यादव

    सर कॉलेज में ncc में अड्मिशन लेना है तो उसके लिया थाना चरित्र व् मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत होती है क्या

  2. Santosh Kumar

    Dear sir,
    Good morning
    I requested ask to you that Admission NCC
    What is month and time valid.

    Thanks
    Santosh Kumar
    Contact No- 9582412682

  3. HII SIR MAY NCC A KA CERTIFICATE LE CHUKI HU MUJHE B OR C KA COURSE KARNA HAI TO KYA KARNA HOGA

  4. Sar main graduation puri kar li h kya main NCC kar sakti hun please give me answer

  5. Sir
    Mera Nam Rajveer Hai sir m bhi ncc m Bharti hona chhata hu m mewat se hu Tauru
    Sir mane 10th pass kr li h
    Sir please help me
    Phone number 8816988108 sir please Mari help kro
    Sir Mera sapna h m army m job karu

  6. sir
    mera naam shivam pathak h sir m bhi
    ncc m bharti hona chhahta hu m
    ghatabillod dhar se hu
    sir mene 12th pass karli h
    sir please meri help me
    phone namber 7247277407 please help kro

  7. Sir mein B. A privet degree ke sath ncc ker sakta hun ya phir B. A regular degree ke sath senior division ka ncc ker sakta hun

  8. Sir ncc karne ke liye first year se hi ncc karna hota hai ham final year ke bad nhi kar sakte .. ? Plz reply sir…

  9. Belim Tabbasum mainuddin

    Good morning sir me b .a. Sem 5 me hu to me me ne 12 calls me ncc liya tha to ab me ye kar sakti hu

  10. Maine 2011 me Ncc B certificate pass kia hu…. Avi me 27 old hu… But muje avi Ncc C certificate. Chayiye tha… Asap… Kia me apply kr skti hu… Pls ready

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda