ARO पिथौरागढ़ की भर्ती General BC Joshi Army Public School में 24 दिसंबर से शुरू।

ARO Pithoragarh 24 दिसंबर 2018 से 29 दिसंबर 2018 के बीच जनरल बी सी जोशी APS पिथौरागढ़ में आर्मी रैली का आयोजन करने जा रहा है। यह रैली केवल पिथौरागढ़ तथा चंपावत जिले के युवकों के लिए है तथा इस आर्मी रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर 2018 से 8 दिसंबर 2018 तक चलेंगे तथा उसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले युवकों को एडमिन कार्ड 9 दिसंबर से 15 दिसंबर के मध्य भेज दिए जाएंगे
एडमिट कार्ड में आपको फिजिकल की तारीख, अनिवार्य डॉक्युमेंट्स इत्यादि की जानकारी मिल जाएगी। इस आर्मी रैली से सम्बंधित अन्य जानकारी नीचे टेबल में पढे

ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की शुरुआत25 अक्टूबर 2018
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख08 दिसंबर 2018
जिलों की भर्तीपिथौरागढ़ तथा चंपावत
भर्ती का स्थानजनरल बी सी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़
फिजिकल टेस्ट की शुरुआत24 दिसंबर 2018
फिजिकल टेस्ट की अंतिम तिथि29 दिसंबर 2018
एडमिट कार्ड09 दिसंबर से 15 दिसंबर

ऊपर टेबल में इस भर्ती से सम्बंधित तारीखों का आपको पता चल चुका है इसलिए बिना देरी किये हुए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ARO पिथौरागढ़ की इस आर्मी रैली की ट्रेड, क्वालिफिकेशन की जानकारी नीचे टेबल में देखे

CategoryEducationAge
Soldier General Dutyमैट्रिक में कुल 45% मार्क्स तथा प्रत्येक सब्जेक्ट में 33% मार्क्स। यदि कैंडिडेट्स ने 12वी पास की है तो उसके लिए % नही देखी जाएगी।17 ½ - 21 वर्ष
सोल्जर टेक्निकल
(सभी आर्म्स जैसे EME, Signal, Arty, AAD
सोल्जर टेक्निकल - 12वी साइंस मध्यम से की हो जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ तथा इंग्लिश सब्जेक्ट्स हो। 12वी कम से कम 50% मार्क्स हो तथा प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 40% मार्क्स हो
सोल्जर टेक्निकल (Aviation & Ammunition Examiner) - या तो सोल्जर टेक्निकल वाली एलीजिबिलिटी हो अन्यथा किसी मानक पॉलीटेक्निक इंस्टिट्यूट से 3 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा ( इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस) होना चाहिए।
17 ½ - 23 वर्ष
सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT)(a) 12वी में प्रत्येक सब्जेक्ट में 50% मार्क्स तथा कुल 60% मार्क्स होने जरूरी है।
(b) 10 वी या 12वी में इंग्लिश तथा गणित/एकाउंट्स सब्जेक्ट होने अनिवार्य है तथा इन सब्जेक्ट्स में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
17 ½ - 23 वर्ष
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (आर्मी मेडिकल कोर)12वी में साइंस मध्यम में इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय होने चाहिए तथा प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 40% मार्क्स होने चाहिए तथा कुल 50% मार्क्स होने चाहिए यदि कैंडिडेट ने बॉटनी/जूलॉजी/बायोसाइंस से BSc किया हुआ है तो 12वी में ऊपर दी गयी % अनिवार्य नही है परन्तु इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट्स होना अनिवार्य है।17 ½ - 23 वर्ष
सोल्जर ट्रेड्समैन (सभी आर्म्स ट्रेड्समैन) Syce, mess keeper and house keeper को छोड़कर10वी या ITI17 ½ - 23 वर्ष
सोल्जर ट्रेड्समैन (Syce, mess keeper तथा house keeper)8वी17 ½ - 23 वर्ष
सिपाही फार्मासिस्ट12 वी, फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी के साथ। 55% के साथ D Pharma या 50% के साथ B Pharma होना चाहिए तथा वह स्टेट फार्मा कौंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए19 - 25 वर्ष

यदि आप ऊपर दी गयी सभी क्वालिफिकेशन को पूरा करते है तो आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपनी तयारी शुरू कर सकते है। यदि आपको इंडियन आर्मी रैली से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में आप पूछ सकते है ।

जय हिंद जय भारत

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda