हरियाणा में Ex servicemen तथा डिपेंडेंट्स के लिए वेलफेयर स्कीम




Ex servicemen welfare स्कीम केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की वेलफेयर स्कीम का हमेशा से अभिन्न अंग रही है। जब भी राज्य सरकार वेलफेयर स्कीम लांच करती है तो उसमें Ex servicemen के लिए एक विशेष दर्जा होता है। इस पोस्ट में हम बात करेंगे हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के Ex servicemen तथा उनके dependent के लिए वेलफेयर स्कीम के बारे में।

Ex servicemen and dependents welfare scheme in Haryana

  • हरियाणा में Ex servicemen को ग्रुप I तथा II की नोकरियो में 5% रिजर्वेशन मिलता है तथा ग्रुप III तथा IV की नोकरियो में 15% रिजर्वेशन दिया जाता है। इसके अतिरिक्त Ex servicemen को सरकारी नोकरियो में 3 वर्ष की छूट भी मिलती है।
  • हरियाणा के सभी शैक्षणिक तथा प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट में 1% रिजर्वेशन का प्रावधान है।
  • Ex servicemen के लिए HUDA (Haryana Urban Developement Authority) रेजिडेंशियल प्लॉट्स, हाउस, नेशनल परमिट इत्यादि में 10% रिजर्वेशन है।
  • यदि Ex servicemen अपने मकान में रहता है (Self Occupied) तो उसे House tax में छूट मिलती है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा Ex servicemen के डिपेंडेंट को राष्टीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून, सैनिक स्कूल तथा पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा में स्कालरशिप दी जाती है।
  • हरियाणा में ट्रांसपोर्ट डिपो के अंदर सॉफ्ट ड्रिंक/कॉक स्टाल के अलॉटमेंट में रिटायर्ड डिफेंस पर्सन को प्रायोरिटी दी जाती है।
  • ट्रांसपोर्ट डिपो में PCO अलॉटमेंट में भी Ex servicemen को प्रायोरिटी दी जाती है।
  • चरखी दादरी, करनाल, रेवाड़ी तथा नारनोल के सिविल हॉस्पिटल में Ex servicemen तथा डिपेंडेंट्स के लिए 5 bed रिज़र्व है।
  • Ex servicemen को नॉकरी के लिए अप्लाई करते समय HPSC (Haryana Public Service Commission) की एग्जाम फीस भी जमा नही करनी होती है।
  • पहली बार सरकारी नॉकरी जॉइन करते समय मेडिकल एग्जामिनेशन फीस भी Ex servicemen के लिए बिल्कुल माफ है।
  • राशन डिपो के अलॉटमेंट में भी रिटायर्ड डिफेंस पर्सन को प्राथमिकता दी जाती है।
  • वीरता पुरुष्कार विजेता हरियाणा भवन में रह सकते है।



  • परमवीर चक्र विजेता को प्रति महीना हरियाणा सरकार की तरफ से 1000 रुपये की पेंशन भी दी जाती है।
  • Ex servicemen को हरियाणा सरकार 5000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक के लोन पर इंटरेस्ट में सब्सिडी देती है।
  • हरियाणा सरकार रिटायर्ड डिफेंस के अनाथ बच्चे को 450 रुपये प्रति महीना आर्थिक मदद भी करती है।
  • IAS, PIS तथा HSC की तयारी कर रहे सर्विंग तथा Ex servicemen के बच्चे को ट्यूशन फीस, फ्री कोचिंग, बोर्डिंग तथा लॉजिंग के लिए फाइनेंसियल ग्रांट भी देती है।
  • शाहिद जवानों की विधवाओं तथा डिपेंडेंट को पंचकूला, हिसार, दादरी, रेवाड़ी तथा रोहतक मे फ्री वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है तथा हर महीने मेसिंग अलाउंस भी दिया जाता है।
  • ब्लाइंड Ex servicemen को 450 रुपये प्रति महीना आर्थिक मदद भी हरियाणा सरकार देती है।
  • अम्बाला कैंट में आर्मी ITI की स्थापना की गई है जिसमे रिटायर होने वाले तथा Ex servicemen ट्रेनिंग कर सकते है।



  • शाहिद की पत्नी या 100% डिसएबल सोल्जर को घर की रिपेयर या निर्माण हेतु 20,000 रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाती है।
  • सरकारी हॉस्पिटल में Ex servicemen की पर्ची फीस नही लगती है।

यह थी हरियाणा सरकार द्वारा Ex servicemen तथा डिपेंडेंट के लिए वेलफेयर स्कीम। इन वेलफेयर स्कीमो मे समय समय पर बदलाव होता रहता है इसलिए स्कीम को एक बार केंद्रीय सैनिक बोर्ड में वेरीफाई अवश्य कर ले तथा जिला सैनिक बोर्ड से आपको इन स्कीम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताये तथा फेसबुक और व्हाट्सएप्प ग्रुप पर जरूर शेयर करे ताकि Ex servicemen इन सभी स्कीमो का उपयोग कर सके।

जय हिंद जय भारत।

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda