Top 10 army of the world की लिस्ट जारी, भारत का स्थान जरूर देखें।

top 10 army of the world




किसी देश की सेना से उस देश की औकात का पता चलता है इस बात में कोई दो राय नही है और यही कारण है कि जो देश आर्थिक तथा तकनीकी रूप से जितना मजबूत है उसकी सेना भी उतनी हो शक्तिशाली है। Top 10 army of the world रैंकिंग के बारे में थोड़ा विस्तार से बता दु। आर्मी बड़ी होने से कोई भी आर्मी शक्तिशाली नही होती है।

शक्तिशाली आर्मी वह होती है जिसमे कौशल तथा मजबूत सैनिको के साथ साथ आधुनिक हथियार, अच्छी लीडरशिप, टेक्निकल मैनपावर, टैंक्स, फाइटर जेट, आधुनिक मिसाइल तथा हाई मोरल हो। यह पर टॉप 10 आर्मी से मतलब थलसेना, वायुसेना तथा जलसेना तीनो से है। यदि किसी देश की जनसंख्या तथा ज्योग्राफिकल एरिया कम है तो उसे कम सैन्य शक्ति की आवश्यकता होती है इसलिए नीचे दी गयी रैंकिंग उन सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो किसी भी देश की आर्मी को ताकतवर होने के लिए आवश्यक है।

Top 10 Army of the world

 1. अमेरिकन आर्मी – अमेरिकन आर्मी दुनिया की सबसे घातक हथियार वाली तथा तकनीकी रूप से सबसे ज्यादा एडवांस आर्मी है। अमेरिकन आर्मी कुल 12,81,000 है तथा लगभग 8,11,000 रिज़र्व आर्मी है जो कि विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्मी है परंतु ज्यादा रक्षा बजट, आधुनिक तथा बड़े सैन्य हथियार होने के कारण अमेरिकन आर्मी सबसे ज्यादा खतरनाक है। अमेरिका का 2018 में डिफेंस बजट 610 बिलियन डॉलर था जो कि विश्व के दूसरे सबसे बड़े चीन के डिफेंस बजट 228 बिलियन डॉलर का लगभग तीन गुना था। इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि अमेरिकन आर्मी कितनी शक्तिशाली होगी। अमेरिकन आर्मी के हथियारों की डिटेल नीचे दी गयी है।

हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट1962
अटैक एयरक्राफ्ट2830
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट5248
कॉमबैट टैंक5884
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल38822
राकेट प्रोजेक्टर1197
एयरक्राफ्ट कैरियर20
डिस्ट्रॉयर65
सबमरीन 66





2. रूसी आर्मी – ग्लोबल फायर पावर 2018 रैंकिंग के अनुसार अमेरिका के बाद रूस की आर्मी दूसरे स्थान पर आती है। रूस के पास लगभग 10,13,000 एक्टिव सैनिक है तथा लगभग 25 लाख रिज़र्व सैनिक है। रूस के पास अछि डिफेंस टेक्नोलॉजी भी है यही कारण है कि काफी लंबे समय से रूस भारत का डिफेंस पार्टनर रहा है तथा भारत ने रूस से ब्रह्मोस मिसाइल तथा T90 टैंक जैसे शक्तिशाली हथियार इम्पोर्ट किये है। रूसी सेना सीरिया में आतंकियों को अपनी ताकत का एक उदाहरण दे चुकी है। रूस का 2018 में रक्षा बजट 66.9 बिलियन डॉलर था जो अमेरिका के डिफेंस बजट का लगबजग 1/9 हिस्सा था।

हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट818
अटैक एयरक्राफ्ट1416
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट1524
कॉमबैट टैंक20300
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल27400
राकेट प्रोजेक्टर3816
एयरक्राफ्ट कैरियर1
डिस्ट्रॉयर13
सबमरीन 62
रूस की आर्मी की थल सेना (आर्टिलरी तथा आर्म्ड) दूसरे देशों के मुकाबले काफी मजबूत है जबकि जलसेना तथा वायुसेना अमेरिका के मुकाबले काफी कमजोर है।




3.  पीपल लिबरेशन आर्मी (चीन) – चीन की आर्मी का top 10 army of world ( विश्व की 10 शक्तिशाली आर्मी) में तीसरा स्थान है। चीन की आर्मी में 2183000 एक्टिव सोल्जर है तथा 5,10000 रिज़र्व आर्मी सोल्जर है। चीन की आर्मी सोल्जर की संख्या में विश्व की सबसे बड़ी आर्मी है चीन का रक्षा बजट 2018 में अमेरिका के रक्षा बजट के बाद विश्व मे दूसरा स्थान है। चीन का रक्षा बजट 2018 में 228 बिलियन डॉलर है जो कि चीन के GDP का 1.9% है। चीन लगातार अपने डिफेंस बजट में बढ़ोतरी कर रहा है चीन की मिलिट्री स्ट्रेंथ नीचे टेबल में दी गयी है।
हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट1125
अटैक एयरक्राफ्ट1527
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट722
कॉमबैट टैंक7716
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल9000
राकेट प्रोजेक्टर2050
एयरक्राफ्ट कैरियर1
डिस्ट्रॉयर29
सबमरीन 73

4.  भारतीय सेना – भारतीय सेना का स्थान विश्व की टॉप 10 आर्मी में 4 नंबर पर है। यदि बात करे सैनिको की संख्या की तो चीन के बाद इंडियन आर्मी विश्व मे दूसरे स्थान पर है। भारतीय सेना ने अब तक 3 युद्ध 1948, 1971 तथा 1999 में युद्ध जीता है। भारतीय सेना की ताकत का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 90000 सैनिक बन्दी बना लिए थे। युद्ध के अतिरिक्त भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर तथा उत्तर पूर्वी भारत मे टेररिज्म को खत्म किया है। भारतीय सेना में लगभग 13,62,000 एक्टिव सोल्जर है तथा 28,44,000 रिज़र्व सेना है। भारत का डिफेंस बजट भी विश्व मे पांचवे स्थान पर है जो 2018 में 63.9 बिलियन डॉलर है। भारत का रक्षा बजट GDP का 3.7% है। भारत की सेना की फायर पावर की डिटेल नीचे टेबल में दी गयी है।

हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट590
अटैक एयरक्राफ्ट804
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट708
कॉमबैट टैंक4426
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल3147
राकेट प्रोजेक्टर266
एयरक्राफ्ट कैरियर1
डिस्ट्रॉयर11
सबमरीन 16
यह भी पढ़े की भारतीय सेना की ट्रेनिंग कैसे ओर कहा कहा होती है




5.  फ्रांस आर्मी – फ्रांस आर्मी विश्व की 5 वी शक्तिशाली आर्मी है। फ्रांस की कुल आर्मी विश्व की दूसरी सेनाओ से काफी कम है परंतु घातक तथा आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैश हथियारों के कारण यह विश्व की top 10 army में 5वे स्थान पर है। फ्रांस की आर्मी में कुल 2,05,000 एक्टिव सोल्जर है तथा लगभग 1,83,000 रिज़र्व सोल्जर है। फ्रांस का 2018 में रक्षा बजट 57.8 बिलियन डॉलर है जो कि विश्व के टॉप 10 रक्षा बजट में 6वे स्थान पर था। फ्रांस की आर्मी के हथियारों की डिटेल नीचे टेबल में दी गयी है।
हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट299
अटैक एयरक्राफ्ट299
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट433
कॉमबैट टैंक406
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल6330
राकेट प्रोजेक्टर13
एयरक्राफ्ट कैरियर4
डिस्ट्रॉयर12
सबमरीन 10
6.  यूनाइटेड किंगडम आर्मी (ब्रिटेन) – यूनाइटेड किंगडम आर्मी का स्थान विश्व की टॉप 10 आर्मी मे 6वे नम्बर पर है इस आर्मी में सोल्जर की संख्या फ्रांस की आर्मी से भी कम है क्योंकि ब्रिटेन की कुल संख्या भी विश्व के बड़े बड़े देशों के मुकाबले बहुत कम है। यूनाइटेड किंगडम आर्मी में कुल 1,97,000 एक्टिव सोल्जर है तथा 87,500 रिज़र्व सोल्जर है। UK का रक्षा बजट 2018 में 47.2 बिलियन डॉलर था जो की विश्व के टॉप 10 डिफेंस बजट में 7 वे स्थान पर था। यूनाइटेड किंगडम आर्मी की सैन्य शक्ति की डिटेल नीचे टेबल में दी गयी है।.        
हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट103
अटैक एयरक्राफ्ट143
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट297
कॉमबैट टैंक227
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल5371
राकेट प्रोजेक्टर35
एयरक्राफ्ट कैरियर2
डिस्ट्रॉयर6
सबमरीन 10



7.  दक्षिण कोरिया आर्मी – Top 10 army of the world में दक्षिण कोरिया की आर्मी 7 वे स्थान पर आती है। दक्षिण कोरिया, उत्तरी कोरिया से प्रतिद्वंदिता होने के कारण अपनी आर्मी पर हमेशा से अधिक रक्षा बजट खर्च करता आया है। दक्षिण कोरिया की आर्मी में सैनिक फ्रांस तथा यूनाइटेड किंगडम की आर्मी से भी ज्यादा है। दक्षिण कोरिया आर्मी में लगभग 625,000 एक्टिव सोल्जर है तथा लगभग 52,00,000 रिज़र्व सोल्जर है। दक्षिण कोरिया के रक्षा बजट 39.2 बिलियन डॉलर है जो कि विश्व के टॉप 10 रक्षा बजट में 10वे स्थान पर है।  

हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट406
अटैक एयरक्राफ्ट466
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट382
कॉमबैट टैंक2654
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल3480
राकेट प्रोजेक्टर214
एयरक्राफ्ट कैरियर1
डिस्ट्रॉयर12
सबमरीन 16
यह भी पढ़े की कैसे करे आर्मी रैली के फिजिकल की तैयारी केवल 3 महीने में।

8.  जापान आर्मी – विश्व के सभी देशों की आर्मी की रैंक जारी करने वाली वैश्विक संस्था “ग्लोबल फायर पावर” ने जापान की आर्मी को 8वे स्थान पर रखा है। जापान की आर्मी में कुल 2,47,000 एक्टिव सोल्जर है तथा 63,000 रिज़र्व सोल्जर है। जापान का 2018 का रक्षा बजट 45.4 बिलियन डॉलर है जो कि जापान के GDP का 0.9% है। जापान का रक्षा बजट विश्व के टॉप 10 बजट में 8वे स्थान पर है। अन्य देशों के मुकाबले जापान अपनी आर्मी पर बहुत कम रक्षा बजट खर्च करता है।  ग्लोबल फायर पावर के अनुसार जापान के सैन्य हथियारों की सूची नीचे दी गयी है।  

हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट290
अटैक एयरक्राफ्ट290
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट486
कॉमबैट टैंक679
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल3178
राकेट प्रोजेक्टर99
एयरक्राफ्ट कैरियर4
डिस्ट्रॉयर36
सबमरीन 17




9.  तुर्की आर्मी (Turkey Army) – यह जानकर आपको हैरान होने की आवश्यकता नही है कि तुर्की की आर्मी भी विश्व की टॉप 10 आर्मी में से एक है जिसका स्थान 9वे नंबर पर है। टर्की एक यूरोपियन एशियाई देश है जो नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाइजेशन का मेंबर भी है। टर्की की आर्मी में कुल 3,50,000 एक्टिव सोल्जर है तथा 3,60,000 रिज़र्व सैनिक है। वर्ष 2018 में टर्की का रक्षा बजट 18.8 बिलियन डॉलर था जो कि टर्की के GDP का 2.2% था। टर्की का रक्षा बजट विश्व के टॉप डिफेंस बजट की लिस्ट में 15वे स्थान पर है।.        
हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट207
अटैक एयरक्राफ्ट207
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट445
कॉमबैट टैंक2446
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल9031
राकेट प्रोजेक्टर418
एयरक्राफ्ट कैरियर0
डिस्ट्रॉयर0
सबमरीन 12
यह भी पढ़े भारतीय सेना को जॉइन करने के लिए योग्यता, फिजिकल फिटनेस टेस्ट तथा लिखित परीक्षा की सभी डिटेल्स

10.  जर्मनी आर्मी –  Top 10 army of the world की लिस्ट में जर्मन आर्मी का 10वा स्थान है। जर्मन आर्मी में लगभग 1,78,000 एक्टिव सोल्जर है तथा लगभग 30,000 रिज़र्व सोल्जर है। सेना के मामले में तो जर्मन सेना से अधिक सेना बहुत देशों के पास है लेकिन सैन्य हथियार, मिसाइल्स, आर्टिलरी व्हीकल, फाइटर जेट, सबमरीन्स के मामले में जर्मन उन देशों को मात देता है। यही कारण है ग्लोबल फायर इंडेक्स में जर्मन आर्मी को 10वे स्थान पर रखा गया है। सन 2018 में जर्मनी का डिफेंस बजट भी 44.2 बिलियन डॉलर था जो विश्व के टॉप डिफेंस बजट में 9वे स्थान पर था।              

हथियारसंख्या
फाइटर एयरक्राफ्ट94
अटैक एयरक्राफ्ट181
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट381
कॉमबैट टैंक432
आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल4620
राकेट प्रोजेक्टर38
एयरक्राफ्ट कैरियर0
डिस्ट्रॉयर0
सबमरीन 6

(इन सभी आंकड़ो का सोर्स ग्लोबल फायर पावर है जो कि विश्व की सभी आर्मी की सैन्य पावर की डिटेल जारी करती है)

जय हिंद जय भारत

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda