भारतीय थल सेना, वायुसेना ओर नौसेना के रैंक तथा महत्वपूर्ण जानकारी।




यदि आप भारतीय सेना को जॉइन करने की सोच रहे है तो उसके लिए आपको भारतीय सेनाओ के बारे में समझना बहुत जरूरी है। आज हम आपको भारतीय सेना के सभी रैंक के बारे में विस्तृत से बताएंगे। यह भी पढे

Best protein powder in india in 2018

भारतीय सेना के 3 महत्वपूर्ण अंग है।

  1. भारतीय थल सेना
  2. भारतीय वायुसेना
  3. भारतीय नौसेना

भारत की तीनों सेनाओं में रैंक 3 हिस्सो में बाटे गए है।

  • अफसर
  • जेसीओ
  • अन्य रैंक




अफसर

Army navy airforce rank
Rank in indian forces

जब भी कोई अफसर भारतीय थल सेना को जॉइन करता है तो उसे सर्व प्रथम लेफ्टिनेंट का रैंक दिया जाता है। भारतीय तीनो सेनाओ के अफसर रैंक इस प्रकार है।




इंडियन आर्मीइंडियन एयर फोर्स इंडियन नेवी
जनरलएयर चीफ मार्शलएडमिरल
लेफ्टिनेंट जनरलएयर मार्शलवाईस एडमिरल
मेजर जनरलएयर वाईस मार्शलरियर एडमिरल
ब्रिगेडियरएयर कमोडोरकमोडोर
कर्नलग्रुप कैप्टेनकैप्टेन
लेफ्टिनेंट कर्नलविंग कमांडरकमांडर
मेजरस्क्वाड्रन लीडरलेफ्टिनेंट कमांडर
कैप्टेनफ्लाइंग लेफ्टिनेंटलेफ्टिनेंट
लेफ्टिनेंटफ्लाइंग अफसर सब लेफ्टिनेंट

जेसीओ रैक्स

Ranks in airforce

भारतीय सेना में जब जवान भर्ती होता है तो वह एक सिपाही के रैंक में जॉइन करता है और उसके बाद समय समय पर उसकी क्वालिफिकेशन के आधार पर उसका प्रमोशन होता है। जब सैनिक अन्य रैंक से स्टार धारण करता है तो उस रैंक को जेसीओ रैंक कहते है। यह ओफ्फिसर ओर जवान के बीच का रैंक होता है। भारतीय तीनो सेनाओ के जेसीओ रैंक इस प्रकार है।

इंडियन आर्मीइंडियन एयर फोर्सइंडियन नेवी
सूबेदार मेजरमास्टर वारंट अफसरचीफ पेट्टी अफसर क्लास I
सूबेदारवारंट अफसरचीफ पेट्टी अफसर क्लास II
नायब सूबेदारजूनियर वारंट अफसरचीफ पेट्टी अफसर




जो जेसीओ अपनी सर्विस में अच्छा प्रदर्शन करते है उन्हें आनरेरी ओफ्फिसर का रैंक भी दिया जाता है।

अन्य रैंक

इंडियन आर्मी रैक्स
Indian army ranks

जब थल सेना में कोई भी जवान भर्ती होता है तो वह सिपाही का रैंक मिलता है और सर्विस के मुताबिक उसका प्रमोशन होता रहता है। इसके लिए उसे अलग अलग कोर्स कम्पलीट करने होते है। तीनो सेनाओ के अन्य रैंक इस प्रकार है।

इंडियन आर्मीइंडियन एयरफोर्सइंडियन नेवी
हवलदारसर्जेंटपेट्टी अफसर
नायककॉर्पोरललीडिंग सीमैन
लांस नायकलीडिंग एयरक्राफ्ट मैनसीमैन I
सिपाहीएयरक्राफ्ट मैनसीमैन II




यह भी पढे

इंडियन आर्मी रैंक कौन कौन से है तथा उन्हें कैसे पहचाने।
इसके अलावा अन्य रैंक SSB पास करके डायरेक्ट अफसर रैंक भी ले सकते है। उसके लिए तीनो सेनाओ में अलग अलग एग्जाम होते है । लिखित परीक्षा तथा SSB पास करके सैनिक डायरेक्ट कमीशन प्राप्त कर सकते है।

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda