दोस्तो HRA के बारे में DEFENCE PERSON प्रतिदिन इंटरनेट पर सर्च करते है क्योंकि जुलाई 2017 से HRA, जिसे हम CILQ ( Compensation In Lieu of Quarters) भी कहते है, बन्द है। HRA सिविल में रहने वाले डिफेंस पर्सन को दिया जाता है जो गवर्मेंट मैरिड एकोमोडेशन में नही रहते। House rental Allowance डिफेंस पर्सन को ही नही जबकि सभी सरकारी कर्मचारियों को मिलता है।
HRA का बन्द होने का कारण :-
7वे पे कमिसन के बाद HRA पालिसी क्लियर नही थी उसमें कुछ त्रुटियां थी जिन्हें दरुस्त करने के लिए इसे बंद करना पड़ा ताकि जवानों को 7वे पे कमिसन के अनुसार HRA दिया जा सके। इसलिए अब नई स्केल से House rent Allowance जुलाई 2017 से मिलेगा। दूसरे शब्दों में हम कह सकते है कि आपको एरियर भी मिलेगा।
Housing Rental Allowance की नई स्केल –
7वे कमिसन के अनुसार, HRA को तीन भागों में बाटा गया है। Housing Rental Allowance आपकी पोस्टिंग की सिटी पर निर्भर करेगा।
यदि आप X ग्रेड की सिटी में पोस्टेड है तो आपको आपकी बेसिक पे का 24% मिलेगा।
यदि आप Y क्लास की सिटी में पोस्टेड है तो डिफेंस पर्सन को बेसिक पे का 16% मिलेगा।
यदि फौजी भाई Z क्लास की सिटी में पोस्टेड है तो HRA बेसिक पे का 8% मिलेगा।
आपकी सुविधा के लिए हमने सभी सीटियों की क्लास की लिस्ट भी नीचे फ़ोटो में दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बेसिक पे में Military Service Pay या X ग्रुप allowance नही जोड़ा जाएगा। ये केवल ओर केवल आपके बैंड पे पर मिलेगा।
इसके अलावा 7वे pay commission में यह भी रिकमेंड किया है कि जब DA 25% से ज्यादा हो जाता है तो House rental Allowance भी बढ़ा दिया जाएगा, DA 25% से ज्यादा होने पर HRA क्लास X सिटी में 27% , क्लास Y सिटी में 18% तथा Z सिटी में 9% मिलेगा। जब DA 50% से ज्यादा होगा तो फिर से रिविज़न होगा और फिर HRA क्लास X सिटी में बेसिक पे का 30%, क्लास Y सिटी में 20% तथा क्लास Z सिटी में बेसिक पे का 10% मिलेगा।
“जय जवान” योजना के तहत फौजी कैसे खरीदे DISH TV सस्ते दाम में।
Housing Rent Allowance क्लेम करने के लिए जरूरी शर्ते –
- JCO/ORs जो HRA क्लेम कर रहे है वो गवर्मेंट मैरिड एकोमोडेशन या सेपरेट मैरिड एकोमोडेशन में ना रह रहे हो।
- जवान या JCO जो HRA क्लेम कर रहे है, मैरिड एकोमोडेशन मिलने के 8 दिन के अंदर बन्द होना चाहिए।
- जवान या जेसीओ जो सिविल में ओन अरेंजमेंट पर रह रहे है वो HRA क्लेम कर सकते है उसके लिए उन्हें स्टेशन हेडक्वार्टर से NAC (Non Availability Certificate) लेना होगा।
- फील्ड पोस्टिंग या पीस स्टेशन में HRA सम्बन्धित शर्ते नीचे दी गयी है।
इस प्रकार से आप इन सभी शर्तो को पूरा करके House rental allowance क्लेम कर सकते है।
यदि आपको इसके अलावा कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में पूछ सकते है या हमे ईमेल भेजी सकते है।
7 वे वेतन आयोग के सभी अलाउंस की जानकारी यहा पर क्लिक करके देख सकते है।
Bharat Sarkar ko kewal faujiyo se hi jo kuch ho kam karna hota hai. CILQ kyon band kar diya. Jab HRA civilian ki tarah de rahe hai to fir “Employee is required to stay in barrack as functional requirement” ki kya jaroorat hai. Fauz ko civil banana hai to faltoo ke niyam hatao aur jaise civilian ke liye HRA hai faujiyo ko bhi de do.
Ashok ji CILQ fir se shuru ho gya ha, phle kuchh problem thi jo ab solve ho gyi ha
Me deffence civiliyan hu.or Ota Gaya bihar se Saharanpur up matul posting aya hu .vha mujhe 8% hra milta tha or yaha bnd kr diya Gaya gya h.officer BT nhi sunte .plz btaye m kya kru.
आप आपके PAO में RTI लगाओ की आपको सहारनपुर में कितना HRA लागू है और उस RTI के बेस पर आप ओफ्फिसर से बात कीजिये
Mira fm pis stn ranchi me ha or me bhi pis stn kota me hu to kay ranchi ka HRA le sakta hu
Ma Indian Army m hu or Mari wife state govt m h kya hm dono hra claim kr sakta h plz reply kro g
Only one can claim HRA & CEA if both are in govt jobs.
Sir i m posted to a unit on over and above str of the unit we/pe(delhi). Am i eligible for HRA for that location. (This is posting not att).
Me Jun 2018 me retirement hua hu. .Lakin mujhe HRA nhi mila hai. .mere baad jo Aug 2018 me retirement hue hai unko mil giya. ….mujhe kiya karna chaliya. ..pl batai. …..
Contact zila sainik board
HRA applicable wef taken on strength date aur Taken on ration strength date pl clarify. ..with authority
Pingback: Income Tax Exemption for defence person. ITR में मिलने वाली छूट -
Kya x men ko CEA milega
Hra kitna smaye ki service krna k bad milta h
Taken on strength