आर्मी भर्ती जोधपुर का नोटिफिकेशन जारी, 01 जुलाई 2019 से शुरू

indian army rally schedule

ARO जोधपुर द्वारा इंडियन आर्मी भर्ती के लिए जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर ऑफिसियल वेबसाइट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। यह आर्मी भर्ती 01 जुलाई 2019 से 10 जुलाई 2019 के बीच राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में होगी। इस आर्मी रैली में बाड़मेर, बाँसवाड़ा, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही तथा उदयपुर के योग्य कैंडिडेट भाग ले सकेंगे। आर्मी भर्ती जोधपुर के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जॉइन इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर 06 अप्रैल 2019 से 20 मई 2019 तक किया जा सकेगा।

यह आर्मी भर्ती सोल्जर जनरल डयूटी, ट्रेड्समैन, क्लर्क, स्टोरकीपर, सोल्जर टेक्निकल तथा सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की पोस्ट के लिए है। इस भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण अपडेट नीचे टेबल में दिए गए है।

ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की शुरुआत06 अप्रैल 2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख20 मई 2019
भर्ती का स्थानराजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर
जिलों की भर्तीबाड़मेर, बाँसवाड़ा, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही तथा उदयपुर
फिजिकल टेस्ट की शुरुआत01 जुलाई 2019
फिजिकल टेस्ट की अंतिम तिथि10 जुलाई 2019

यह भी पढ़े

इंडियन आर्मी भर्ती की 1600 मीटर रनिंग के लिए बेस्ट जूते की लिस्ट

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले योग्य कैंडिडेट को रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे जसमे उन्हें फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तारीख तथा स्थान मिलेगा। फिजिकल टेस्ट के दिन कैंडिडेट को सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ आर्मी रैली के स्थान पर पहुचना होगा। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती स्थान का गेट सुबह 2 बजे खुलेगा तथा सुबह 630 बजे बन्द हो जाएगा इसलिए समय पर फिजिकल फिटनेस टेस्ट के स्थान पर पहुचे। यदि आप फिजिकल फिटनेस की तैयारी करना चाहते है तो यह आर्टिकल आर्मी फिजिकल फिटनेस की तैयारी कैसे करे आवश्यक पढ़े।

आर्मी भर्ती में सभी पोस्ट के लिए फिजिकल फिटनेस तथा शैक्षणिक योग्यता का मापदंड अलग अलग है। फिजिकल फिटनेस तथा शैक्षणिक योग्यता की डिटेल नीचे फ़ोटो में दी गयी है।

आर्मी भर्ती जोधपुर

फिजिकल फिटनेस टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (लिखित परीक्षा) के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इंडियन आर्मी लिखित परीक्षा का सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न देखने के लिए यहां क्लिक करे।

NCC कैंडिडेट, ex servicemen डिपेंडेंट तथा स्पोर्ट्स पर्सन को इंडियन आर्मी भर्ती में बोनस मार्क्स दिए जाते है NCC कैंडिडेट को मिलने वाले बोनस मार्क्स की डिटेल्स नीचे टेबल में दी गयी है।

CertificateSoldier General dutySKT, Clerk, Nursing Assistant, TechnicalSoldier Tradesman
NCC Certificate A05 बोनस मार्क्स लिखित परीक्षा में05 बोनस मार्क्स लिखित परीक्षा में05 बोनस मार्क्स लिखित परीक्षा में
NCC Certificate B10 बोनस मार्क्स लिखित परीक्षा में10 बोनस मार्क्स लिखित परीक्षा में10 बोनस मार्क्स लिखित परीक्षा में
NCC Certificate Cलिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नही15 बोनस मार्क्स लिखित परीक्षा मेंलिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नही

यह थी आर्मी रैली जोधपुर से सम्बंधित महत्वपूर्ण डिटेल्स, यदि आपको इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी अपडेट चाहिए तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। यदि पोस्ट अछि लगे तो फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प ग्रुप में अवश्य शेयर करे।

जय हिंद जय भारत

1 thought on “आर्मी भर्ती जोधपुर का नोटिफिकेशन जारी, 01 जुलाई 2019 से शुरू”

  1. Rajasthan state open school Jaipur se 10 th pass Ki h sir me army Ki Bharti me form apply Kr skta Hu kya

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda