ARO लुधियाना की आर्मी भर्ती 10 मार्च से शुरू

Army Recruiting Office Ludhiana की आर्मी रैली 2019 का नोटिफिकेशन जॉइन इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ चुका है। ARO लुधियाना की आर्मी भर्ती 10 मार्च 2019 से 20 मार्च 2019 के बीच धोलेवाल मिलिट्री स्टेशन लुधियाना में होगी। इस आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है तथा जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी 2019 से 24 फरवरी 2019 तक किया जा सकता है।


आर्मी भर्ती लुधियाना में 4 जिलो के योग्य कैंडिडेट भाग ले सकते है। यह आर्मी रैली लुधियाना, मोगा, रूपनगर तथा मोहाली के नोजवानो के लिए है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद 25 फरवरी से 6 मार्च तक कैंडिडेट को रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे।

इस आर्मी भर्ती में सोल्जर जनरल डयूटी, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क, स्टोरकीपर तथा ट्रेड्समैन की वेकैंसी है।

इस आर्मी भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे टेबल में दी गयी है।

ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की शुरुआत11 जनवरी 2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख24 फरवरी 2019
भर्ती का स्थानधोलेवाल मिलिट्री स्टेशन लुधियाना
जिलों की भर्तीलुधियाना, मोगा, रूपनगर तथा मोहाली
फिजिकल टेस्ट की शुरुआत10 मार्च 2019
फिजिकल टेस्ट की अंतिम तिथि20 मार्च 2019
एडमिट कार्ड जारी करने का समय25 फरवरी 2019
पोस्ट का नामजनरल डयूटी, क्लर्क, स्टोरकीपर, नर्सिंग अस्सिस्टेंट, ट्रेड्समैन तथा सोल्जर टेक्निकल

ARO लुधियाना आर्मी भर्ती

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जो कैंडिडेट कांडी क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है उन्हें हाइट में छूट दी जाएगी। इसके लिए उन्हें SDM से साइन किया हुआ कांडी एरिया सर्टिफिकेट उपलब्ध कराना होगा। कांडी क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले कैंडिडेट के लिए मिनिमम हाइट नीचे दी गयी है।

  1. जनरल डयूटी – 163 सेंटीमीटर
  2. टेक्निकल – 163 सेंटीमीटर
  3. नर्सिंग असिस्टेंट – 163 सेंटीमीटर
  4. क्लर्क तथा स्टोरकीपर – 162 सेंटीमीटर
  5. ट्रेड्समैन। – 163 सेंटीमीटर

Education qualification for army rally

Indian army rally की सभी पोस्ट के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन सभी पोस्ट के लिए अलग अलग होती है। सोल्जर जनरल डयूटी के लिए कैंडिडेट 10वी पास होना चाहिए तथा एग्रीगेट 45% मार्क्स होने चाहिए। सभी पोस्ट के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन नीचे टेबल में दी गयी है।

CategoryEducationAge
Soldier General Dutyमैट्रिक में कुल 45% मार्क्स तथा प्रत्येक सब्जेक्ट में 33% मार्क्स। यदि कैंडिडेट्स ने 12वी पास की है तो उसके लिए % नही देखी जाएगी।17 ½ - 21 वर्ष
सोल्जर टेक्निकल
(सभी आर्म्स जैसे EME, Signal, Arty, AAD
सोल्जर टेक्निकल - 12वी साइंस मध्यम से की हो जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ तथा इंग्लिश सब्जेक्ट्स हो। 12वी कम से कम 50% मार्क्स हो तथा प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 40% मार्क्स हो
सोल्जर टेक्निकल (Aviation & Ammunition Examiner) - या तो सोल्जर टेक्निकल वाली एलीजिबिलिटी हो अन्यथा किसी मानक पॉलीटेक्निक इंस्टिट्यूट से 3 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा ( इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस) होना चाहिए।
17 ½ - 23 वर्ष
सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT)(a) 12वी में प्रत्येक सब्जेक्ट में 50% मार्क्स तथा कुल 60% मार्क्स होने जरूरी है।
(b) 10 वी या 12वी में इंग्लिश तथा गणित/एकाउंट्स सब्जेक्ट होने अनिवार्य है तथा इन सब्जेक्ट्स में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
17 ½ - 23 वर्ष
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (आर्मी मेडिकल कोर)12वी में साइंस मध्यम में इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय होने चाहिए तथा प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 40% मार्क्स होने चाहिए तथा कुल 50% मार्क्स होने चाहिए यदि कैंडिडेट ने बॉटनी/जूलॉजी/बायोसाइंस से BSc किया हुआ है तो 12वी में ऊपर दी गयी % अनिवार्य नही है परन्तु इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट्स होना अनिवार्य है।17 ½ - 23 वर्ष
सोल्जर ट्रेड्समैन (सभी आर्म्स ट्रेड्समैन) Syce, mess keeper and house keeper को छोड़कर10वी या ITI17 ½ - 23 वर्ष
सोल्जर ट्रेड्समैन (Syce, mess keeper तथा house keeper)8वी17 ½ - 23 वर्ष
हवलदार एजुकेशन (आर्मी एजुकेशन कोर AEC)ग्रुप X - MA/MSc/MCA/BA/BSc/BCA/BSc(IT) के साथ BEd होना अनिवार्य है
ग्रुप Y - इसमे BEd होना अनिवार्य नही है।
20 - 25 वर्ष
जूनियर कमीशंड ऑफिसर (धार्मिक गुरु)किसी भी माध्यम से ग्रेजुएशन
जिस धर्म के गुरु के लिए आवेदन कर रहे हो उसके लिए जरूरी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।
27 - 34 वर्ष
जूनियर कमीशन ऑफिसर कैटरिंग (आर्मी सर्विस कोर ASC)12वी तथा किसी रेपुटेड यूनिवर्सिटी/ इंस्टीटूट से एक वर्ष का कुकरी होटल मैनेजमेंट तथा कैटरिंग टेक्नोलॉजी का डिप्लोमा होना आवश्यक है21 - 27 वर्ष
सर्वे ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर (इंजीनयरस)12वी मैथ तथा साइंस मुख्य सब्जेक्ट के साथ पास की हो तथा BA /BSc मैथ सब्जेक्ट के साथ पास हो।20 - 25 वर्ष

अपनी योग्यता के अनुसार कैंडिडेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है तथा 25 फरवरी 2019 से 6 मार्च 2019 तक कैंडिडेट के रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे।
एडमिट कार्ड में कैंडिडेट की फिजिकल टेस्ट की तारीख तथा समय दिया गया होगा तथा उस दिन कैंडिडेट को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आर्मी फिजिकल टेस्ट के लिए दिए गए स्थान पर पहुचना होगा।

आर्मी भर्ती के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स नीचे टेबल में दिए गए है। फिजिकल टेस्ट से पहले इन डाक्यूमेंट्स को तैयार कर ले तथा भर्ती के दिन इन डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाए।

एडमिट कार्डएक कॉपी
कलर फ़ोटो20 बिना अटेस्ट किये हुए
शैक्षणिक डॉक्यूमेंटमैट्रिक, सेकेंडरी, ग्रेजुएशन, जो भी डॉक्यूमेंट एप्लीकेबल हो कि ओरिजिनल मार्कशीट
डोमिसाइलDM या तहसीलदार द्वारा जारी किया हुआ
जाति प्रमाण पत्रफ़ोटो के साथ, DM या तहसीलदार द्वारा जारी किया हुआ
रेलीजियन सर्टिफिकेटयदि जाती प्रमाण पत्र में धर्म न लिखा हो तो रेलीजियन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा
स्कूल करैक्टर सर्टिफिकेटस्कूल प्रिंसिपल द्वारा जारी किया हुआ
करैक्टर सर्टिफिकेटसरपंच द्वारा जारी किया हुआ, 6 महीने से ज्यादा पुराण नही होना चाहिए
अशादिशुदा सर्टिफिकेटयदि एप्लिकेंट की आयु 21 वर्ष से कम हो तो

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है तथा 24 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ले। यदि आप आर्मी भर्ती के फिजिकल की तयारी करना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें की कैसे आर्मी फिजिकल टेस्ट की तयारी करे।


यदि आप आर्मी लिखित परीक्षा के नोट्स प्राप्त करना चाहते है तो नीचे अपना ईमेल एड्रेस डालकर सब्सक्राइब का बटन अवश्य दबाए।

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

यह भी पढे

इंडियन आर्मी रैली की लिखित परीक्षा में कैसे सफलता प्राप्त करे।

आपके ईमेल एड्रेस पर आर्मी लिखित परीक्षा के नोट्स भेज दिए जाएंगे।

जय हिंद जय भारत

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda