आर्मी रैली रायपुर का नोटिफिकेशन हुआ जारी, अभी ऑनलाइन अप्लाई करें

आर्मी रिक्रूटिंग आफिस (ARO) रायपुर द्वारा इंडियन आर्मी भर्ती का आयोजन जून माह में किया जा रहा है। इस इंडियन आर्मी रैली में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 27 जिले के योग्य नोजवान भाग ले सकते है। इस आर्मी भर्ती का नोटिफिकेशन भी आ चुका है तथा 2 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 मई 2019 है। आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस रायपुर द्वारा इस भर्ती का आयोजन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में किया जाएगा।

Indian Army Rally Bilaspur

इस भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण डिटेल्स नीचे टेबल में दी गयी है।

ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की शुरुआत02 अप्रैल 2019
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख16 मई 2019
भर्ती का स्थानबिलासपुर (छत्तीसगढ़
जिलों की भर्तीछत्तीसगढ़ के सभी जिलों की भर्ती
फिजिकल टेस्ट की शुरुआत01 जून 2019
फिजिकल टेस्ट की अंतिम तिथि10 जून 2019

आर्मी रैली रायपुर का फिजिकल फिटनेस टेस्ट 01 जून 2019 से 10 जून 2019 के बीच लिया जाएगा।

योग्य कैंडिडेट जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें फिजिकल टेस्ट से पहले रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे जसमे फिजिकल टेस्ट की डेट तथा स्थान दिया हुआ होगा। आर्मी भर्ती रायपुर में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर जनरल डयूटी (schedule Tribes Candidates), क्लर्क, स्टोरकीपर, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर ट्रेड्समैन की रिक्रूटमेंट की जाएगी। इन सभी पोस्ट के लिए फिजिकल स्टैण्डर्ड तथा एजुकेशन क्वालिफिकेशन भी अलग अलग है।

सभी पोस्ट की एजुकेशन क्वालिफिकेशन तथा फिजिकल स्टैण्डर्ड की डिटेल्स नीचे फ़ोटो में दी गयी है।

army rally raipur

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सोल्जर जनरल डयूटी (Schedule Tribes Candidates) को हाइट में 6 सेंटीमीटर तथा वजन में 2 किलोग्राम की छूट मिलती है जबकि एजुकेशन क्वालिफिकेशन समान चाहिए।

फिजिकल फिटनेस के दिन कैंडिडेट को अपने साथ सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स साथ लेकर जाने होते है जो कि फिजिकल फिटनेस टेस्ट से पहले वेरीफाई किये जाते है। आर्मी भर्ती में जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे टेबल में दी गयी है।

एडमिट कार्डएक कॉपी
कलर फ़ोटो20 बिना अटेस्ट किये हुए
शैक्षणिक डॉक्यूमेंटमैट्रिक, सेकेंडरी, ग्रेजुएशन, जो भी डॉक्यूमेंट एप्लीकेबल हो कि ओरिजिनल मार्कशीट
डोमिसाइलDM या तहसीलदार द्वारा जारी किया हुआ
जाति प्रमाण पत्रफ़ोटो के साथ, DM या तहसीलदार द्वारा जारी किया हुआ
रेलीजियन सर्टिफिकेटयदि जाती प्रमाण पत्र में धर्म न लिखा हो तो रेलीजियन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा
स्कूल करैक्टर सर्टिफिकेटस्कूल प्रिंसिपल द्वारा जारी किया हुआ
करैक्टर सर्टिफिकेटसरपंच द्वारा जारी किया हुआ, 6 महीने से ज्यादा पुराण नही होना चाहिए
अशादिशुदा सर्टिफिकेटयदि एप्लिकेंट की आयु 21 वर्ष से कम हो तो

यह थी आर्मी रैली रायपुर से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी। यदि आपने अभी तक आर्मी रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशननही किया है तो अपनी योग्यता अनुसार अभी ऑनलाइन अप्लाई करके फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी शुरू कर दे।

इंडियन आर्मी जनरल डयूटी, क्लर्क, स्टोरकीपर तथा नर्सिंग असिस्टेंट एग्जाम सिलेबस तथा क्वेश्चन पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करे।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प ग्रुप में अवश्य शेयर करे।

जय हिंद जय भारत।

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda