ECHS Parent polyclinic ऑनलाइन कैसे चेंज करे?

ECHS polyclinic के द्वारा एक्स सर्विसमैन को मेडिकल फैसिलिटी प्रदान की जाती है। जब भी ex servicemen, ECHS card के लिए अप्लाई करता है तो उसे पैरेंट पालीक्लिनिक चुनना होता है। पैरेंट पालीक्लिनिक से उसे सभी सुविधाओं का लाभ मिलता है। ECHS parent polyclinic change करने के प्रोसीजर को बताने से पहले आपको पैरेंट पालीक्लिनिक के महत्व को समझना आवश्यक है।

Role of ECHS Parent polyclinic

  1. जब भी ECHS बेनेफिसिरी ट्रीटमेंट करवाना चाहता है तो उसे सर्वप्रथम पैरेंट पालीक्लिनिक में ही जाना होता है।
  2. ECHS beneficiery को रेगुलर चलने वाली मेडिसिन भी पैरेंट पालीक्लिनिक से ही मिलती है।
  3. किसी कारणवश इन्वेस्टीगेशन, एडमिशन या कंसल्टेशन ECHS Empanel Hospital में करवाना चाहते है तो उसे रेफेरल फॉर्म भी ECHS parent polyclinic से ही मिलता है।
  4. यदि आप ECHS 64 KB कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो ट्रीटमेंट के लिए मिलने वाली टेम्पररी स्लिप भी पैरेंट पालीक्लिनिक द्वारा इशू की जाती है।
  5. ECHS बिल्स तथा क्लेम भी पैरेंट पालीक्लिनिक के द्वारा प्रोसेस किये जाते है।
  6. पैरेंट पालीक्लिनिक चेंज करना, रजिस्टर्ड मोबाइल चेंज करना, मेडिसिन डिमांड करना इत्यादि में भी पैरेंट पालीक्लिनिक की आवश्यकता होती है।
  7. सर्विस हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए भी पैरेंट पालीक्लिनिक से ही रेफरल लेना होता है।

इसके अतिरिक्त भी पैरेंट पालीक्लिनिक के काफी अहम रोल होते है। पैरेंट पालीक्लिनिक चुनना Ex servicemen का निर्णय होता है।

ECHS Contact number

सामान्यतः जो घर के पास पालीक्लिनिक स्थित होता है उसे ही पैरेंट पालीक्लिनिक चुना जाता है। परन्तु कभी कभी एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने की सिचुएशन में पैरेंट पालीक्लिनिक चेंज करने की आवश्यकता पड़ती है।

क्योंकि अधिक आयु होने पर Ex servicemen अपने बच्चों के साथ दूसरे शहर में भी शिफ्ट हो जाते है जहां उनके बच्चे सर्विस करते है। ऐसी स्थिति में पालीक्लिनिक चेंज करने की आवश्यकता पड़ती है। अब बात करते है कि ECHS parent polyclinic कैसे चेंज करे।

How to change parent polyclinic in ECHS

Time needed: 10 minutes

पैरेंट पालीक्लिनिक को चेंज करने के लिए ECHS की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है ।

  1. ECHS ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करे।

    echs.sourceinfosys.com ओपन करे। उसके पश्चात अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।

  2. ECHS Beneficiary का नाम चुने

    लॉगिन करने के पश्चात बेनेफिसिरी का नाम जैसे सेल्फ, डिपेंडेंट चाइल्ड, पेरेंट्स या स्पाउस का नाम चुने। जिसका आप parent polyclinic change करना चाहते है।

  3. New Parent Polyclinic का नाम चुने।

    मेंबर का नाम सेलेक्ट करने के पश्चात दी गयी पालीक्लिनिक लिस्ट में से पालीक्लिनिक को सेलेक्ट करे जहाँ आप पैरेंट पालीक्लिनिक को चेंज करना चाहते है। यानी नए पैरेंट पालीक्लिनिक को चुने।

  4. रिक्वेस्ट को सबमिट करें।

    ECHS beneficiery नाम, नया पालीक्लिनिक सेलेक्ट करने के पश्चात रिक्वेस्ट सबमिट करें। इसके बाद यह रिक्वेस्ट ऑनलाइन दोनों पालीक्लिनिक में पहुच जाएगी।

  5. पुराने पालीक्लिनिक से अप्रूवल

    रिक्वेस्ट सबमिट करने के पश्चात पुराने पालीक्लिनिक का OIC पालीक्लिनिक चेंज रिक्वेस्ट को अप्परुव करता है।

  6. नए पालीक्लिनिक में रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना।

    इसके पश्चात नए पालीक्लिनिक के OIC द्वारा पालीक्लिनिक चेंज की रिक्वेस्ट ऑनलाइन एक्सेप्ट कर ली जाती है।

ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन तरीके से Ex servicemen अपना पैरेंट पालीक्लिनिक चेंज कर सकते है। पालीक्लिनिक चेंज करने के लिए सामान्यतः ECHS मेंबर को पालीक्लिनिक में विजिट करने की भी आवश्यकता नही पड़ती है।

यदि आपको पैरेंट पालीक्लिनिक चेंज करने में कोई परेशानी आ रही हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।

डिफेंस वेलफेयर न्यूज़ प्राप्त करने के लिए नीचे अपना ईमेल एड्रेस डालकर सब्सक्राइब का बटन दबाये। यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो अवश्य शेयर करे।

जय हिंद जय भारत

3 thoughts on “ECHS Parent polyclinic ऑनलाइन कैसे चेंज करे?”

  1. Samita Sehrawat

    Hlo sir,
    I m a big fan of you. Sir I want to know how exservicemen dependent get a job. Please upload a post for exservicemen dependents and how can they get reservation under Desm Cota.
    Please reply

  2. Samita Sehrawat

    Hlo sir,
    I m a big fan of you. Sir I want to know how exservicemen dependent get a job. Please upload a post for exservicemen dependents and how can they get reservation under Desm Cota.
    Please reply

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda