Children Education Allowance (CEA) सभी केंद्रीय सरकार कर्मचारियों को दिया जाता है समय समय पर इसमें आवश्यक बदलाव किए जाते है। छ्ठे वेतन आयोग में CEA 1500 रुपये/ महीना/ चाइल्ड कर दिया गया था तथा यह केवल दो बच्चों के लिए ही मिलता था। CEA क्लेम करने के लिए एजुकेशन बिल्स जमा करना अनिवार्य हो गया था। बहुत ज्यादा डॉक्युमेंटेशन तथा फॉरमैलिटी होने के कारण CEA छूट भी जाता था या पूरा क्लेम नही होता था किंतु 7th pay commission में CEA में कई महत्वपूर्ण बदलाव किया गए है।
Children Education allowance (CEA) After 7TH Pay commission
- 7वे वेतन आयोग में CEA 1500 रुपये से 50% बढकर 2250/महीना /चाइल्ड रुपये कर दिया गया है। आप वर्ष में 27000 रुपये/ चाइल्ड तक CEA क्लेम कर सकते है
- CEA केवल दो बच्चों के लिए क्लेम किया जा सकता है
- CEA क्लेम करना के लिए 6वे वेतन आयोग की तरह एजुकेशन बिल जमा करने नही होंगे।
- जिस स्कूल में आपका बच्चा पढ़ रहा है उस इंस्टीटूट के हेड या स्कूल प्रिंसीपल का एक सर्टिफिकेट जमा करना होगा जिसमे यह मेंशन किया जाएगा कि आपके बच्चे ने लास्ट एकेडमिक ईयर में उस स्कूल से कक्षा पास की है।
- CEA साल में केवल एक बार ही क्लेम होगा। 7वे वेतन आयोग के बाद CEA साल में एक बार एकेडेमिक ईयर खत्म होने के बाद एक बार क्लेम होगा। 6वे वेतन आयोग के बाद CEA हर तीन महीने में क्लेम करना होता था।
- जब Dearness Allowance (DA) 50% से ज्यादा हो जाएगा उस समय CEA को 25% बढ़ाया जाएगा।
CEA से सम्बंधित मुख्य बिंदु
-
- CEA केवल कक्षा 12वी तक मिलता है। यदि बच्चा मैट्रिक के बाद कोई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या अन्य कोई कोर्स कर रहा है तो आप पहले 2 वर्ष का चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम कर सकते है।
- CEA केवल दो बच्चों का क्लेम कर सकते है। यदि दूसरा बच्चा जुड़वा है तो आप तीन बच्चों का Children Education Allowance कर सकते है।
- यदि डिफेंस पर्सन का बच्चा दिव्यांग है तो CEA नार्मल रेट से दोगुना क्लेम कर सकते है।
- CEA क्लेम करने के लिए डिफेंस पर्सन की कम से कम एक वर्ष सर्विस होनी चाहिए।
- नर्सरी, LKG, UKG कक्षा में सिर्फ दो वर्ष का CEA क्लेम कर सकते है।
- CEA क्लेम करने के लिए पहली कक्षा में बच्चे की उम्र 5 वर्ष से कम नही होनी चाहिए।
- आप तीन बच्चों के लिए भी CEA क्लेम कर सकते है यदि आपके बच्चे की जन्मतिथि 31 दिसंबर 1987 से पहले है।
- यदि डिफेंस पर्सन रिटायर हो जाता है तो वह उस एकेडेमिक ईयर का CEA क्लेम कर सकता है। उस एकेडेमिक वर्ष का CEA क्लेम करने के लिए रिकॉर्ड आफिस पार्ट 2 करता है।
दोस्तो ये थी CEA से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी। इन सभी शर्तो को पूरा करते हुए आप Children Education Allowance क्लेम कर सकते है।
इस पोस्ट को एक बार फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प पर शेयर अवश्य करदे ताकि सभी डिफेंस पर्सन इसके बारे में जागरूक हो सके। यदि आप हमारी डिफेंस से सम्बंधित पोस्ट ईमेल के जरिये प्राप्त करना चाहते है तो नीचे अपना ईमेल एड्रेस डालकर सब्सक्राइब बटन अवश्य दबाए।
जय हिंद जय भारत
Please send cea format
Sir cea retirement ke Baad bhi kar sakte hai
मोहित सिंह जी बिल्कुल ex servicemen भी क्लेम कर सकते है CEA, केवल हवलदार रैंक तक के रिटायर्ड पर्सन क्लेम कर सकते है
Sir my child fail in 3rd class but I get 3rd class cea second time k liye kya karna hai
Pingback: Indian Army Soldier salary की सभी details यहां चेक करें। - Fouji Adda
Sir hostel subsidy claim with requisite documents ke bare me bataye
sir mera ladka fybsc pass kiya is varsh mera ladke ko education claim kar sak ta hoon kay
Sir, kya teen bachcho me se kisi bhi 2 bachcho ka CEA le sakte hai jaise 1st bachche ka na lekar 2nd aur 3rd ka claim kar sakte hai.
किसी कर्मचारी के दो संतान हैं पहलें बच्चें का भत्ता लेने के पश्चात मृत्यु होने पर, होने वाली तीसरी संतान के लिए यह भत्ता लागु रहेगा?
Sir my child failed two times in 9th class .one time I get cea . What I can claim cea second time