List of Top 10 Indian army game in 2019




भारतीय सेना अपने शौर्य तथा पराक्रम के लिए विश्व भर में प्रशिद्ध है। यही कारण है कि इंडियन आर्मी के विश्व भर में फैन पाए जाते है। यह भी सच है कि बहुत लोग Indian Army Join करना चाहते है परन्तु सबका यह सपना भी पूरा नही हो पाता है। मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन सामान्यतः Indian Army Game, Indian army Shooter game, Indian Army Fighting game, Indian army Commando Games तथा Indian army training game की तलाश में रहते है।

इस पोस्ट में हम आपको Indian army game के बारे में बताएंगे जो कि बहुत पॉपुलर है तथा आपको गेम खेलने में भरपूर मनोरंजन भी मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दु की इस लिस्ट में दिए गए Indian Army game भारतीय सेना द्वारा ऑफिशियल जारी नही किये गए है। ये सभी shooting game, fighting game तथा training game प्राइवेट कंपनियों द्वारा डेवेलप किये गए है।




Top 10 Indian Army Game 2019

  1. World War Heroes WW2 Shooter
  2. Indian Army Training Game
  3. Indian Air Force – A cut above
  4. Army Commando Playground
  5. Snipper 3 D gun shooter
  6. Commando of Battlefield 3D
  7. Indian army Battle Hero
  8. Special Forces Indian Army
  9. Indian army Truck driving

World War Heroes WW2 Shooter

Indian army shooter game

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मिलिट्री गेम की श्रेणी में यह सबसे पॉपुलर गेम है। हालांकि यह गेम इंडियन आर्मी के बारे में नही है। यह World war 2 से सम्बंधित है। इस गेम में एक साथ काफी प्लेयर ऑनलाइन खेल सकते है। यह बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। गेम डाउनलोड करने के लिए लगभग 350 MB की स्टोरेज की आवश्यकता पड़ती है। यह एक स्ट्रेटजिक गेम है जिसमे वर्ल्ड वॉर 2 के 7 वॉर दिए गए है, 4 प्रकार के मिलिट्री व्हीकल है, 5 गेम मोड है तथा 57 तरह के मिलिट्री वेपन उपलब्ध है। इस army game की ग्राफ़िक्स शानदार है तथा यूजर को यह एडिक्टिव बना देता है।

Indian Army Training Game

Indian Army Game की लिस्ट में यह गेम दूसरे नंबर पर आता है। इस गेम का कांसेप्ट अन्य गेम की तुलना में बिल्कुल अलग है। इंसमे यूजर इंडियन आर्मी ट्रेनिंग के विभिन्न हिस्सों जैसे फिजिकल ट्रेनिंग, स्विमिंग, जंपिंग, रोलिंग, शूटिंग इत्यादि को एक्सपीरियंस करता है। साथ मे इस indian army training game में यूजर को अन्य देशों की आर्मी से कम्पटीशन करने का चांस भी मिलता है। यूजर इंसमे अलग अलग मोड तथा वेपन सेलेक्ट कर सकता है। Indian army training game download करने के लिए केवल 91 MB इंटरनल मेमोरी यूज़ होती है। हालांकि अभी तक इस गेम में केवल सीमित लेवल ही अवेलेबल है। उम्मीद है कि डेवलपर जल्दी ही अगले लेवल भी अपडेट कर देंगे।

Indian Air force Game – A cut above

यदि आप एयरफोर्स गेम खेलने में रुचि रखते है तो यह आपके लिए बेस्ट गेम है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह Indian Airforce का official game है। यह गेम 30 जुलाई 2019 को रिलीज किया गया है तथा सिंगल प्लेयर गेम है। इस गेम के अगले वर्शन इसी वर्ष एयरफोर्स डे के दिन लांच होने की संभावना है। इस गेम की ग्राफ़िक्स बहुत ही उम्दा है तथा यूजर को IAF के पायलट तथा एयर वारियर की तरह एक्सपीरियंस मिलता है। इस ऐप्प में यूजर को 10 एयर मिशन भी दिए गए है जिसमे वह IAF की एयर पावर एक्सपीरियंस कर सकता है। इस एंड्राइड ऐप्प में कैरियर नेविगेटर इनफार्मेशन सेक्शन भी दिया गया है जिसमे यूजर को IAF में कैरियर के बारे में जानकारी भी मिलेगी।

Army Commando playground

आर्मी कमांडो प्लेग्राउंड एक FPS (First Person Shooting) game है। दूसरे शब्दों में आप कह सकते है कि यह army shooting game है। इस एप्प में यूजर को एक वेल ट्रेंड कमांडो का एक्सपीरियंस मिलता है। इस एंड्राइड ऐप्प में टाइम लिमिट मोड, होस्टेज मोड दिए गए है। इंसमे कमांडो अलग अलग वेपन, स्निपर राइफल का इस्तेमाल करके टेररिस्ट को ढेर करता है। गेम काफी अच्छा है तथा केवल 30 MB स्टोरेज इस्तेमाल करता है। इस गेम में भी ग्राफ़िक्स काफी अच्छे है तथा फ्री ऑफ़ कॉस्ट प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।




Snipper 3 D gun shooter

यदि आप army shooter game का एन्जॉय लेना चाहते है तो Army shooting game की केटेगरी में इससे अच्छा गैम नही है। यह गेम गूगल प्ले स्टोर के पॉपुलर गेम में से एक है। army shooting game के ग्राफ़िक्स तथा कंट्रोल उच्च क्वालिटी के है। साथ मे इस गेम में अन्य Indian army game की तुलना में अधिक वेपन उप्लब्ध है जो कि गेम के प्रत्येक लेवल पर अनलॉक होते जाते है। इस गेम में अलग अलग सिचुएशन में सोल्जर को शूटिंग करनी होती है। परन्तु यदि आप शूटिंग के अलावा स्ट्रेटजिक, एयर अटैक, सी अटैक या बोम्ब या मिसाइल जैसे वेपन का प्रयोग करना चाहते है तो यह गेम आपके लिए नही है। परन्तु स्निपर शूटिंग के लिए यह बेस्ट गेम की लिस्ट में टॉप पर है।

Commando of Battlefield 3D

Commando of Battlefield 3D भी एक स्ट्रेटजी तथा शूटिंग गेम है। इस गेम की सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऑफ लाइन भी उपलब्ध है। यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन रेगुलर उपलब्ध नही रहता है तो भी आप यह army game खेल सकते है। इस गेम में काफी संख्या में मिशन दिए गए है। आरम्भ में कमांडो को वेपन के बिना ही फाइट करना होता है। हालांकि एक पिस्तौल उसके पास हर मिशन में उपलब्ध रहती है। जैसे जैसे लेवल क्रॉस होते है वैसे वैसे नई स्निपर राइफल तथा वेपन मिलते जाते है। इस गेम में यूजर को काफी थ्रिल तथा एडवेंचर का एहसास होता है।




Indian army Battle Hero

इंडियन आर्मी बैटल हीरो भी best Indian army games में से एक है। इस गेम में यूजर को आर्मी, नेवी तथा एयरफोर्स तीनो का एक्सपीरियंस मिलता है। वैसे तो इस गेम में भी शूटिंग की अहम भूमिका है। परन्तु सोल्जर Para Commando की तरह पैरा जंपिंग, तथा सेलर की स्विमिंग करके भी दुश्मन को चकमा दे सकते है। इस गेम में भी यूजर को विभिन्न प्रकार के वेपन जैसे AK 47, LMG, हैंड ग्रनेड इत्यादि इस्तेमाल करने के लिए मिलते है। इसके साथ साथ एयर अटैक करने का ऑप्शन भी यूजर के पास रहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये सभी फ़ीचर्स गेम में प्रोग्रेस करने के साथ साथ अनलॉक होती जाती है।

Special Forces Indian Army

Special Forces Indian army Game, SSB Crack द्वारा डेवेलप किया हुआ एंड्राइड गेम है जो कि आर्मी गेम लवर्स के लिए बहुत ही एंटरटेनिंग तथा थ्रिल्लिंग है। यह एक स्ट्रेटजिक गेम है जिसमे प्लेयर को रियल कॉम्बैट सर्जिकल स्ट्राइक एक्सपीरियंस मिलता है। इस गेम की बेस्ट फीचर यह है कि प्लेयर 10 indian army special forces जैसे PARA, NSG तथा गरुड़ कमांडो चुन सकते है। यह फ़ीचर अन्य किसी भी Indian Army Game में उपलब्ध नही है। इसके अतिरिक्त गेम में ग्राफ़िक्स काफी रियल लगते है तथा बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करते है। यह गेम इनस्टॉल करने के लिए 84MB स्टोरेज की आवश्यकता पड़ती है तथा प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।




Indian army truck driving Game

इंडियन आर्मी ट्रक ड्राइविंग गेम, अन्य आर्मी गेम जैसे army fighting game, army shooting game तथा army training game से बिल्कुल अलग है। इस गेम में यूजर को आर्मी ट्रक 4X4 को ड्राइविंग करने का एक्सपीरियंस मिलता है। यह ड्राइविंग ऑफ रोड होती है तथा डेजर्ट, पहाड़ी एरिया तथा बर्फीले स्थानों पर होती है। इस गेम में बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छा दिया गया है। इस गेम के ग्राफ़िक्स तथा कंट्रोल अन्य गैम की तरह बेहतरीन हो सकते है। इसके अतिरिक्त डेवलपर गैम में ओर अधिक लेवल ऐड करके इस indian army game को ओर अधिक बेहतरीन बना सकते है।

दोस्तो यह थी Top 10 Indian army games की लिस्ट। जैसा कि हम पहले बता चुके है कि इनमें से कोई भी गेम ऑफिशियली भारतीय थल सेना द्वारा रिलीज नही किया गया है। परन्तु इनमें से एक गैमी इंडियन एयर फोर्स द्वारा रिलीज किया जा चुका है। ये गेम आपको कैसे लगे कमेंट करके अवश्य बताये। यदि आप ऐसे किसी गेम को जानते है जो इस लिस्ट में होना चाहिए तो कमेंट करके अवश्य बताए।

जय हिंद जय भारत।

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda