PMSP पैरामिलिटरी फ़ोर्स में कार्यरत जवानों के लिए बैंकिंग एकाउंट होता है। पैरामिलिटरी सैलरी पैकेज जिसे शार्ट फॉर्म में PMSP कहते है, में सर्विंग सोल्जर तथा पेंशनर की सैलरी तथा पेंशन क्रेडिट होती है। DSP एकाउंट की तरह सभी बैंक PMSP एकाउंट पर भी विशेष सुविधाएं देते है। यह सुविधाएं प्रत्येक बैंक में अलग अलग होती है तथा SBI बैंक सैलरी पैकेज एकाउंट होल्डर को सबसे अधिक सुविधाएं प्रदान करता है। सबसे पहले बात करते है कि PMSP एकाउंट कौन कौन ओपन कर सकता है तथा उसके बाद बाद करेंगे PMSP एकाउंट की जानकारी के बारे में।
पैरामिलिटरी सैलरी पैकेज एकाउंट के लिए योग्यता
नीचे दी गयी सेंट्रल पैरामिलिटरी फ़ोर्स में कार्यरत पर्सन PMSP के तहत सैलरी एकाउंट खोल सकते है।
- सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF)
- बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF)
- नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG)
- इंडो टिब्बेतन बॉर्डर पुलिस (ITBP)
- शस्त्र सीमा बल (SSB)
- सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (CISF)
पैरामिलिटरी सैलरी पैकेज एकाउंट पैरामिलिटरी रैंक के आधार पर 4 प्रकार का होता है।
- सिल्वर एकाउंट – यह एकाउंट कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर तथा सूबेदार मेजर रैंक तक के पैरामिलिटरी पर्सन ओपन कर सकते है।
- गोल्ड एकाउंट – गोल्ड एकाउंट डिप्टी कमांडेंट तथा असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के अधिकारी के लिए होता है।
- डायमंड एकाउंट – डायमंड PMSP एकाउंट कमांडेंट तथा सेकंड इन कमांड रैंक के अधिकारी sbi bank में ओपन कर सकते है।
- प्लैटिनम एकाउंट – यह एकाउंट डायरेक्टर जनरल, स्पेशल डायरेक्टर जनरल, एडिशनल डायरेक्टर जनरल, इंस्पेक्टर जनरल तथा डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रैंक के अधिकारी के लिए होता है।
PMSP एकाउंट के भी DSP एकाउंट की तरह अनेक फायदे है जो कि एक साधारण सैलरी एकाउंट होल्डर को नही मिलते है।
PMSP एकाउंट के फायदे
- PMSP सैलरी एकाउंट जीरो बैलेंस एकाउंट होता है। इस एकाउंट में पैरामिलिटरी पर्सन को अन्य बैंक एकाउंट की तरह मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नही होती है। जीरो बैलेंस होने पर भी बैंक द्वारा कोई भी चार्ज नही लिया जाता है।
- पैरामिलिटरी सैलरी पैकेज एकाउंट होल्डर किसी भी ATM से अनलिमिटेड ट्रांसक्शन कर सकते है जो कि बिल्कुल फ्री होते है। इस एकाउंट के साथ क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है।
- इस सैलरी एकाउंट के साथ SBI बैंक द्वारा 30 लाख रुपये का पर्सनेल एक्सीडेंट इंसोरेन्स (Death) कवर भी दिया जाता है जिसके लिए पैरामिलिटरी पर्सन को कोई भी प्रीमियम नही देना पड़ता है।
- PMSP एकाउंट होल्डर को पर्सनेल लोन, होम लोन, कार लोन तथा एजुकेशन लोन स्पेशल इंटरेस्ट रेट पर मिलते है तथा प्रोसेसिंग फीस 100% माफ रहती है। PMSP एकाउंट होल्डर को लोन प्रोसेसिंग फीस देने की आवश्यकता नही पड़ती है।
- इस एकाउंट में पैसे होने पर ऑटोमेटिकली पैसे MOD (Multi Option Deposit) बैलेंस में चले जाते है जिस पर एकाउंट होल्डर को इंटरेस्ट रेट ज्यादा मिलता है। वर्तमान में यह इंटरेस्ट रेट 6.75% है जो कि फिक्स्ड डिपाजिट से भी अधिक है। MOD बैलेंस से कभी भी पैसे निकाले जा सकते है।
- ड्राफ्ट इशू, मल्टी सिटी चेकबुक, ऑनलाइन NEFT & RTGS, SMS अलर्ट इत्यादि के लिए भी PMSP एकाउंट होल्डर को कोई भी फीस नही देनी होती है।
- PMSP एकाउंट होल्डर अपनी 2 महीने की नेट सैलरी ओवरड्राफ्ट कर सकते है। दूसरे शब्दों में कहे तो पैरामिलिटरी पर्सन इस एकाउंट के जरिये दो महीने की सैलरी एडवांस में ले सकते है। इसके लिए उन्हें अपनी पर्सनल यूनिट से अथॉरिटी लेटर लेकर बैंक में सबमिट करना होता है। यह सुविध कुछ सिलेक्टेड कस्टमर के लिए ही है।
- PMSP एकाउंट होल्डर को बैंक लाकर फीस में भी 25% की छूट मिलती है।
- PMSP एकाउंट के तहत पैरामिलिटरी पर्सन को 30 लाख रुपये का कंप्लीमेंट्री एयर एक्सीडेंट इंसोरेन्स कवर (death) भी मिलता है।
- PMSP एकाउंट के साथ पैरामिलिटरी पर्सन डिमैट एकाउंट तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा भी प्राप्त कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बतादे की यह सुविधाएं पैरामिलिटरी पर्सन को SBI बैंक PMSP एकाउंट में मिलती है। रिटायर्ड पैरामिलिटरी पर्सन भी पैरामिलिटरी सैलरी पैकेज एकाउंट के फायदों के इस्तेमाल कर सकते है यदि उनकी पेंशन भी SBI बैंक में आ रही है। रिटायर्ड पर्सन जिन्होंने SBI में अपना PMSP एकाउंट ओपन किया है उन्हें नीचे दी गई सुविधाएं नही मिलती है।
- एयर एक्सीडेंट इंसोरेन्स कवर
- पर्सनल एक्सीडेंट इंसोरेन्स कवर
- दो महीने की नेट सैलरी ओवरड्राफ्ट
- X – प्रेस क्रेडिट पर्सनेल लोन
ऊपर दी गयी इन 4 सुविधाओं को छोड़कर रिटायर्ड पैरामिलिटरी पर्सन को PMSP की सभी सुविधाएं दी जाती है। आप की जानकारी के लिए बता दे कि 1 जनवरी 2004 के बाद पैरामिलिटरी फ़ोर्स जॉइन करने वाले जवानों को नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दी जाती है।
पैरामिलिटरी पर्सन यह अवश्य सुनिश्चित करे कि उनका सैलरी एकाउंट PMSP एकाउंट है तभी इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है।
यदि आप पैरामिलिटरी से सम्बंधित वेलफेयर न्यूज़ प्राप्त करना चाहते है तो अपना ईमेल एड्रेस डालकर सब्सक्राइब का बटन अवश्य दबाए।
दोस्तो यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताये। फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प ग्रुप में अवश्य शेयर करे ताकि पैरामिलिटरी पर्सन PMSP एकाउंट में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सके।
जय हिंद जय भारत
क्या रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को भी ये सुविधा उपलब्ध हैं
जी नही
Agar kise ki wife death kar gai ho to kuch fayda h aur joint khta ho
Thanks
Welcome
Sir personel loan main kya peramilitary kaliya koi shut hai
Over draft me kuch charge lagata hai kya
Kiya home lone me chut h jaldi batay
Very useful information……
Thank you
Xpress credit loan main Proses fees Lene hai .mere see li
Mera account pmsp hai kaise pata chalega jbki savings dikha raha hai ,mod application dene ke baad se huaa hai,
Bank ki branch me jakar bank manager se confirm kre.
PMSP account me name k sath rank bhi lga hota ha
Thanku
Welcome
Very nice information
Thank you Arun kumar
mrea account se online puarches ki thi aur transaction v jada hua excess fee le liya account PMSP hai
Paramilitary personnel ko retirement k bad kaisa civil job mil sakta hai puri jankari. Share kare.
Agli post me hum jrur share krenge
Joint account holder kya fayada mileage,ar kisika wife joint mai hai ur uski death ho jata hai to fir kya kuchh dega bank
Useful information
He he he ….noooo
Personnel loan me interest rate kya hai
Personnel loan interest rate aapke credit score or bank pr depend krta ha.
Sriman m jankari chahta hu ki agr pmsp a/c joint patni ke sath h tu .Ager patni ki Death accidant m ho jati h tu kuch lab milaga
जी नही
Mera pmsp account hone ke bad bhi fund transfer neft ke dwara karne se charge lagta hai?
Relative and well known
Naxali attack me injured person ko pmsp se koi benefit milga kya please reply
Sir ji m RPF m hu mujhe bhi PMSP ka labh mil sakta h kya rpf bhi paramilitary force m aati h
Rpf ko bhi h
Sir hmko loan lena hai bank khya documents summit krna pdenga please help me
But humko officely batya Gaya h ki RPF aur RPSF ko bhi lagu h
Nahi keval paramilitary forces ko hi hai
SIR ATM CHARGES ARE APPLICABLE FOR PMSP ACCOUNT OR OTHERWISE ?
Jankari k liye kis number per baat kere
सर मेरा भाई ऑन ड्युटी हार्ट अटॅक मे चल बसा हे, उसका pmsp का अकॉउंट हे, तो क्लेम कहा पर करे sbi ब्रँच मे या ओरियंटल इन्शुरन्स मे कृपया जानकारी दिजीये 9970514426