DGR द्वारा एक्स सर्विसमैन के लिए सेल्फ एम्प्लॉयमेंट की सभी स्कीम की लिस्ट



डायरेक्टरेट जनरल आफ रेसेटलेमेंट (DGR) डिफेंस पर्सन को रिटायरमेंट के पश्चात सेल्फ एम्प्लायमेंट तथा सरकारी व प्राइवेट जॉब पाने में मदद करता है। DGR jobs के लिए ऐक्स सर्विसमैन को DGR में रजिस्टर्ड होना पड़ता है। DGR द्वारा सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के लिए काफी स्कीम चलाई जा रही है ताकि डिफेंस पर्सन रिटायरमेंट के पश्चात सेटल हो सके। Directorate General of Resettlement द्वारा self employment scheme के बारे में हम इस पोस्ट में चर्चा करेंगे।

Self Employment Scheme by DGR

  1. मदर डायरी/ सफल आउटलेट फ़ॉर JCO/OR
  2. गोपालजी डायरी फ़ॉर JCO/OR
  3. ESM कोल् लोडिंग & ट्रांसपोर्टेशन कंपनी
  4. आयल प्रोडक्ट एजेंसी का अलॉटमेंट
  5. विडो तथा डिसएबल ESM के लिए टिपर अटैचमेंट स्कीम।

ऊपर दी गयी सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम मुख्य है इसके अतिरिक्त भी DGR समय समय पर जॉब वेकैंसी निकालता है जिनकी नियुक्ति विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट विभागों में की जाती है। ऊपर दी गयी सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम के लिए योग्यताए तथा टर्म कंडीशन भी है जिनका पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

Details of DGR scheme

मदर डायरी/सफल आउटलेट

मदर डायरी प्राइवेट लिमिटेड तैयार किये हुए वेजिटेबल बूथ तथा मिल्क बूथ रिटायर्ड डिफेंस पर्सन को प्रदान करता है। आप की जानकारी के लिए बता दे कि मिल्क बूथ केवल Ex servicemen को तथा वेजिटेबल बूथ Ex servicemen तथा उसके डिपेंडेंट्स को दिया जाता है। यह स्कीम NCR (National Capital Region) दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाज़ियाबाद तथा फरीदाबाद में उपलब्ध है।

Mother diary booth for Ex servicemen

Terms & condition

    1. यह स्कीम केवल JCO तथा अन्य रैंक के लिए है।
    2. इस स्कीम के लिए Ex servicemen को एक लाख रुपये मदर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी डिपाजिट करनी होती है यह सिक्योरिटी रिफंडेबल होती है तथा कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर Ex servicemen को वापिस कर दी जाती है।
    3. सिक्योरिटी डिपाजिट के अलावा 50,000 रुपये की काम शुरू करने के लिए आवश्यकता पड़ती है।


  1. वेजिटेबल तथा मिल्क बूथ के लिए सेलेक्ट होने के पश्चात Exservicemen या डिपेंडेंट को मदर डायरी 2 वीक की ट्रेनिंग देता है तथा उसके पश्चात बूथ अलॉट कर दिया जाता है।
  2. वेजिटेबल बूथ में फ्रूट तथा वेजिटेबल सेल में 9% तक तथा दाल में 3% तक का कमीशन मिलता है।
  3. मिल्क बूथ में 11000 रुपये assured इनकम मिलती है या 30 – 35 पैसे/ltr मिल्क की सेल पर मिलते है दोनो में जो भी ज्यादा होता है वही अमाउंट Ex servicemen को इनकम के तौर पर मिलता है इसके अतिरिक्त अन्य डायरी प्रोडक्ट जैसे कर्ड, आइस क्रीम, बटर, क्रीम इत्यादि पर 5% कमीशन मिलता है। यह रेट समय समय पर चेंज होता रहता है इसलिए अप्लाई करने से पहले इसे कन्फर्म अवश्य कर ले।

Eligibility for mother diary booth

मदर डायरी वेजिटेबल तथा मिल्क बूथ के लिए योग्यता नीचे फ़ोटो में दी गयी है। नीचे दी गयी योग्यता को पूरा करना आवश्यक है।

Documents required for safal booth
  1. डिस्चार्ज बुक की फोटोकॉपी
  2. पेंशन पेमेंट आर्डर (PPO) फोटोकॉपी
  3. ESM आई कार्ड की फोटोकॉपी
  4. ज़िला सैनिक बोर्ड या केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा जारी किया हुआ डिपेंडेंट सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी

यह सभी डाक्यूमेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सबमिट करने होते है। एप्लीकेशन फॉर्म DGR की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

गोपालजी डायरी मिल्क बूथ/रिटेल आउटलेट

मदर डायरी की तरह गोपालजी मिल्क बूथ तथा रिटेल आउटलेट भी Ex servicemen को अलॉट किये जाते है। गोपालजी डायरी आउटलेट भी NCR के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में उपलब्ध है। गोपालजी डायरी के लिए टर्म्स कंडीशन इस प्रकार है।


Terms & Condition for Gopalji Diary

  1. यह स्कीम भी JCO तथा अन्य रैंक के लिए है।
  2. इस स्कीम के लिए Ex servicemen को 1,00,000 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट करना होता है।
  3. सिक्योरिटी डिपाजिट के अलावा 1,00,000 रुपये वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता पड़ती है।
  4. सिलेक्शन के पश्चात Ex servicemen को गोपालजी डायरी द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।
  5. गोपालजी डायरी कम से कम 14,000 रुपये प्रति महीना इनकम की गारंटी देता है।
  6. गोपालजी डायरी के लिए योग्यता तथा डाक्यूमेंट्स मदर डायरी के समान है यदि आप ऊपर बताई गई मदर डायरी की योग्यता को पूरा करते है तो आप गोपालजी डायरी के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य है।

आयल प्रोडक्ट एजेंसी अलॉटमेंट स्कीम

ऑयल प्रोडक्ट केटेगरी के तहत मुख्यत 3 प्रकार की एजेंसी आती है।

  • LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप
  • पेट्रोल / डीज़ल रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पम्प)
  • केरोसिन आयल एजेंसी

ऊपर बताई गई एजेंसियों में पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा डिफेंस पर्सन के लिए 8% का रिजर्वेशन दिया जाता है। इन एजेंसियों के लिए केवल कुछ डिफेंस केटेगरी के ex servicemen ही अप्लाई कर सकते है। वो डिफेंस केटेगरी जिन्हें आयल प्रोडक्ट एजेंसी में 8% रिजर्वेशन मिलता है नीचे दी गयी है।

  • केटेगरी I – शहीद गैलेंट्री अवार्ड विनर के विडो या डिपेंडेंट
  • केटेगरी II – वॉर विडो / डिपेंडेंट
  • केटेगरी III – वॉर डिसेबल्ड (डिसेबिलिटी 20% से ज्यादा)
  • केटेगरी IV – शहीद की विडो या डिपेंडेंट जिनकी मिलिट्री कारण से म्रत्यु हुई हो।
  • केटेगरी V – शांति के समय डिसएबल सोल्जर जिनकी डिसबलिटी 20% से अधिक हो तथा अटट्रिब्यूटबले टू मिलिट्री सर्विस हो।

केवल ऊपर बताये गए Ex servicemen, विडो तथा डिपेंडेंट ही आयल प्रोडक्ट एजेंसी के लिए एलिजिबल है। इसके अलावा अन्य योग्यताए इस प्रकार है।

  1. भारत का नागरिक हो।
  2. कम से कम 21 वर्ष का हो।
  3. ऊपर दी गयी केटेगरी के डिफेंस पर्शन पूरे भारत मे अप्लाई कर सकते है।
  4. 10वी पास हो (केवल LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए)
  5. यदि अप्लाई करने वाला व्यक्ति केटेगरी V से सम्बन्ध रखता है तो उसकी सालाना इनकम 2 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए।


Procedure for application

आयल कंपनी पहले लोकेशन की स्टडी करने के पश्चात लोकेशन identify करती है तथा डिफेंस केटेगरी एजेंसी होने से डिफेंस केटेगरी के अंतर्गत न्यूज़पेपर में एडवर्टिजमेंट दिया जाता है। इसके अतिरिक्त डिफेंस केटेगरी डीज़ल/पेट्रोल पम्प, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए सम्बंधित ज़िला सैनिक बोर्ड तथा राज्य सैनिक बोर्ड को भी सूचित किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा पब्लिसिटी की जा सके। आयल कंपनी DGR आफिस को भी एलिजिबल कैंडिडेट को स्पांसर करने के लिए सूचित करती है।

Ex servicemen petrol pump allocation

एडवर्टिजमेंट के पश्चात योग्य उम्मीदवार एप्लीकेशन की कार्यवाही शुरू कर सकते है। सबसे पहले आयल कंपनी एरिया आफिस से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करे जिसकी फ़ीस 1000 रुपये होती है। आयल प्रोडक्ट एजेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य उम्मीदवार को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है जो कि डायरेक्टरेट जनरल आफ रेसेटलेमेंट द्वारा इशू किया जाता है।

एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट के लिए नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स DGR आफिस में सबमिट करने होते है।

    1. सर्विस हॉस्पिटल से इशू किया हुआ डिफेंस पर्शन का डेथ सर्टिफिकेट
    2. यह प्रूफ की मृत्यु अटट्रिब्यूटेबल टू मिलिट्री सर्विस थी।
    3. प्रूफ आफ गैलेंट्री अवार्ड
    4. यह प्रूफ की डिसेबिलिटी अटट्रिब्यूटेबल टू मिलिट्री सर्विस है ( PCDA का डिसेबिलिटी पेंशन वाला लेटर)
    5. पेंशन आर्डर
    6. डिस्चार्ज बुक
    7. जन्मतिथि का प्रूफ
    8. एडवर्टिजमेंट की न्यूज़पेपर क्लिप
    9. ज़िला सैनिक आफिस द्वारा जारी किए गए आई कार्ड की फोटोकॉपी
    10. ओरिजिनल एफिडेविट जिसमे यह डिक्लेअर किया गया हो कि एप्लिकेंट बेरोजगार है तथा उसकी सालाना इनकम 2 लाख से कम है।
    11. विडो द्वारा एफिडेविट जिसमे डिक्लेअर किया गया हो कि पति की मृत्यु के पश्चात उसने दोबारा शादी नही की है।
    12. मैट्रिक सर्टिफिकेट फोटोकॉपी यदि LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए अप्लाई कर रहे हो।


ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स डिफेंस केटेगरी के आधार पर आवश्यक है। एप्लिकेंट जिस भी केटेगरी से सम्बंधित रखता है उसे उसका प्रूफ डॉक्यूमेंट सबमिट करना आवश्यक होता है। डॉय गए डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करके DGR एलिजिबिल्टी सर्टिफिकेट जारी करता है।

Procedure of Allocation

इसके पश्चात DGR द्वारा जारी किया हुआ एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट जिसमे डिफेंस केटेगरी प्रायोरिटी भी दी हुई होती है, एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सम्बंधित आयल कंपनी के रीजनल आफिस में अंतिम तारीख से पहले जमा किया जाता है इसके पश्चात आयल कंपनी सिलेक्शन बोर्ड डिफेंस केटेगरी के लिए एप्लिकेंट का इंटरव्यू लेते है तथा बाद में सिलेक्टेड इंडिविजुअल को डिफेंस केटेगरी के तहत पेट्रोल पंप, LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप एलोकेट कर दी जाती है।

Ex servicemen Coal loading & transportation scheme

इस स्कीम में Ex servicemen द्वारा बनाई गई कंपनी को कोयले की लोडिंग तथा ट्रांसपोर्टेशन का प्रोजेक्ट दिया जाता है। कोल् इंडिया DGR द्वारा स्पॉन्सर की गई Ex servicemen कंपनी को कोयले के ट्रांसपोर्टेशन का प्रोजेक्ट देता है। जब भी कोल् इंडिया द्वारा इस प्रकार की कंपनी की आवश्यकता की रिक्वेस्ट DGR के पास भेजी जाती है तो DGR सीनियर मोस्ट एलिजिबल कैंडिडेट को प्रोजेक्ट का आफर दिया जाता है।


DGR Coal loading scheme

सिलेक्टेड ESM को दो अन्य empannelled ESM के साथ कंपनी बनाकर रजिस्टर करनी होती है तथा उड़के पश्चात 35 लाख की कैपिटल के साथ काम शुरू करना होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह स्कीम केवल Ex servicemen कमीशन अफसर के लिए है इसके पश्चात बात करते है JCO तथा अन्य रैंक के लिए अगली स्कीम के बारे में।

Coal Tipper Attachment scheme

डिसएबल सोल्जर तथा विडो के लिए यह वेलफेयर स्कीम कोल् लोडिंग तथा ट्रांसपोर्टेशन स्कीम के साथ लिंक है। इस स्कीम में योग्य कैंडिडेट को 85,000 रुपये कोल् लोडिंग तथा ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में जमा करने होते है तथा कंपनी उसे 3000 रुपये प्रति महीना रिटर्न्स देती है यानी 42% रिटर्न्स । इस स्कीम को केवल 5 वर्ष के लिए इस्तेमाल किया जाता है। स्कीम mature होने के पश्चात 85,000 रुपये भी वापिस कर दिए जाते है।

एलिजिबिलिटी फ़ॉर कोल् टिपर स्कीम

    1. 65 वर्ष से कम आयु की विडो या डिसेबल्ड सोल्जर जिनकी डिसेबिलिटी 50% से अधिक हो तथा अटट्रिब्यूटबल टू मिलिट्री सर्विस हो।
    2. एक्स सर्विसमैन के अनाथ बच्चे जो बेरोजगार हो (यदि लड़का है तो बेरोजगार तथा उम्र 25 वर्ष से कम हो यदि लड़की है तो unmarried तथा बेरोजगार होनी चाहिए)
    3. यदि विडो है तो दोबारा शादी नही हुई होनी चाहिए।
    4. DGR की किसी अन्य वेलफेयर स्कीम का लाभार्थी नही होना चाहिए।
    5. परिवार के किसी अन्य मेंबर द्वारा इस स्कीम का लाभार्थी नही होना चाहिए।


वेलफेयर स्कीम के लिए अप्लाई करने का प्रोसीजर

योग्य कैंडिडेट को दिए गए फॉर्म में डायरेक्टर (सेल्फ एम्प्लॉयमेंट) को अप्लाई करना होता है। एप्लीकेशन के साथ नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने होते है।

  • फोटोकॉपी यफ डेथ सर्टिफिकेट/ डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
  • कॉपी आफ ESM आई कार्ड
  • पेमेंट पेंशन आर्डर की फोटोकॉपी
  • डेथ या डिसेबिलिटी का प्रूफ( अटट्रिब्यूटेबल टू मिलिट्री सर्विस)
  • डिपेंडेंट सर्टिफिकेट (यदि डिपेंडेंट अप्लाई कर रहा है तो)
  • एप्लीकेशन फॉर्म DGR की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

दोस्तो यह थी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ रेसेटलेमेंट द्वारा Ex servicemen सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के लिए वेलफेयर स्कीम की पूरी जानकारी। DGR सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के अतिरिक्त सरकारी तथा प्राइवेट नोकरियो के लिए भी Ex servicemen को समय समय पर मौके उपलब्ध कराता है। यदि आप Ex servicemen welfare से सम्बंधित सभी पोस्ट पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस डालकर सब्सक्राइब का बटन अवश्य दबाए ताकि हम आपको सभी पोस्ट ईमेल के जरिये भेज सके।

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.


यह भी पढ़े

Exservicemen सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस कैसे बनवाये

हम आपसे उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इन स्कीमो के बारे में Ex servicemen रूबरू हो सके। यदि आप फ़ौजिअड्डा ब्लॉग को कुछ सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट में अवश्य बताये।

जय हिंद जय भारत

Source – DGR ऑफिसियल वेबसाइट

3 thoughts on “DGR द्वारा एक्स सर्विसमैन के लिए सेल्फ एम्प्लॉयमेंट की सभी स्कीम की लिस्ट”

  1. Azad Singh Khunga

    I have applied for tipper round about two yrs ago and application no. was 10171.Still waiting for a reply from DGR. JC -450748 Ex Sub Azad Singh Khunga.

  2. Rakesh Kumar

    Jiski service abhi 6 mahine aur ho to o petroleum ka application kaise bahre

  3. Rakesh Kumar

    Jiski service abhi 6 mahine aur ho to o petroleum ka application kaise bahre

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda