Indian army soldier leave details,सेना में जवानों को कितनी छुट्टी मिलती है।




भारतीय सेना में जवानों को 60 दिन Annual Leave तथा 30 दिन Casual leave मिलती है ओर यह किसी भी डिपार्टमेंट में मिलने वाली छुट्टियों में सबसे अधिक है परन्तु भारतीय सेना के जवान भी अन्य डिपार्टमेंट के 8 घन्टे की डयूटी के बजाय 24 घण्टे डयूटी करते है तथा उनकी दूत्य का कोई भी निर्धारित समय नही होता है। इंडियन आर्मी सोल्जर की ड्यूटी दिन, रात ओर 72 घण्टे तक की भी हो सकती है सेना के जवान अपने परिवार से भी कई महीने तक दूर भी रहते है इसलिए भारतीय सेना के जवान 90 दिन की छुट्टी भी deserve करते है।



आज हम बात करेंगे भारतीय सेना की छुट्टियों के बारे में। भारतीय सेना की छुट्टियों के कुछ तथ्य तो शायद भारतीय सेना के जवानों को भी न पता हो इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

Indian Army Soldier Leave Facts

नीचे फ़ोटो में भारतीय सेना के JCO/OR तथा रिक्रूट को मिलने वाली छुट्टी की डिटेल दी गयी है।

Indian army soldier leave

annual leave के अलावा जवानों को 30 दिन की casual leave भी मिलती है जिसे वे जरूरत पड़ने पर ले सकते है।

इन छुट्टियों के अलावा भारतीय सेना के जवान 90 दिन की Accumulated leave भी ले सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दु की भारतीय सेना के जवान वर्ष में 30 दिन की Annual leave जमा कर सकते है तथा पूरी सर्विस के दोरान जवान 300 दिन तक annual leave जमा कर सकते है। जब जवान रिटायरमेंट आते है तो जमा की गई छुट्टी के लिए उन्हें एक्स्ट्रा पेमेंट मिलती है

सेना के जवान जमा की गई छुट्टी में से 90 दिन तक छुट्टी भी ले सकते है। यह जमा की गई छुट्टी में से 90 दिन की छुट्टी तभी ली जा सकती है जब जवान के पास casual leave के अलावा छुट्टी न बची हो तथा उस वर्ष में जवान ने कम से कम 6 महीने सर्विस कर ली हो।

यूनाइटेड नेशन पीस कीपिंग (UNPKF) यानी फॉरेन पोस्टिंग में गए हुए जवान एनुअल LEAVE अगले वर्ष में भी ले सकते है। फॉरेन में पोस्टेड जवानों को उसी वर्ष में छुट्टी काटना अनिवार्य नहीं है वो अगले वर्ष में भी अपनी बची हुई एनुअल लीव ले सकते है।
Also read
Allowance details of Indian army soldier

अब बात करते है एडवांस annual leave की, भारतीय सेना में जवान अगले वर्ष की annual leave भी एडवांस में ले सकते है लेकिन एडवांस में Annual Leave लेने वाले जवान के पास इस वर्ष में छुट्टी नही होनी चाहिये।




दोस्तो भारतीय सेना के जवान जो फील्ड एरिया या मॉडिफाइड फील्ड एरिया या हाई एल्टीट्यूड में पोस्टेड रहते है उन्हें लोकेशन के अनुसार एक्स्ट्रा अलाउंस भी मिलते है। छुट्टी के दौरान उनमें से कुछ allowance बंद हो जाते है तथा कुछ Allowance जवानों को छुट्टी के दौरान भी मिलते रहते है। छुट्टी के दौरान जवानों को फील्ड एरिया Allowance (CFAA & CMFAA) मिलते रहते है जबकि अन्य ALLOWANCE (SCCIA/HAUCL/HAUCH/HAUCS/SIACHN/CHAFAA) cease हो जाते है।

दोस्तो यह इंडियन आर्मी सोल्जर लीव के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताये तथा फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर अवश्य शेयर करे।

जय हिंद जय भारत

Source – PAO Pay & Allowance Handbook

10 thoughts on “Indian army soldier leave details,सेना में जवानों को कितनी छुट्टी मिलती है।”

  1. Apane depends ke nam kaise durust kare record me usaki karwahi our konase daqument lagenge

  2. Pingback: सोल्जर को मिलेंगी 15 दिन की Paternity leave, सभी रूल पढ़े - Fouji Adda

  3. Hi, this is Sonu Sonar.
    Mai ek story likh rhaa hu….usi k liy Indian Army se related mujhe kch information chaiye…

    Kya aap bta skte h ki Indian Army m promotion k din kya kya hota h??
    Jaise uss din koi geet gaaya jata h k ni agr ha toh wo kaun sa geet h, puja b ki jati hgi ky etc etc.

    Promotion day k din ki puri jaankaari chaiye……Plz help me out.

  4. Mahesh kumar

    पेटेंट लिव कितनी बार मिलती है, और कितने दिन मिलती है।

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda