डिफ़ेन्स पर्सन के लिए 15 दिन की पेटरनिटी लीव से स्म्ब्न्धित जरुरी रूल

इंडियन डिफेंस पर्सन अपने घर परिवार से दूर पूरे वर्ष देश की सुरक्षा में लगे रहते है। घर से दूर होने के कारण तथा 24 घण्टे की ड्यूटी होने से उन्हें सिविल डिपार्टमेंट की तुलना में सबसे अधिक छुट्टी दी जाती है। भारत की तीनों सेनाओं में JCO तथा अन्य रैंक को पूरे वर्ष में कुल 3 महीने यानी 90 दिन की छुट्टी मिलती है जिसमे से 60 दिन एनुअल लीव तथा 30 दिन कैजुअल लीव होती है। डिफेंस सर्विंग सोल्जर छुट्टी से सम्बंधित पूरी जानकारी आप यहां क्लिक करके प्राप्त कर सकते है। इस पोस्ट में हम बात करेंगे Paternity Leave की जो कि वर्ष 2016 से शुरू की गई है।

पैटरनिटी लीव जनवरी 2016 से शुरू की गई है। पैटरनिटी लीव 15 दिन के लिए मिलती है जो कि बच्चे के जन्म से पहले या बाद में ली जा सकती है। पैटरनिटी लीव से सम्बंधित कुछ जरूरी सूचना इस प्रकार है।

Paternity leave important information

  1. पैटरनिटी लीव अधिकतम 15 दिन के लिए मिलती है जो एनुअल लीव के साथ कंबाइन की जा सकती है।
  2. Paternity leave डिलीवरी से 15 दिन पहले या डिलीवरी के 6 महीने बाद तक ली जा सकती है।
  3. पैटरनिटी लीव केवल 2 बच्चों के लिए ही मिलती है। यदि डिफेंस सोल्जर को पहले से दो बच्चे है तो उसे तीसरे बच्चे की डिलीवरी के समय पैटरनिटी लीव नही मिलेगी।

Paternity leave on adoption of child

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यदि कोई सर्विंग डिफेंस पर्सन किसी बच्चे को अडॉप्ट (गोद लेना) करता है तो उसे भी 15 दिन की पेटरनिटी लीव देने का प्रावधान है। बच्चा गोद लेने पर पैटरनिटी लीव के लिए नीचे दी गयी शर्त पूरी करना अनिवार्य है।

  1. डिफेंस सर्विंग पर्सन के पास दो बच्चे से कम चाइल्ड होने चाहिए।
  2. गोद लिए गए बच्चे की उम्र अडॉप्ट के समय एक वर्ष से कम होनी चाहिए।
  3. 15 दिन की Paternity leave अडॉप्ट के समय से 6 महीने के अंदर ले सकते है।
  4. पैटरनिटी लीव के साथ मे एनुअल लीव भी ग्रांट की जा सकती है।

बच्चे के जन्म के समय फौजी के परिवार को उसकी अत्यंत आवश्यकता होती है और ऐसे समय या डिलीवरी के बाद पैटरनिटी लीव देना एक बहुत ही अच्छा कदम है। बच्चे के जन्म के समय फौजी का फैमिली के साथ प्रेजेंट रहना, न केवल खुशी देता है बल्कि उसके परिवार की खुशी को दोगुना कर देता है।
पैटरनिटी लीव से सम्बंधित यह जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट करके अवश्य बताये तथा जानकारी को अन्य डिफेंस पर्सन के साथ अवश्य शेयर करे।

फ़ौजी अड्डा ऐप अब मोबाइल ऐप के रूप में भी उपलब्ध हैं। फ़ौजी अड्डा ऐप में डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके फ़ौजी अड्डा ऐप डाउनलोड करे।

यदि आप डिफ़ेन्स वेलफ़ेयर न्यूज़ टेलीग्राम के ज़रिए प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके फ़ौजी अड्डा टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं।

6 thoughts on “डिफ़ेन्स पर्सन के लिए 15 दिन की पेटरनिटी लीव से स्म्ब्न्धित जरुरी रूल”

  1. Sandeep Parmar

    Aap bhot hee achha kaam kr rhe hai aap k maadyam se bhot defence person ko shee jaankaari milti hai keep it up continuously…..Jai Hind

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda