LTC rules for defence person, कैसे LTC एडवांस क्लेम करे।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को प्रत्येक 2 वर्ष में Leave Travel Concession (LTC) देती है। यह लीव ट्रेवल कन्सेशन आल इंडिया तथा फॉरेन ट्रिप के लिए होता है परन्तु फॉरेन ट्रिप के लिए LTC हायर रैंक के सरकारी अफसर को ही मिलता है। डिफेंस पर्सन को Leave Travel Concession प्रत्येक वर्ष मिलता है। वर्ष में एक बार डयूटी स्टेशन से होम टाउन ओर होम टाउन से ड्यूटी स्टेशन का मिलता है। Alternate year (एक वर्ष छोड़कर) में डयूटी स्टेशन से आल इंडिया में किसी भी leave स्टेशन का LTC ले सकते है। LTC क्लेम करने के लिए LTC Rules का पता होना अत्यंत आवश्यक है। इस पोस्ट में हम बात करेंगे Leave Travel Concession for defence Person के रूल के बारे में।

(Leave Travel Concession) LTC rules for defence

  1. प्रत्येक वर्ष डयूटी स्टेशन से होम टाउन का फ्री रेलवे वारंट मिलता है जिसमे जवान AC III कोच में सफर कर सकते है।
  2. फ्री रेलवे वारंट annual leave तथा casual leave दोनो में से किसी मे भी लिया जा सकता है।
  3. Alternate year, डयूटी स्टेशन से आल इंडिया लीव स्टेशन का LTC (Leave Travel Concession) क्लेम कर सकते है।
  4. जिस वर्ष All india LTC claim करे उस वर्ष डिफेंस पर्सन को ड्यूटी स्टेशन से होम टाउन का फ्री रेलवे वारंट नही मिलता है।
  5. LTC JCO/OR अपने लिए तथा अपने डिपेंडेंट्स के लिए क्लेम कर सकते है।
  6. डिफेंस पर्सन 90% तक entitle LTC का एडवांस में क्लेम कर सकते है जिससे वो अपनी ट्रवेललिंग टिकट बुक कर सके।
  7. एडवांस LTC क्लेम करने के पश्चात यात्रा समाप्त करने के एक महीने के अंदर एडजस्टमेंट LTC भेजना होता है।
  8. LTC क्लेम करके डिफेंस पर्सन एयर टिकट भी बुक कर सकते है परन्तु उन्हें राजधानी, दूरोंटो, शताब्दी ट्रेन की AC III टिकट का पैसा क्लेम में मिलता है।
  9. यदि डिफेंस पर्सन आल इंडिया LTC में अंडमान निकोबार जैसी जगह पर घूमने जाते है जहां ट्रैन सुविधा नही है उन्हें एयर इंडिया से टिकट बुक करनी होती है तथा उन्हें एयर टिकट का पैसा क्लेम होता है।
  10. LTC for defence person को क्लेम करने के लिए डिफेंस पर्सन का उस समय लीव पर होना अनिवार्य है।
  11. All india LTC क्लेम करने के लिए सोल्जर की कम से कम 1 वर्ष सर्विस होनी चाहिए।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

LTC rules से सम्बंधित महत्वपूर्ण पॉइंट हमने पढे। LTC क्लेम करके समय इन LTC rules को अवश्य फॉलो करें। अब बात करते है LTC advance में क्लेम करने के तरीके के बारे में।

Procedure to Claim LTC for Defence Person

डयूटी स्टेशन से होम टाउन के लिए LTC (Leave travel Concession) बहुत ही आसान है। सबसे पहले डिफेंस पर्सन को अपनी छुट्टी सैंक्शन करानी होती है तथा उसके पश्चात उसे रेलवे वारंट एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अपने आफिस में सबमिट करना होता है तथा उसके पश्चात होम टाउन स्टेशन की वेरिफिकेशन के पश्चात उसे रेलवे वारंट डयूटी स्टेशन से होम टाउन स्टेशन तथा वापसी के लिए जारी कर दिया जाता है। रेलवे वारंट का इस्तेमाल करके डिफेंस पर्सन ट्रैन टिकट बुक कर सकते है।

यह भी पढे

आर्मी हॉलिडे होम्स की पूरी लिस्ट तथा कैसे ऑनलाइन बुक करें

वर्ष 2018 से डिफेंस की लगभग सभी यूनिट में e ticketing प्रणाली शुरू हो चुकी है जिसके चलते डिफेंस पर्सन को रेलवे वारंट नही जारी किया जाता है उसे सीधे डयूटी स्टेशन से होम टाउन स्टेशन की रेलवे टिकट बुक करके दी जाती है। E ticketing शुरू होने से अब डिफेंस पर्सन को रेलवे टिकट काउंटर के चक्कर नही काटने पड़ते है। यदि e ticket में रिजर्व्ड सीट की बजाय वेटिंग टिकट मिलती है तो JCO/OR को जरूर रेलवे स्टेशन जाकर टिकट निकालनी होती है।

All India LTC for Defence person

  1. आल इंडिया LTC क्लेम करते समय डिफेंस पर्सन को उस वर्ष का फ्री रेलवे टिकट (डयूटी स्टेशन से होमटाउन तथा वापिस) नही मिलता है।
  2. All India LTC (Leave travel concession) सेल्फ, वाइफ, बच्चे, डिपेंडेंट माता-पिता तथा डिपेंडेंट भाई बहन के लिए क्लेम किया जा सकता है।
  3. LTC एडवांस क्लेम करने के लिए डिफेंस पर्सन को लीव सैंक्शन करवानी होती है।
  4. उसके पश्चात एप्लीकेशन के द्वारा Advance LTC क्लेम के लिए कमांडिंग अफसर द्वारा अप्रूवल लेनी होती है।
  5. अप्रूवल मिलने के पश्चात एडवांस LTC IAF194 (amended) तैयार किया जाता है जिसमे सभी डिटेल भरनी होती है।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

  • लीव सैंक्शन डिटेल, यात्रा का स्थान, नजदीकी रेलवे स्टेशन, फैमिली मेंबर डिटेल जैसे जेंडर, आयु, रिलेशन, यात्रा की तारीख, इत्यादि सभी डिटेल इसमें फील अप की जाती है।
  • इन सभी डिटेल के अलावा वह वर्ष भी भरना होता है जिसके लिए आप LTC क्लेम कर रहे है।
  • No warrant issue सर्टिफिकेट जो कि कम्पीटेंट अथॉरिटी द्वारा साइन किया हुआ भी इसके साथ भेजना होता है।
  • ये सभी डॉक्यूमेंट, कमांडिंग अफसर द्वारा साइन होने के पश्चात Advance LTC Claim के लिए भेज दिए जाते है।
  • Approximate LTC entitlement का 90% तक ही एडवांस में क्लेम किया जा सकता है।

एडवांस क्लेम होने के पश्चात डिफेंस पर्सन छुट्टी के दौरान तय टूरिस्ट स्पॉट पर परिवार के साथ यात्रा कर सकते है तथा यात्रा के पश्चात उन्हें LTC Adjustment claim भेजना होता है। LTC क्लेम में LTC के अमाउंट का कम या ज्यादा होने पर वह एडजस्ट हो जाता है।

Also read

How to book defence quota flight ticket?

Leave travel concession LTC for defence person

LTC Adjustment Claim procedure

  1. LTC adjustment claim यात्रा खत्म होने के बाद निर्धारित समय के अंदर भेज देने चाहिए जो कि 1 महीना होता है।
  2. LTC एडजस्टमेंट क्लेम के लिए यात्रा के दौरान लिए गए ट्रैन टिकट या एयर टिकट सम्भाल कर रखना चाहिए क्योंकि ओरिजिनल ट्रेवल टिकट दूसरे डाक्यूमेंट्स के साथ भेजने होते है
  3. अपनी कार या हायर की हुई कार से की गई यात्रा का LTC क्लेम नही होता है इसलोये हमेशा LTC क्लेम के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करे।
  4. डाक्यूमेंट्स में LTC के लिए ली गयी छुट्टी का पार्ट 2 आर्डर, ऑनवर्ड तथा रिटर्न journey की तारीख, journey का स्थान, नजदीकी रेलवे स्टेशन, यात्रा में मेंबर की संख्या, नाम, रिलेशन, जेंडर, उम्र, होम टाउन इत्यादि डिटेल्स भरनी होती है।
  5. यदि LTC पैरेंट, माइनर ब्रदर तथा सिस्टर के लिए भी क्लेम करनी है तो डिपेंडेंट्स सर्टिफिकेट भी सबमिट करना होता है।
  6. जिन फैमिली मेंबर के लिए LTC क्लेम की जा रही है उनका डिफेंस पर्सन के रिकॉर्ड में डिटेल्स दर्ज होनी चाहिए।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

  • लीव सर्टिफिकेट, ओरिजिनल टिकट्स, CO द्वारा साइन किया हुआ टिकट purchasing परमिशन सर्टिफिकेट, non issue of railway warrant certificate इत्यादि भी LTC एडजस्टमेंट क्लेम के साथ फारवर्ड करने होते है।
  • इन सभी डिटेल के साथ LTC एडजस्टमेंट क्लेम भेजना होता है तथा उसमें पश्चात एडवांस LTC क्लेम एडजस्ट हो जाता है।

यह भी पढ़े

सभी ट्रैन में MCO कोटा लिस्ट की पूरी जानकारी, MCO फोन नंबर के साथ
दोस्तो यह जानकारी थी LTC claim for defence person। ऊपर बताये गए LTC rules तथा प्रोसीजर को फॉलो करके आप LTC क्लेम कर सकते है। यदि आप इस प्रकार की अन्य डिफेंस न्यूज़ ईमेल के द्वारा प्राप्त करना चाहते है तो अपना ईमेल एड्रेस नीचे कॉलम में डालकर सब्सक्राइब का बटन अवश्य दबाए।

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to subscribe to this blog and receive notifications of new posts by email.

यदि आपको ( Leave Travel Concession) LTC Rules या प्रोसीजर से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प ग्रुप में अवश्य शेयर करे।

SOURCE – JCO & PBOR HANDBOOK

3 thoughts on “LTC rules for defence person, कैसे LTC एडवांस क्लेम करे।”

  1. Shailendra Kodape

    Sir ltc advance milneme der ho rahi hai to hum apne paise se tickets booking karke sakte hai ky..badme advance aanepr koi problem hogai ky..

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda