प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस कैसे प्राप्त करे?




बिज़नेस ग्रोथ के साथ छोटे छोटे बिजनेस की जरूरतें भी चेंज हो रही है। आजकल रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल्स, क्लीनिक, स्कूल्स, कंपनी, फैक्टरी, मल्टीप्लेक्स, मॉल्स, रेजिडेंस इत्यादि पर सिक्योरिटी गार्ड मिलना साधारण बात है। सिक्योरिटी गार्ड की डिमांड समय के साथ साथ बहुत तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि सिक्योरिटी एजेंसी एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस भी बन गया है। इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कम तथा प्रॉफिट इन्वेस्टमेंट की तुलना में अधिक होता है। Ex servicemen के लिए यह बहुत ही परफेक्ट बिजनेस है क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी के बारे में सबसे अधिक एक्सपीरियंस होता है। इस पोस्ट में बात करेंगे कि कैसे भारत मे प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी शुरू की जा सकती है।

How to start Private Security Agency

Register security firm

सिक्योरिटी एजेंसी शुरू करने के लिए सबसे पहले फर्म का रजिस्टर करना आवश्यक है। सिक्योरिटी एजेंसी फर्म रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले अपनी कंपनी का नाम रखे तथा उस नाम से अपनी फर्म रजिस्टर करें।

फर्म/कंपनी 3 प्रकार से रजिस्टर की जा सकती है।

  1. Proprietorship
  2. Partnership
  3. Private limited

यदी आप सिक्योरिटी एजेंसी के अकेले ओनर बनना चाहते है तो Proprietorship के तहत फर्म रजिस्टर करें। इंसमे डॉक्यूमेंटेशन भी सबसे कम होता है तथा प्रति वर्ष होने वाली कागज कार्यवाही पार्टनरशिप तथा प्राइवेट लिमिटेड की तुलना में बहुत कम है।

यदि सिक्योरिटी एजेंसी को पार्टनरशिप में खोलना चाहते है तो किसी दोस्त, पत्नी, रिलेटिव के साथ पार्टनरशिप में फर्म का रजिस्टर करें। पार्टनरशिप में डॉक्यूमेंटेशन proprietorship की तुलना में अधिक होता है।

यदि सिक्योरिटी एजेंसी बड़े स्तर पर खोलना चाहते है तो प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर फर्म रजिस्टर करें। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्राइवेट लिमिटेड फर्म रजिस्टर करने में तथा प्रति वर्ष डॉक्यूमेंटेशन बहुत अधिक होता है। इसलिए आपसे सुझाव यही रहेगा कि आरम्भ में सिक्योरिटी एजेंसी Proprietorship या पार्टनरशिप में ही रजिस्टर करें। कंपनी रजिस्टर करने के लिए किसी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की मदद ले सकते है।




फर्म रजिस्टर करने के पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जा सकती है। इसके पश्चात अगला स्टेप होता है सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन का।

GST registration

सिक्योरिटी एजेंसी अपने कस्टमर को सर्विस प्रदान करती है इसलिए वो सर्विस टैक्स के दायरे में आती है। सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए GST रेजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। फर्म रजिस्टर होने के पश्चात चार्टेड अकाउंटेंट की सहायता से GST रेजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते है।

ESI (Employee State Insurance) Registration

यदि सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड या वर्कर की संख्या 10 से अधिक है तो कंपनी को ESI के लिए रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ESI एक insurance स्कीम होती है जो कि एम्प्लोयी को insurance की सुविधा प्रदान करती है। सिक्योरिटी एजेंसी खोलरे समय ESI के लिए जरूर रजिस्टर करना चाहिए क्योंकि कुछ समय के पश्चात ही वर्कर की संख्या बढ़कर 10 से अधिक हो जाती है। इसलिए प्रारम्भ में ही ESI के लिए रजिस्टर करले। इसके अतिरिक्त लेबर कोर्ट में रजिस्ट्रेशन करवा दें।

PF (Providient Fund) Registration

जब भी किसी कंपनी में एम्प्लोयी की संख्या 20 से अधिक हो जाती है तो उस कंपनी को प्रोविडेंट फण्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हो जाता है। सिक्योरिटी एजेंसी खोलते समय ही ओनर को PF रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए।

Security Agency खोलते समय मुख्य रूप से ऊपर दिए गए रेजिस्ट्रेशन (फर्म रेजिस्ट्रेशन, GST रेजिस्ट्रेशन, ESI रेजिस्ट्रेशन तथा PF रेजिस्ट्रेशन) करवाने जरूरी होते है। इसके पश्चात ही सिक्योरिटी लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी

Eligibility for Security Agency License





सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस Private Security Agency Regulation Act 2005 के तहत जारी किया जाता है जिसे PSARA भी कहते है। इस एक्ट में private security guard agency से सम्बंधित सभी हिदायते दी गयी है। PSARA लाइसेंस के बगैर प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी नही चलाई जा सकती है। इसलिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस होना अनिवार्य है। PSARA लाइसेंस के लिए एलिजिबिलिटी इस प्रकार है।

  1. PSARA एप्लिकेंट एक इंडियन रेजिडेंट होना चाहिए जिसकी फाइनेंसियल कंडीशन ठीक हो तथा किसी भी अपराध में दोषी न हो। इसके लिए लोकल पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है तथा एप्लिकेंट को ITR (Income Tax Return) की फोटोकॉपी भी जमा करनी होती है।
  2. एप्लिकेंट को स्टेट कंट्रोलिंग अथॉरिटी द्वारा एप्रूव्ड security guard training institute के साथ MOU साइन करना होता है जो कि ये सुनिश्चित करता है कि सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग, ट्रेनिंग इंस्टीटूट में PSARA एक्ट के तहत कराई जाएगी। Ex servicemen के लिए इस ट्रेनिंग में विशेष छूट रहती है।

Documents required for Security agency license

  1. इनकारपोरेशन सर्टिफिकेट (proprietorship, partnership, private limited)
  2. ट्रेनिंग इंस्टीटूट के साथ MOU
  3. रजिस्टर्ड आफिस का प्रूफ (रेंट एग्रीमेंट)
  4. डाक्यूमेंट्स ऑफ़ सिक्योरिटी गार्ड्स
  5. एप्लिकेंट के दो फोटोग्राफ
  6. डायरेक्टर का आइडेंटिटी कार्ड तथा एड्रेस प्रूफ
  7. ITR कॉपी
  8. एप्लिकेंट के PAN कार्ड की कॉपी
  9. GST रेजिस्ट्रेशन
  10. ESI रेजिस्ट्रेशन
  11. PF रेजिस्ट्रेशन
  12. एप्लिकेंट एजुकेशन क्वालिफिकेशन
  13. फर्म का लोगो तथा बैज
  14. आर्म्स लाइसेंस डिटेल्स
  15. सिक्योरिटी एजेंसी का यूनिफार्म पैटर्न (यूनिफार्म में सिक्योरिटी गार्ड्स के फोटो)
  16. पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट

Procedure for  Private Security Agency License

  1. PSARA (Private Security Agency Regulation Act) license के लिए सबसे पहले महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स जैसे कंपनी रजिस्ट्रेशन, GST रेजिस्ट्रेशन, ESI, PF रेजिस्ट्रेशन, डायरेक्टर का PAN कार्ड तथा ITR कॉपी जैसे डाक्यूमेंट्स तैयार करे।
  2. सिक्योरिटी गार्ड तथा सुपरवाइजर की ट्रेनिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग इंस्टीटूट के साथ MOU(Memorandum Of Understanding) साइन करे।
  3. पुलिस वेरिफिकेशन के लिए Form -I में एक एप्लीकेशन सबमिट करें ताकि एप्लिकेंट की पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन हो सके।



  4. PSARA लाइसेंस के लिए आवश्यक फॉर्म तथा ऊपर बताये गए सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के साथ स्टेट कंट्रोलिंग अथॉरिटी को सबमिट करें। इसके पश्चात कंट्रोलिंग अथॉरिटी सभी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करती है तथा पुलिस द्वारा NOC (No Objection Certificate) मिलने के पश्चात ही PSARA लाइसेंस जारी करती है या डाक्यूमेंट्स में त्रुटि होने से रिजेक्ट कर सकती है।
  5. सभी डाक्यूमेंट्स ठीक होने पर पूरे प्रोसेस में 90 दिन तक का समय लगता है।
  6. एक राज्य से PSARA लाइसेंस मिलने से केवल उसी राज्य में सिक्योरिटी एजेंसी ऑपरेट कर सकती है यदि दूसरे किसी राज्य में भी ऑपरेट करना चाहती है तो एप्लिकेंट को दूसरे राज्य में भी PSARA लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है।
  7. Private security Agency लाइसेंस एक डिस्ट्रिक्ट, 5 डिस्ट्रिक्ट या पूरे स्टेट के लिए अप्लाई किया जा सकता है जिसके लिए फीस अलग अलग होती है।

Private Security Agency License Fee

PSARA लाइसेंस की फीस नीचे टेबल में दी गयी है।

एरियाफीस (रुपये में)
एक डिस्ट्रिक्ट के लिए5000
2 से 5 डिस्ट्रिक्ट के लिए10000
पूरे स्टेट के लिए25000

यह फीस सभी राज्यो में समान है केवल कर्नाटक राज्य में पूरे स्टेट के लिए सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस के लिए 25000 की बजाय 50000 रुपये फीस लगती है।

आपकी जानकारी के लिए बतादे की सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस की वैलिडिटी 5 वर्ष होती है तथा उसके पश्चात लाइसेंस को रिन्यू करना होता है।

इस प्रकार सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस प्राप्त कर Ex servicemen प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी शुरू कर सकते है। सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी से सम्बंधित यदि आपको कोई भी क्वेरी हो तो कमेंट करके अवश्य पूछे।

जानकारी अच्छी लगी हो तो फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प ग्रुप में अवश्य शेयर करे।

155 thoughts on “प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस कैसे प्राप्त करे?”

  1. gautam gedam

    सिक्योरिटी गार्ड तथा सुपरवाइजर की ट्रेनिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग इंस्टीटूट के साथ MOU(Memorandum Of Understanding) साइन करे। i want this format for license in maharashtra plz provide

  2. Bapusaheb Jadhav

    Sir Jai Hind I want to open asecurity agency in maharashtra already i have complete all documents but i cant understant where and how to procedure any assistance please help me Sir

    1. चलाने के लिए आप चला सकते है। उदाहरण के तौर पर बगैर लाइसेंस के भी बहुत लोग व्हीकल चलाते है। परन्तु वह कानूनी रूप से गलत है। भारत मे सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए psara लाइसेंस होना चाहिए

    1. जी नही, सिक्योरिटी गार्ड लाइसेंस कोई भी ले सकता है।

  3. hemant kumar mishra

    सर नमस्कार
    मै एक सिक्योरिटी एजेंसी खोलना चाहता हूँ मैं एक सिविलियन हूँ मतलब मै न तो फौजी हूँ और न ही किसी फोर्स या पुलिस से भी नहीं हूँ क्या मै सिक्योरिटी एजेंसी खोल सकता हूँ प्रोपराइटर शिप में

    1. जी आप बिलकुल खोल सकते है। PSARA लाइसेंस के लिए फौजी होना अनिवार्य नही है।

    2. संजय सिंह

      सर मुझे सिक्योरिटी प्राइवेट सिक्योरिटी लाइसेंस प्राप्त करना है कैसे होगा

  4. Hemant kadam

    सर मेरे फादर Ex. Service man हैं तो मुझे सिक्योरिटी एजेन्सी का laicence निकालना हैं तो ओ कैसे निकाले प्लिज सर हैल्प किजिये

  5. Girdhari Lal jaiswal

    Kya Security Agency lene ke liye Malik ko Forge share retirement hona avashyak hai

    1. जी नही, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी स्टार्ट करने के लिए डिफेंस फ़ोर्स से रिटायर होना अनिवार्य नही है।

    1. PSARA के लिए सभी योग्यता इस पोस्ट में दी गयी है कृपा करके पोस्ट को ध्यान से पढ़े।

  6. Cricket Guru

    Hii sir muze hr cooking home maid ka licence lena hai iske liya kiya karana hoga

  7. Sir kya army ka offcers le skta h agensi ya sepahi bhi le skta h and kya htiyar jruri h kya

    1. प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के लिए आर्मी बैकग्राउंड अनिवार्य नही है। एक सिविलियन भी PSARA के लिए अप्लाई कर सकता है यदि वह सभी योग्यता पूरी करता है ।

    1. PSARA license के लिए इनकम की कोई सीमा नही है। यदि आप सभी टर्म्स कंडीशन पूरा करते है तो बिल्कुल PSARA के लिए अप्लाई कर सकते है।

      1. संजय सिंह

        सर मुझे लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करना होगा क्या-क्या डॉक्यूमेंट रहेगा महाराष्ट्र के लिए

  8. Dushyant jha

    kya mai security company ko aage continue kr sakta hu agar jiske name pr licence tha or unki unconditional deat ho jaye , ya kya vo ye business apne forther genration ko hand over kr sakta h ky Vo isse continue kr sakenge unki. Life time k liye ??

  9. Sir mere father k name se security licence hii jo ki 08/11/2006 ka bana huaa hii tab se na koyi rinual huaa hiii ab use start karne ka prosis kiya hoga sir

  10. ललन कुमार

    सर मै सिक्योरिटी एजेंसी खोलना चाहता हु।
    कृपया उचीत सलाह दे।

  11. Lovish Tomar

    मे सेना मे कार्यरत हूँ क्या मे अपनी सिक्योरिटी कंपनी चला सकता हुं

  12. Mai Delhi Mai security agency Lene hai pls licences kaha Banta hai pls address batay

  13. Narendra Singh

    Sir pasara ke liye kaha apply Kiya Jaye
    Mera Matlab hai kis office Mai or uttar pradesh Mai MOU me liye Kon se institute hai ।

  14. Shailendra Singh Chauhan

    Ahmedabad me SECURITY licence Lene ke liye kya kya documents chahiye, kya kya liberty hai.
    Meri Madhya pradesh me mm tiger security and labour supply Naam se SECURITY agency hai. Proprietor ship ka registration ,PF, E.S.I. GST . registration mere paas hai,

    1. PSARA लाइसेंस फीस स्टेट पर निर्भर करती है। परन्तु यह एक या दो स्टेट को छोड़कर समान है। PSARA लाइसेंस में एक डिस्ट्रिक्ट के लिए 5000 रुपये, 2 से 5 डिस्ट्रिक्ट के लिए 10000 रुपये तथा पूरे राज्य के लिए बनाने के लिए 25000 रुपये लगते है।

    1. आर्मी सिक्योरिटी गार्ड लाइसेंस प्रोवाइड नही करती है।

    1. प्रोसेस ऊपर दिया गया है। आपको किस बारे में डाउट है प्लीज वह पूछिये। आपको सिक्योरिटी एजेंसी की जानकारी दी जाएगी।

  15. कया आम आदमी भी कर सकता है या ओनली रिटायर

    1. प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस के लिए आर्मी बैकग्राउंड होना अनिवार्य नही है। इस पोस्ट में PSARA license के लिए योग्यता दी गयी है।

  16. Ratnesh Gautam

    I am serving soldier of the Indian Army
    I wont to register own security agency during service period,
    PL tell me about …. can I do…..

  17. Sir Mai I.t.i pass-out & BA graduation 2nd year m hu , mujhe Security Agency kholker business karna Hai & mere dad Headword book Selling Publication ke employ hai
    Mujhe Security gard ka licence mil Sakta hai
    Aur kitna Rupees lagega Licence Lene k liye aur kya karna hoga mujhe
    Plzzz Sirrr Reply me
    Thankyou so much

  18. DASHRATH KACHRU GHUGE

    Sir kitane license nikalne padenge aur kha kha registration kravane padenge inki ek list banakar send kro na

  19. Gaurav AGNIHOTRI

    सर् जी ex serviceman होने से कुछ फायदा है,और गार्ड और आर्म्ड लाइसेंस जरूरी है होना,और mou वाली agency की लिस्ट कहा से मिलेगी।

    1. आर्म्ड लाइसेंस होना कोई जरूरी नही, एक्स सर्विसमैन होने से कुछ खास फायदा नही है

  20. Vikas Raghav

    Sir me agra me rehta hu…. Local normal person……BBA kar rakha h….. private security agency me mene security me field supervisor ka kaam kar rakha h…..me apni agra me private security agency kholna chata hu……please btaye ki agra me kha jake license milega….. please suggest me or contact me 9761411744…9719778044…[email protected]

  21. Prashant Kumar

    सर में secuirty ऐजेंसी लेना चाहता हु plz help me call me 7668062304

  22. Yogesh Kumar

    Kya Gujarat main online kar skate hai ? Kaise plz send me online link please.

  23. Abhishek Rai

    Sir ITR Nahi hai mara pass.
    Aur Mujha license chiya sekurty gard company Ka.
    Kiya agala Mahina sa online licence banaga

  24. सर नमस्कार मैं एक सिक्योरिटी एजेंसी खोलना चाहता हूं प्रोपराइटरशिप सर हेल्प करें

  25. सर नमस्कार मैं एक सिक्योरिटी एजेंसी खोलना चाहता हूं प्रोपराइटरशिप सर हेल्प करें

  26. कुणाल सारस्वत

    धन्यवाद सर जी, मैं भी अपनी सेक्युरिटी कंपनी खोलना चाहता हूँ। मुझे मार्ग दिखाए 9657339143

  27. अगर ये सब काम हो गया है तो आगे काम कैसे मिलेगा मतलब किस तरह से आगे काम करना है

  28. Raghvendra bhushan

    Sir please
    Mai defence me nhi hu to Kya Mai security agency Chala sakta hu.

  29. Shailesh Raol

    Sir. Mene aapki post padhi me abhi security supervisor me job kr ta hu. aur strt up Krna chhta hu. Muje ahemdabad ke lie koi contact numbers milega jaha se help mil sake . Process ke lie

  30. गोपाल मिश्र

    नमस्कार सर। आपने विधिवत् सारी जानकारी उपलब्ध कराई है आशा है लोग लाभान्वित होंगे।सादर धन्यवाद।

  31. में ex armi men नहीं हूं क्या में खोल सकता हु

  32. Vishal pandey

    Hi sir
    Agar mere ko license mil gya lekin humko kaise ye pta chalega ki kis company ko security chahiye

  33. Vishal pandey

    Hi sir
    Agar hum ko license mil gya to hum ko ye kaise pta chale ga ki kis company ko Security chahiye

  34. सिक्युरिटी गार्डएजन्सी खोलने के लिये खुद के पास अर्म हत्यार रहेना जरूरी है क्या

  35. Dinesh chandra

    Security agency kholane ke liye farm ya kmpany bnane ke liye nimavli ki jankari chiya

  36. नई सिक्योरिटी एजेंसी मैं पसारा के लिए क्या ईएसआई पीएफ कीआवश्यकता है क्योंकि नई सिक्योरिटी एजेंसी में तो पसारा के बिना गार्ड नहीं लगाया जा सकता है तो फिर ईएसआई पीएफ किसका कराएं

  37. sir ji, I m retirement from army ,i wants to open security agency in partnership what is the procedure and how much expenditure for all formality,pls tell .open in Haryana

  38. Kalyan sharma

    क्या नॉर्मल व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड का लाइसेंस नहीं बना सकते उसे x-men होना जरूरी है

  39. vivek pandey

    नई सिक्योरिटी एजेंसी मैं पसारा के लिए क्या ईएसआई पीएफ कीआवश्यकता है क्योंकि नई सिक्योरिटी एजेंसी में तो पसारा के बिना गार्ड नहीं लगाया जा सकता है तो फिर ईएसआई पीएफ किसका कराएं

  40. प्रहलाद सिंह शक्तावत

    Ahmedabad me psara ki office kaha he

  41. KIYA ME 12TH PASS STUDENT HOO AGE 19NHAI ME YE BUISNESS OPEN KAR SAKTA HO APNE NAME PAR

  42. Rajeev kumar जायसवाल

    Mou ka registroin कहा से होता हैं

  43. moniya moniya

    HELLO SIR
    I AM MONIYA FROM PIC CERTIFICATION PVT LTD. BHOPAL IF YOU ARE INTERESTED FOR DOCUMENTATION OF YOUR SECURITY AGENCY SO PLEASE CONTACT ON THIS NO. 6263032984.

  44. Manojkumar Revan Surwase

    नमस्कार सर , मैं आर्मी रिटायर हूँ, ओर मे बैंक में सेकूरेटी गार्ड पद पर सेवारत हूँ। ओर मैं private security agency खोलना चाहता हूँ, सर जी कया मुझे private security agency का license मिलेगा कया ? और मुझे जलसे जल जवाब दे।?

  45. Please mujhe ye bataiye ki kya Havildar rank wale retired ye security agency shuru kar sakte h kya?
    Konsi rank wale ex army personal eligible hote h security agency shuru karne k liye.

  46. मै भी खोलना चाहते है उत्तर प्रदेश के 4 पांच जिलों के लिए क्या क्या कागज लगेंगे और किससे सम्पर्क करे और कौन से ऑफिस से लाइसीन्स जारी होगा कितना खर्चा सारे कागज बनवाने मे आएगा

  47. सर मेरे पिताजी एक भूतपुर्व सैनिक है और इन्होंने 10 वर्ष नॉकरी की है और मेरे पिताजी को पेंशन नही मिलती है इस कंडीशन में में सुरक्षा गार्ड की फर्म बनवा सकता क्या

  48. Nishant Singh

    सर मै Shreya security service नाम से कंपनी चालु किया है
    मेरे पास GST है कंपनी का पेन कार्ड है गुमासता लाईसेन्स है
    सर मुझे पसारा लाईसेन्स लेना है कहा से बने गा

  49. dhirajdharodgmailcom

    Hello Rajeev Kumar ,
    We are working for resettlement of Ex Servicemen Pan India. We provide Total Consulting to Start Private Security Agency Any where in INDIA. Please contact us Whats up : 93242 88767 Mr Dhriaj Dharod. Our is approved training Institute for Private Security Guard. We are authorized to Issue Training MOU which is mandatory to start any Security Agency. We are based at Mumbai – Thane. Working all over India. – Royal Institute of Fire & Safety

  50. dhirajdharodgmailcom

    hello ,
    We are working for resettlement of Ex Servicemen Pan India. We provide Total Consulting to Start Private Security Agency Any where in INDIA. Please contact us Whats up : 93242 88767 Mr Dhriaj Dharod. Our is approved training Institute for Private Security Guard. We are authorized to Issue Training MOU which is mandatory to start any Security Agency. We are based at Mumbai – Thane. Working all over India. – Royal Institute of Fire & Safety

  51. jitendra yadav

    sir mere pass compni hai but sir trening cartifecate nhi kha se milega plz help me 9718865556 or sara ducments hai hamare pass pasara kase apply kare plz help me

  52. Ram Naresh Yadav Yadav

    Sir ,
    I.am from.Etawah Uttar Pradesh and wanted to open a security Agency..kindly inform me where I have to contact for necessary action.

    My phone number 9917138224

  53. Jagdish Prasad Sharma

    श्रीमान मेंएकपैरामिलीट्री से पेंन्सनर हूॅ क्या मुझे सिकोटी चलाने का लाइसेंस हासिल होसकता है कृपया बताने का कष्ट करे जी धन्यवाद

    1. Pasrara licence ka online form bharne or fees 25000 online bharne ke baad ricipt Milne ke baad or bhi kahi documents jma karne padta he kya on ground please btaaye sir

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda