CSD canteen car loan लेने का प्रोसीजर तथा इंटरेस्ट रेट की जानकारी।




CSD Canteen से कार या फोर व्हीलर खरीदना मार्किट के मुकाबले काफी सस्ता होता है। 6 से 8 लाख रुपये तक की कार खरीदने पर आसानी से एक लाख रुपये की बचत हो जाती है। इसलिए हर डिफेंस पर्सन CSD कैंटीन से कार खरीदना चाहता है। CSD Canteen में लगभग सभी कार उपलब्ध भी रहती है। जब भी कोई नई कार लांच होती है उसके 4 से 5 महीने के अंदर ही वह CSD canteen में उपलब्ध हो जाती है। CSD कैंटीन से कार खरीदते समय CSD depot को पूरा कार अमाउंट पे करना होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दु कि CSD कैंटीन से कार खरीदते समय भी car loan लिया जा सकता है। इस पोस्ट में बात करेंगे कि CSD canteen car loan कैसे ले।

जैसा कि हम जानते है कि CSD canteen car buy procedure मार्च 2019 से बदल चुका है तथा अब कार खरीदने के लिए CSD depto जाने की आवश्यकता नही पड़ती है। अपनी नजदीकी कैंटीन में सभी जरूरी कागज जमा करके CSD Canteen से कार खरीदी जा सकती है। CSD कैंटीन से कार खरीदते समय अधिकतर लोग कार फाइनेंस करवाना पसंद करते है ताकि डिफेंस पर्सन सैलरी से कार की EMI कटती रहे।

अब बात करते है csd car loan लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में।

Documents required for CSD car loan

  1. लेटेस्ट सैलरी स्लिप (3 महीने की)
  2. Form 16
  3. सर्विंग सर्टिफिकेट
  4. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  5. एड्रेस प्रूफ तथा आइडेंटिटी प्रूफ
  6. आधार कार्ड फोटोकॉपी

Procedure for car loan

CSD Canteen से कार खरीदते समय कार लोन लेने का तरीका सभी बैंक में लगभग समान है। सभी बैंक अधिकतम 5 वर्ष से 7 वर्ष तक अवधि के लिए कार लोन देते है। CSD कैंटीन से कार खरीदते वक्त सबसे पहले कार मॉडल फाइनल करे तथा उसकी CSD कॉस्ट पता करले। इसके पश्चात 80% तक की कार कॉस्ट का आप कार लोन ले सकते है।

CSD Canteen car loan procedure

कुछ बैंक 100% कार लोन भी देते है। कार मॉडल फाइनल करने के पश्चात आप इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन या बैंक की ब्रांच में जाकर कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

कार लोन कार के ऑन रोड प्राइस पर भी लिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Ex showroom CSD car price वह होता है जो CSD डिपो को कार खरीदते समय पे किया जाता है। इसके पश्चात कार के रजिस्ट्रेशन, इंसोरेन्स तथा एक्सेसरीज पर भी खर्च होता है। Ex showroom प्राइस तथा कार रजिस्ट्रेशन, इंसोरेन्स के सब खर्च को मिलाकर जो प्राइस बनता है उसे ऑन रोड प्राइस कहते है।

Ex showroom प्राइस CSD Canteen में पे करने के पश्चात भी लगभग 80000 से 100000 रुपये तक खर्च हो जाता है जो कि कार के Ex शोरूम प्राइस पर डिपेंड करता है।

इस प्रकार आप CSD कैंटीन से कार के ऑन रोड प्राइस का 80% से 100% कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। सभी डाक्यूमेंट्स जमा करने के पश्चात बैंक जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी करता है। 2 से 3 वर्किंग डेज में बैंक एप्लिकेंट के एकाउंट में लोन अमाउंट क्रेडिट कर देता है।




बैंक एकाउंट में लोन अमाउंट आने के पश्चात डिफेंस पर्सन CSD डिपो के फेवर में डिमांड ड्राफ्ट बनवा सकते है या csd डिपो के एकाउंट में अपने एकाउंट से पैसे ट्रांसफर करवा सकते है। इसके पश्चात कार लोन अमाउंट, कार लोन की अवधि तथा इंटरेस्ट रेट के आधार पर प्रति महीने EMI बैंक द्वारा ली जाती है।

अब बात करते है CSD Canteen car loan interest rate के बारे में।

CSD Canteen car loan interest rate 2019

कार लोन इंटरेस्ट रेट समय के साथ साथ चेंज होते रहते है। इंटरेस्ट रेट RBI द्वारा जारी की जाने वाली रेपो रेट तथा रिवर्स रेपो रेट पर निर्भर करते है जो RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) द्वारा प्रत्येक 3 महीने में जारी की जाती है। car loan interest rate 8.95% से शुरू होकर 12% तक होता है जो कि लोन लेने वाले के क्रेडिट स्कोर इत्यादि पर भी निर्भर करता है। डिफेंस पर्सन को CSD कैंटीन कार लोन 9.25% से 9.50% तक के इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है।

नीचे फ़ोटो में सभी बैंक के कार लोन इंटरेस्ट रेट की पूरी जानकारी दी गयी है।

CSD canteen car loan interest rate

सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन HDFC बैंक दे रहा है। अन्य प्रमुख बैंक जैसे SBI बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक इत्यादि भी कम इंटरेस्ट रेट पर लोन देते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कार लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस, बिफोर क्लोजिंग फीस इत्यादि भी लगती है। इन सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखकर ही कार लोन लेना चाहिए। SBI bank DSP account होल्डर को कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस चार्ज नही करता है।

यह भी पढे

Hundai venue csd price details & availability

दोस्तो यह थी CSD कैंटीन से कार खरीदते समय लोन लेने का कम्पलीट प्रोसीजर। यह जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट करके अवश्य बताये। फेसबुक और व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अवश्य शेयर करे।

जय हिंद जय भारत

2 thoughts on “CSD canteen car loan लेने का प्रोसीजर तथा इंटरेस्ट रेट की जानकारी।”

कमेंट करे

error: Content is protected !!

Fouji Adda App se MCO quota train ticket, CSD Canteen product price, CSD Canteen Dealers, Military discount coupons, Sainik Guest House & Army Holiday Home, Ex serviceman jobs & Defence welfare news ki complete jankari milti ha. Niche diye gaye button par click karke App install Kare.

Fouji Adda