भारतीय सेना से लगभग 60,000 डिफेंस पर्सन हर वर्ष रिटायर होते है। रिटायर होने वाले डिफेंस पर्सन की आयु 35 वर्ष से 45 वर्ष तक होती है और इस वक्त उन्हें जॉब की अत्यदिक आवश्यकता होती है। डिफेंस पर्सन को रिटायर होने के बाद कोई परेशानी न हो इसलिए भारत सरकार Ex servicemen के लिए काफी वेलफेयर स्कीम चलाती है। इस पोस्ट में हम बात करेंगे Ex servicemen benefits के बारे में जो डिफेंस पर्सन को रिटायर होने के बाद मिलते है।
List of Ex servicemen benefits
ECHS facility
डिफेंस पर्सन जब रिटायर होता है तो उनका तथा डिपेंडेंट का ECHS कार्ड बनाया जाता है। ECHS (Exservicemen Contributory Health Scheme) सुविधा के द्वारा Exservicemen अपना तथा अपने परिवार का ट्रीटमेंट मिलिट्री हॉस्पिटल, ECHS polyclinic तथा ECHS Empanelled hospital में मुफ्त में करा सकते है। इसके लिए उन्हें रिटायर होते समय एक कॉन्ट्रिब्यूशन फीस जमा करनी होती है। ECHS की सुविधा Exservicemen के लिए बहुत बड़ा benefits होता है।
CSD Canteen Benefit
सर्विंग सोल्जर की तरह Ex servicemen भी जीवन भर CSD canteen की सुविधा प्राप्त करते है। CSD कैंटीन से Exservicemen प्रति महीना 8000 रुपये तक कि ग्रोसरी खरीद सकते है। इसके अतिरिक्त 4 बोतल तक लिकर भी प्रति महीना CSD कैंटीन से खरीद सकते है। CSD कैंटीन में घरेलू सामान मार्किट की बजाय काफी सस्ता मिलता है। इसके अलावा CSD canteen से two wheeler तथा कार भी खरीद सकते है परन्तु two wheeler तथा कार खरीदने के लिए कुछ शर्ते होती है जिन्हें पूरा करना अनिवार्य होता है।
Pension
जब भी हम Ex servicemen benefits की बात करते है तो पेंशन का जिक्र होना अत्यंत जरूरी हो जाता है। सरकारी नोकरियो में केवल डिफेंस फ़ोर्स ही एक ऐसी जॉब है जिसमे रिटायर होने के पश्चात पेंशन मिलती है। Ex servicemen पेंशन रैंक तथा सर्विस के ऊपर निर्भर करती है। यदि आप भारतीय सेना से रिटायर होने वाले है तथा अपनी पेंशन को कैलकुलेट करना चाहते है तो आप डिफेंस फ़ोर्स पेंशन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपनी पेंशन पता कर सकते है। Ex servicemen की मृत्यु के पश्चात उसकी पत्नी को फैमिली पेंशन भी मिलती है। इसके अलावा लड़ाई के दौरान अयोग्य ex servicemen को सर्विस पेंशन के साथ डिसेबिलिटी पेंशन भी मिलती है।
Reservation In government job
भारतीय सेना से जब भी कोई जवान रिटायर होता है तो उसकी आयु लगभग 35 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होती है और उस वक्त उसे नॉकरी की अत्यंत आवश्यकता भी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार सेना से रिटायर हुए जवानों को नोकरियो में कुछ प्रतिशत रिजर्वेशन देती है ताकि Ex servicemen बेरोजगार न रहे। Ex servicemen reservation की डिटेल्स नीचे टेबल में दी गयी है।
Govt Department | Group Of Post | Ex-serviceman Quota |
---|---|---|
All Central Govt Jobs | Group C | 10% of total Vacancy |
All Central Govt Jobs | Group D | 20% of total vacancy |
Nationalized Banks | Group C | 14.5% of total vacancy |
Nationalized Banks | Group D | 24.5% of total post |
Paramilitary Forces | Up to the post of Assistant Commandant | 10% of total post |
Central Public Sector Undertaking | Group C | 14.5% of total vacancy |
Central Public Sector Undertaking | Group D | 24.5% of total post |
Ex servicemen Benefits Schemes
केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा Ex servicemen के लिए वेलफेयर स्कीम चलाई जाती है। ऊपर दिए गए Ex servicemen benefits का फायदा तो सभी रिटायर्ड डिफेंस पर्सन उठाते है परन्तु जानकारी के अभाव के कारण वेलफेयर स्कीम का फायदा सभी Ex servicemen नही उठा पाते है। कुछ महत्वपूर्ण Ex servicemen benefits schemes नीचे दी गयी है।
Daughter Marriage Scheme
केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा यह स्कीम हवलदार तथा नेवी ओर एयरफोर्स में समकक्ष रैंक तक ही है जिसमे Ex servicemen को अपनी लड़की की शादी के लिए 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस स्कीम के अन्तरगत ex servicemen केवल दो लड़कियों की शादी के लिए राशी प्राप्त कर सकता है। यह राशि केवल वो exservicemen प्राप्त कर सकते है जिनकी लड़की की शादी 1 अप्रैल 2016 के बाद की गई है। इस स्कीम के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। Daughter Marriage Scheme से सम्बंधित पूरी जानकारी आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते है।
Children Education Allowance
यह स्कीम भी केवल हवलदार, पेट्टी अफसर तथा सर्जेंट रैंक तक के रिटायर्ड डिफेंस पर्सन के लिए है जिसमे ex servicemen अपने दो बच्चों के लिए 1000 रुपये/ महीना/चाइल्ड चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम कर सकते है। रिटायर्ड डिफेंस पर्सन CEA कक्षा 1 से 12 तक ही क्लेम कर सकते है। चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स तथा एप्लीकेशन अकैडमिक सेशन खत्म होने के पश्चात जिला सैनिक बोर्ड के द्वारा केंद्रीय सैनिक बोर्ड में भेजी जाती है। CEA क्लेम करने के लिए जरूरी शर्ते, डाक्यूमेंट्स तथा कम्पलीट प्रोसीजर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे।
Admission into MBBS & BDS
MBBS तथा BDS में प्रत्येक वर्ष लगभग 20 सीट (MBBS में) तथा 1-3 सीट (BDS में) केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा डिफेंस पर्सन की फैमिली तथा वार्डस के लिए आरक्षित रखी जाती है। हालांकि सभी Ex servicemen के बच्चे इन सीटों पर आरक्षण नही ले पाते है क्योंकि यह सीट प्रायोरिटी के आधार पर आवंटित की जाती है। प्रायोरिटी लिस्ट नीचे फ़ोटो में दी गयी है जिसके आधार पर यह सीटे आवंटित की जाती है।
इसके अतिरिक्त 6 IIT में दो दो सीट पर Ex servicemen डिपेंडेंट को फायदा मिलता है। प्रत्येक IIT में दो दो सीट पर मिलिट्री तथा पैरामिलिटरी फ़ोर्स के जवान जो लड़ाई में शहीद हुए है या परमानेंटली डिसेबल्ड है उनके डिपेंडेंट को बेनिफिट मिलता है। इन सीट पर उन्हें अपने चॉइस की स्ट्रीम मिल जाती है परन्तु इसके लिए उन्हें JEE (Joint Entrance Exam) पास करना अनिवार्य है।
Travel concession for Ex servicemen
Ex servicemen benefits में एक महत्वपूर्ण वेलफेयर यह भी है कि रिटायर्ड डिफेंस पर्सन तथा उसके डिपेंडेंट को लगभग सभी प्राइवेट एयर ट्रेवल कंपनियां बेस फेयर में 50% का कन्सेशन देती है। जबकि गैलेंट्री अवार्ड्स विनर सैनिकों को एयर ट्रेवल में 75% की छूट मिलती है। गैलेंट्री अवार्ड विनर डिफेंस पर्सन को इंडियन रेलवे की AC I तथा AC II क्लास में एक सहयात्री के साथ ट्रेवल बिल्कुल फ्री है तथा वॉर विडोज़ के लिए AC II में 75% की छूट मिलती है।
सैनिक गेस्ट हाउस
Ex servicemen के लिए देश के लगभग हर शहर में सैनिक गेस्ट हाउस बनाये गए। रिटायर्ड डिफेंस पर्सन जब भी किसी काम से किसी दूसरे सिटी में जाते है या इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल जाते है तो वह सैनिक गेस्ट हाउस में रूम बुक करके वहां पर रुक सकते है। सैनिक आराम घर मे किराया भी बहुत कम होता है तथा एकोमोडेशन भी काफी अच्छा होता है। सभी सैनिक गेस्ट हाउस की लिस्ट तथा कांटेक्ट नंबर देखने के लिए यहां क्लिक करे।
डिफेंस सैलरी पैकेज Ex servicemen benefits
सर्विंग सोल्जर की तरह exservicemen को भी डिफेंस सैलरी पैकेज एकाउंट के बेनिफिट मिलते है इसलिए सभी रिटायर्ड पेंशनर ने अपना पेंशन एकाउंट DSP एकाउंट में कन्वर्ट नही किया है तो उन्हें अपना एकाउंट शीघ्र ही कन्वर्ट कर लेना चाहिए। Exservicemen को DSP account में एक्सप्रेस लोन, ओवरड्राफ्ट तथा इंसोरेंस की सुविधा नही मिलती है।
Resettlement Benefits
डायरेक्टरेट जनरल आफ रेसेटलेमेंट रिटायर होने वाले डिफेंस पर्सन को सिविल में सेटलमेंट की सुविधा प्रदान करता है। DGR रिटायरमेंट से पहले रेसेटलेमेंट कोर्स करवाता है, सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंस प्राप्त Ex servicemen को रजिस्टर कर सिक्योरिटी गार्ड के कॉन्ट्रैक्ट प्रदान करता है, Ex servicemen को सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों में जॉब आफर करता है, मदर डेरी मिल्क तथा वेज बूथ आबंटन में मदद करता है।
Ex servicemen benefits के लिए भारतीय सरकार द्वारा अनेक आर्गेनाईजेशन स्थापित की गई है जैसे ECHS, केंद्रीय सैनिक बोर्ड, डायरेक्टरेट जनरल आफ रेसेटलेमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ एक्ससर्विसमन वेलफेयर इत्यादि। ये संस्थाएं भूतपूर्व सैनिकों के लिए अनेक वेलफेयर स्कीम चलाती है परन्तु जानकारी के अभाव में Ex servicemen इन benefits का इस्तेमाल नही कर पाते है।
यदि आप Ex servicemen benefits से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस डालकर सब्सक्राइब का बटन अवश्य दबाए ताकि हम ईमेल के द्वारा आपको सभी न्यूज़ भेज सके।
Ex servicemen से सम्बंधित हमने डिस्कशन फोरम शुरू किया है जिसमे आप रजिस्टर कर सकते है तथा Ex servicemen से सम्बंधित कोई भी सवाल पोस्ट कर सकते है तथा दूसरे मेंबर के सवालों का जवाब भी दे सकते है। Ex servicemen forum को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करे।
जय हिंद जय भारत
It is very beneficial for us…Thanks for govind this information because most of the tym we dont know about our beneficial schemes
Welcome Rakesh. If you find it useful, share it with other Ex-serviceman too.
Very very useful information
Thank you Ram Dhyan Sharma
Ser any jobs available for Disability Ex-army person
This information is good. We request you to affiliate all Nawane Training centers (IAF, Army, Navy) with Indian National Defence University (INDU) so all Jawans will get authentic certificate for employment after discharge/ release / relieved from services. Presently only officers training centers are affiliated and it is discrimination with Jawans. Jai Hind.
Every goverment have qualifying marks for eachpost then only u willbe able toget reservation.and how esm can competet with yong boys ssme is happening in
up
This information is good. We request you to affiliate all Jawans training centers ( IAF , Army , Navy ) with Indian National Defence University (INDU) , so all Jawan will get authentic certificate for employment after discharge / release / relieved from services . Presently only Indian Armed Forces officers training centers are affiliated and it is discrimination with Jawans by Govt of India. Jai Hind.
Very informative but government and babus at KSB are not honouring the claims sent to them. I have applied for my only daughter’s marriage grant in the month of March 2018 after doing all the procedures and approvals till to date they have not paid the amount .
Pingback: Statewise Exservicemen reservation कोटे की पूरी जानकारी पढे - Fouji Adda
Pingback: हरियाणा में Ex servicemen तथा डिपेंडेंट्स के लिए वेलफेयर स्कीम - Fouji Adda
Sir
House tax ke bare me jankar pl
Pingback: Defence pension info, पेंशन के प्रकार तथा लेटेस्ट न्यूज़ - Fouji Adda
Pingback: Gratuity Calculator तथा Gratuity formula से ग्रेच्यूटी राशि पता करें - Fouji Adda
SIR CHHATTISGARH STATE GOVERNMENT JOB’S ME EX SERVICE MEN KA QUOTA KITNA HAI.
PLEASE